सूचनाएं: आवाज़ और वाइब्रेशन बंद करना

वाइब्रेशन और आवाज़ों को बंद करने पर, YouTube ऐप्लिकेशन से मिलने वाली सूचनाएं हर दिन एक तय समय के दौरान आपके फ़ोन पर बिना आवाज़ के भेजी जातीं हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक सभी आवाज़ें और वाइब्रेशन बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि, आप यह समय सीमा अपनी पसंद के मुताबिक सेट कर सकते हैं. यह सुविधा, मोबाइल फ़ोन पर YouTube ऐप्लिकेशन के 13.16+ वर्शन पर उपलब्ध है. 

सूचनाओं की आवाज़ और वाइब्रेशन की सुविधा को चालू/बंद करने और उसे पसंद के मुताबिक बनाने के लिए: 
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें. 
  2. सेटिंग  पर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें. 
  4. आवाज़ और वाइब्रेशन बंद करें को चालू या बंद करें.
  5. आवाज़ और वाइब्रेशन बंद करें पर टैप करके, अपनी पसंद के हिसाब से शुरू और बंद होने का समय चुनें. 
ध्यान दें: आवाज़ और वाइब्रेशन की सुविधा बंद होने पर भी आपको YouTube से सभी सूचनाएं मिलेंगी. डिफ़ॉल्ट रूप से, वीडियो अपलोड होने की सभी सूचनाएं बिना आवाज़ के भेजी जाती हैं. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1268754752953946720
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false