YouTube वीडियो देखने के लिए यह पक्का कर लें कि आपका ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट हो. साथ ही, आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बेहतर हो:
- Google Chrome, Firefox या Safari का नया वर्शन होना चाहिए
- आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड 500 केबीपीएस से ज़्यादा होनी चाहिए
फ़िल्में और टीवी शो देखने के लिए ज़रूरी शर्तें
YouTube पर फ़िल्में, टीवी शो, और लाइव स्ट्रीम जैसे कुछ प्रीमियम वीडियो देखने के लिए, तेज़ इंटरनेट कनेक्शन और बेहतर प्रोसेसिंग की ज़रूरत होती है. इनकी मदद से स्ट्रीमिंग सही स्पीड से होती है. इसके लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
- Google Chrome, Firefox या Safari का नया वर्शन
- ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 7, Mac OS X 10.7, Ubuntu 10 या इनके बाद के वर्शन
- इंटरनेट कनेक्शन, जिसकी स्पीड 1 एमबीपीएस से ज़्यादा हो
वीडियो की स्ट्रीमिंग के दौरान दूसरे टैब, ब्राउज़र, और प्रोग्राम बंद करने से स्ट्रीमिंग की रफ़्तार बढ़ सकती है. इसके अलावा, वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन के बजाय, तार वाला इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करने से भी मदद मिल सकती है.
इस टेबल में बताया गया है कि अलग-अलग रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो चलाने के लिए, इंटरनेट की स्पीड करीब-करीब कितनी होनी चाहिए.
वीडियो रिज़ॉल्यूशन |
वीडियो रिज़ॉल्यूशन के हिसाब से इंटरनेट की स्पीड के सुझाव |
---|---|
4K यूएचडी | 20 एमबीपीएस |
एचडी 1080 पिक्सल | 5 एमबीपीएस |
एचडी 720 पिक्सल | 2.5 एमबीपीएस |
एसडी 480 पिक्सल | 1.1 एमबीपीएस |
एसडी 360 पिक्सल | 0.7 एमबीपीएस |
- Safari को छोड़कर किसी दूसरे वेब ब्राउज़र पर, वीडियो को एचडी क्वालिटी में नहीं चलाया जा सकता. यहां दिए गए किसी डिवाइस का इस्तेमाल करके भी, वीडियो को एचडी क्वालिटी में चलाया जा सकता है.
- कभी-कभी, उस डिवाइस या ब्राउज़र पर किसी भी वीडियो का एचडी/यूएचडी वर्शन खरीदा या किराये पर लिया जा सकता है जिसमें एचडी/यूएचडी वीडियो चलाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. हालांकि, ऐसे डिवाइस पर वीडियो कम क्वालिटी में चल जाते हैं. इसके अलावा, एचडी/यूएचडी वर्शन की सुविधा देने वाले डिवाइस पर एचडी/यूएचडी में वीडियो देखे जा सकते हैं.
Primetime चैनल देखने की सुविधा वाले डिवाइस (सिर्फ़ अमेरिका और जर्मनी में)
अमेरिका या जर्मनी में रहने वाले लोग, इन डिवाइसों पर YouTube Primetime चैनल देख सकते हैं:
- स्मार्ट टीवी
- Android TV और NVIDIA Shield की सुविधा वाले चुनिंदा टीवी
- Samsung स्मार्ट टीवी (सिर्फ़ 2017 या उसके बाद के मॉडल)
- LG स्मार्ट टीवी (सिर्फ़ 2016 या उसके बाद के मॉडल)
- Vizio SmartCast के चुनिंदा मॉडल
- Hisense स्मार्ट टीवी के चुनिंदा मॉडल
- Sharp स्मार्ट टीवी के चुनिंदा मॉडल
- Sony स्मार्ट टीवी के चुनिंदा मॉडल
- स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर
- Chromecast with Google TV
- Roku प्लेयर और टीवी
- Apple TV (4th जनरेशन और 4K)
- Fire TV Stick (2nd जनरेशन, 3rd जनरेशन, 4K, और Lite), Fire TV Cube, और Fire TV वाले चुनिंदा स्मार्ट टीवी
- गेम कंसोल
- Xbox Series X, Xbox Series S, Xbox One, Xbox One S, और Xbox One X
- PS5, PS4, और PS4 Pro
- स्मार्ट डिसप्ले
- Nest Hub और Nest Hub Max
- स्मार्टफ़ोन और टैबलेट
- Android 5.0 Lollipop और इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले फ़ोन और टैबलेट
- iOS 11 या इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले iPhone और iPad
- चुनिंदा केबल टीवी डिवाइस (जैसे कि Xfinity X1)
यहां दिए गए किसी भी डिवाइस पर, YouTube Primetime चैनल देखे जा सकते हैं, लेकिन उन्हें खरीदा नहीं जा सकता:
- Apple TV
- PlayStation
- XBox
- चुनिंदा Panasonic टीवी