थोड़ी देर के लिए वीडियो रोकने के रिमांइडर की सुविधा

थोड़ी देर के लिए वीडियो रोकने के रिमाइंडर की सुविधा की मदद से, आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं. यह आपको वीडियो देखते समय उसे थोड़ी देर के लिए रोकने की याद दिलाएगा. इस रिमाइंडर की मदद से, तय समय पर आपका वीडियो रुक जाएगा. वीडियो दोबारा चलाने के लिए, रिमाइंडर को खारिज करें या वीडियो को फिर से शुरू करें. यह सुविधा मोबाइल डिवाइसों में, YouTube ऐप्लिकेशन के 13.17 के बाद वाले वर्शन पर उपलब्ध है.

ध्यान दें: YouTube पर 13 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए, थोड़ी देर के लिए वीडियो रोकने का रिमाइंडर, डिफ़ॉल्ट रूप से “चालू” पर सेट होता है. इसके अलावा, 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए, रिमाइंडर डिफ़ॉल्ट रूप से “बंद” पर सेट रहता है. इस सेटिंग को कभी भी बदला जा सकता है.
ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने का रिमाइंडर सेट करने का तरीका:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. सामान्य पर टैप करें.
  4. थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने की याद दिलाएं के आगे मौजूद स्विच को चालू या बंद करने के लिए टैप करें.
    • इसे “चालू” करने पर, रिमाइंडर की समयावधि चुनें. इसके बाद, ठीक है पर टैप करें.
सलाह: अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद वीडियो देखे जाने का समय पर टैप करके भी, थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने का रिमाइंडर सेट किया जा सकता है.

रिमाइंडर मिलने पर वीडियो देखना जारी रखने के लिए, खारिज करें पर टैप करें. इसके अलावा, रिमाइंडर की समयावधि में बदलाव करने या रिमाइंडर को बंद या चालू करने के लिए, सेटिंग पर टैप करें. 

ध्यान रखें:

  • ऐप्लिकेशन बंद करने और उससे साइन आउट करने पर, टाइमर रीसेट हो जाएगा. इसके अलावा, डिवाइस बदलने या किसी वीडियो को 30 मिनट से ज़्यादा रोकने पर भी टाइमर रीसेट हो जाएगा.
  • ऑफ़लाइन वीडियो देखते समय या उसे फ़ोन से कास्ट करने पर, टाइमर नहीं चलता.


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10764641763639881834
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false