निजी वीडियो नहीं देख पा रहे हैं

निजी वीडियो सिर्फ़ ऐसे लोग देख सकते हैं जिन्हें वीडियो देखने का न्योता भेजा गया हो.

अगर आप या जिन व्यक्ति के साथ आपने निजी वीडियो शेयर किया है, वह निजी वीडियो नहीं देख पा रहे हैं, तो ऐसा इन कारणों के चलते हो सकता है:

  • वीडियो देखने के लिए दर्शकों को YouTube में साइन इन करना होगा.
  • दर्शक को उसी खाते में साइन इन करना होगा जिससे वीडियो शेयर किया गया था (दर्शक के पास एक से ज़्यादा खाते हो सकते हैं).
  • निजी वीडियो, चैनल के होम पेज पर नहीं दिखते हैं. इसलिए, दर्शक को निजी वीडियो देखने के लिए खास लिंक का इस्तेमाल करना होगा. जब आप दर्शकों को निजी वीडियो देखने का न्योता भेजते हैं, तो YouTube उन्हें आपके न्योते का लिंक ईमेल से भेजता है. हालांकि, इस लिंक को आप खुद भी भेज सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12700235727130051781
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false