तय समय पर मिलने वाले 'हालिया सूचनाओं के ब्यौरा' के बारे में जानकारी

क्रिएटर को 'हालिया सूचनाओं का ब्यौरा' तय समय पर मिलता है. इस ब्यौरे में ऐसे सभी पुश नोटिफ़िकेशन होते हैं जो आपको YouTube ऐप्लिकेशन से दिन भर में मिलते हैं. अगर आपको बार-बार पुश नोटिफ़िकेशन नहीं चाहिए, तो इस सुविधा को चालू करें. इसके बाद, आपको हालिया सूचनाओं का ब्यौरा दिन में बस एक बार मिलेगा. इसे पाने के लिए अपनी पसंद का समय भी तय किया जा सकता है.

ध्यान दें: तय समय पर मिलने वाले 'हालिया सूचनाओं के ब्यौरे' में सभी पुश नोटिफ़िकेशन शामिल होते हैं. इसमें लाइव स्ट्रीम, अपलोड, और टिप्पणी की सूचनाएं भी शामिल हैं. इस सुविधा को चालू करने से, हो सकता है कि आप लाइव स्ट्रीम खत्म होने से पहले उसे न देख पाएं.

तय समय पर एक साथ मिलने वाले पुश नोटिफ़िकेशन की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से “बंद” पर सेट होती है.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ मोबाइल फ़ोन पर उपलब्ध है. टैबलेट पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. 

तय समय पर एक साथ मिलने वाले सभी पुश नोटिफ़िकेशन पाने की सुविधा चालू करने और अपनी पसंद के हिसाब से नोटिफ़िकेशन पाने के लिए: 

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर टैप करें. 
  2. सेटिंग पर टैप करें. 
  3. सूचनाएं पर टैप करें.
  4. तय समय पर एक साथ मिलने वाले सभी पुश नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
  5. सूचनाएं पाने का समय अपने हिसाब से सेट करने के लिए टैप करें.  

सूचनाएं मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12988997460112928205
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false