थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने के रिमांइडर की सुविधा से, रिमाइंडर सेट किया जा सकता है. यह आपको वीडियो देखते समय उसे थोड़ी देर के लिए रोकने की याद दिलाएगा. इस रिमाइंडर की मदद से, तय समय पर आपका वीडियो रुक जाएगा. वीडियो दोबारा चलाने के लिए, रिमाइंडर को खारिज करें या वीडियो को फिर से शुरू करें. यह सुविधा मोबाइल डिवाइसों में, YouTube ऐप्लिकेशन के 13.17 के बाद वाले वर्शन पर उपलब्ध है.
ध्यान दें: YouTube पर 13 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए, थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने का रिमाइंडर, डिफ़ॉल्ट रूप से “चालू” पर सेट होता है. इसके अलावा, 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए, रिमाइंडर डिफ़ॉल्ट रूप से “बंद” पर सेट रहता है. इस सेटिंग को कभी भी बदला जा सकता है.
थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने का रिमाइंडर सेट करने का तरीका:
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
पर टैप करें.
- सेटिंग
पर टैप करें.
- सामान्य पर टैप करें.
- थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने की याद दिलाएं के आगे मौजूद स्विच को चालू
या बंद
करने के लिए टैप करें.
- इसे “चालू” करने पर, रिमाइंडर की समयावधि चुनें. इसके बाद, ठीक है पर टैप करें.
सलाह: अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो 
वीडियो देखे जाने का समय पर टैप करके भी, थोड़ी देर के लिए YouTube से ब्रेक लेने के रिमाइंडर सेट किए जा सकते हैं.
रिमाइंडर मिलने पर वीडियो देखना जारी रखने के लिए, पर टैप करें. रिमाइंडर की समयावधि में बदलाव करने या रिमाइंडर को बंद या चालू करने के लिए, थोड़ी देर के लिए वीडियो रोकने का रिमाइंडर बदलें पर टैप करें.
ध्यान रखें:
- ऐप्लिकेशन बंद करने और उससे साइन आउट करने पर, टाइमर रीसेट हो जाएगा. इसके अलावा, डिवाइस बदलने या किसी वीडियो को 30 मिनट से ज़्यादा रोकने पर भी टाइमर रीसेट हो जाएगा.
- ऑफ़लाइन वीडियो देखते समय या उसे फ़ोन से कास्ट करने पर, टाइमर नहीं चलता.