सूचनाएं: आवाज़ और वाइब्रेशन की सुविधा बंद करना

आपके पास आवाज़ और वाइब्रेशन की सुविधा बंद करने का विकल्प है. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि YouTube ऐप्लिकेशन से मिलने वाली सूचनाएं, हर दिन एक तय समयावधि में बिना किसी आवाज़ के आपके फ़ोन पर भेजी जाएं.

डिफ़ॉल्ट रूप से, रात 10 बजे से सुबह 8 बजे के बीच सभी आवाज़ें और वाइब्रेशन बंद रहते हैं. हालांकि, इस समय को अपनी पसंद के मुताबिक सेट किया जा सकता है. यह सुविधा, मोबाइल फ़ोन पर YouTube ऐप्लिकेशन के 13.16 या उसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है.

यह सुविधा सिर्फ़ मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध है. टैबलेट पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
सूचनाओं की आवाज़ और वाइब्रेशन की सुविधा को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें.
  2. सेटिंग  पर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें.
  4. आवाज़ और वाइब्रेशन बंद करें को चालू या बंद करें.
  5. आवाज़ और वाइब्रेशन बंद करें पर टैप करके, अपनी पसंद के हिसाब से शुरू और बंद होने का समय तय करें.
ध्यान दें: आवाज़ और वाइब्रेशन की सुविधा बंद होने पर भी आपको YouTube से सभी सूचनाएं मिलेंगी. डिफ़ॉल्ट रूप से, वीडियो अपलोड होने की सभी सूचनाएं बिना आवाज़ के भेजी जाती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16298828051990078217
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false