YouTube वीडियो में इस्तेमाल किए गए संगीत का ब्यौरा

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

अगर किसी वीडियो में संगीत का इस्तेमाल किया गया है, तो आपको वीडियो के ब्यौरे में “इस वीडियो में मौजूद संगीत” सेक्शन दिख सकता है. इस सेक्शन में, वीडियो में इस्तेमाल किए गए संगीत के बारे में जानकारी होती है. जैसे, गाने और कलाकार के नाम.

YouTube, यह जानकारी अपने-आप कुछ वीडियो में जोड़ देता है. ऐसा तब होता है, जब:

"इस वीडियो में मौजूद संगीत" सेक्शन में आपको ऐसे लिंक मिल सकते हैं जो संगीत वीडियो या उनसे जुड़े दूसरे आधिकारिक कॉन्टेंट पर ले जाते हैं. इससे, आपको उन गानों और कलाकारों के बारे में जानने का मौका मिलता है जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना है.

Why some videos include song information in video descriptions

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

“YouTube को लाइसेंस देने वालों के नाम” का क्या मतलब है?

“YouTube को इनसे लाइसेंस मिला है” के सामने उन कॉपीराइट मालिकों के नाम होते हैं जिन्होंने वीडियो में अपने कॉपीराइट वाले संगीत का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. अपने संगीत का लाइसेंस देने के लिए कानूनी समझौता करने के बाद, उन्हें भी वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू में से हिस्सा मिलता है.

उदाहरण के लिए, अगर संगीत वाले किसी वीडियो पर कोई विज्ञापन दिखता है, तो “YouTube को इनसे लाइसेंस मिला है” के सामने“ जिन कॉपीराइट मालिकों के नाम दिए गए हैं उन्हें YouTube की सेवा की शर्तों के मुताबिक, उस विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू में से हिस्सा मिलता है.

कुछ मामलों में, वीडियो में इस्तेमाल किए गए एक ही गाने से मिलने वाले रेवेन्यू को कई कॉपीराइट मालिकों के साथ शेयर किया जाता है. आपको इस सेक्शन में कुछ रिकॉर्ड लेबल और पब्लिशर या कुछ ऐसी “म्यूज़िक राइट सोसाइटी” और "कलेक्टिंग सोसाइटी" के नाम दिख सकते हैं जिनके बारे में शायद आपको पहले से पता हो. ये संगठन उन कॉपीराइट मालिकों की तरफ़ से रॉयल्टी इकट्ठा करते हैं जो इनके सदस्य होते हैं. YouTube, इन संगठनों के साथ लाइसेंस के लिए कानूनी समझौता करता है. साथ ही, उन वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को इनसे शेयर करता है जिनमें इनके कॉपीराइट वाले संगीत का इस्तेमाल किया गया हो. ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अगर वीडियो में मौजूद संगीत YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी से लिया गया है, तो “YouTube को इनसे लाइसेंस मिला है" के आगे YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी लिखा होगा.

“इस वीडियो में मौजूद संगीत” सेक्शन में, कुछ जानकारी क्यों नहीं दिख रही है?

"इस वीडियो में मौजूद संगीत" सेक्शन में जानकारी सिर्फ़ तब दिखती है, जब इसमें दिखाने के लिए सटीक और पूरी जानकारी का डेटा उपलब्ध हो. हम ज़्यादा डेटा जोड़ने और पहले से मौजूद जानकारी को सटीक बनाने के मकसद से, म्यूज़िक इंडस्ट्री के अपने सभी पार्टनर के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं.

जिन वीडियो में कई गाने होते हैं उनमें “इस वीडियो में मौजूद संगीत” सेक्शन में शुरुआती 10 गानों की जानकारी दिखती है.

मुझे वीडियो में अपना गाना सुनाई दे रहा है, लेकिन इसकी जानकारी "इस वीडियो में मौजूद संगीत" सेक्शन में नहीं दिख रही है. ऐसे में, मुझे क्या करना चाहिए?

"इस वीडियो में मौजूद संगीत" सेक्शन में आपके गाने की जानकारी न दिखने की इनमें से कोई भी वजह हो सकती है:

  • YouTube के पास कॉपीराइट के मालिक का उतना डेटा न होना जितना कि जानकारी दिखाने के लिए ज़रूरी है.
  • संगीत पर किए गए आपके कॉपीराइट दावे की पुष्टि न हुई हो.
  • अगर वीडियो पर हाल ही में दावा किया गया हो और इस जानकारी को अभी तक शामिल न किया गया हो.
क्या आप बतौर कलाकार किसी ऐसे रिकॉर्ड लेबल, कलेक्शन सोसाइटी या म्यूज़िक पब्लिशर से जुड़े हुए हैं जो आपकी ओर से, कॉपीराइट मैनेज करता है? YouTube को आपके संगीत की कौनसी जानकारी भेजी गई थी, इसकी पुष्टि करने के लिए, उनसे संपर्क किया जा सकता है. इस जानकारी में आईएसआरसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड रिकॉर्डिंग कोड), आईएसडब्ल्यूसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड म्यूज़िक वर्क कोड), यूपीसी (यूनिवर्सल प्रॉडक्ट कोड), और आईएसएनआई (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड नेम आइडेंटिफ़ायर) जैसे आइडेंटिफ़ायर शामिल होने चाहिए.

"इस वीडियो में मौजूद संगीत" सेक्शन में मेरे गाने की जानकारी गलत है. ऐसे में, मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट हैं या गीतकार हैं और आपके गाने के बारे में गलत या अधूरी जानकारी दी गई है, तो आपके लिए ये विकल्प हैं:
  • हमें फ़ीडबैक फ़ॉर्म से सुझाव भेजकर बताएं कि जानकारी को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है.
  • यह पक्का करें कि आप और आपके गाने आईएसएनआई अथॉरिटी पर रजिस्टर किए गए हों. इससे, हमें यह तय करने में मदद मिलेगी कि हमारे पास आपके और आपके संगीत के बारे में जानकारी देने के लिए सटीक डेटा है.
क्या आप बतौर कलाकार किसी ऐसे रिकॉर्ड लेबल, कलेक्शन सोसाइटी या म्यूज़िक पब्लिशर से जुड़े हुए हैं जो आपकी ओर से, कॉपीराइट मैनेज करता है? YouTube को आपके संगीत की कौनसी जानकारी भेजी गई थी, इसकी पुष्टि करने के लिए, उनसे संपर्क किया जा सकता है. इस जानकारी में आईएसआरसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड रिकॉर्डिंग कोड), आईएसडब्ल्यूसी (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड म्यूज़िक वर्क कोड), यूपीसी (यूनिवर्सल प्रॉडक्ट कोड), और आईएसएनआई (इंटरनैशनल स्टैंडर्ड नेम आइडेंटिफ़ायर) जैसे आइडेंटिफ़ायर शामिल होने चाहिए.
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59