YouTube पर चैनलों को ब्लॉक करना

अगर आपको यह सुविधा चाहिए कि लाइव चैट के दौरान चुने गए किसी दर्शक के मैसेज आपको न दिखें या वह आपको टैग न कर पाए, तो उसके चैनल को ब्लॉक करें. ब्लॉक किए गए चैनल के मालिक को न तो टैग किया जा सकेगा और न ही उसे लाइव चैट में आपके मैसेज दिखेंगे.

ध्यान दें: कोई भी दर्शक या क्रिएटर, किसी व्यक्ति को ब्लॉक कर सकता है. इससे लाइव चैट के दौरान उस व्यक्ति के मैसेज नहीं दिखेंगे और न ही वह आपको टैग कर सकेगा. क्रिएटर्स और मॉडरेटर, YouTube Studio में दर्शक की किसी टिप्पणी के ज़रिए या लाइव चैट को मॉडरेट करके, दर्शकों को अपने चैनल से छिपा सकते हैं.

लाइव चैट के दौरान किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने का तरीका

लाइव चैट के दौरान किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना

लाइव चैट के दौरान लोगों को ब्लॉक करने के लिए, आपको YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करना होगा.

  1. लाइव स्ट्रीम के दौरान, उस दर्शक के मैसेज पर टैप करें जिसे ब्लॉक करना है.
  2. पॉप-अप मैसेज में, ब्लॉक करें पर टैप करें.

आपको टैग करने पर मिली सूचना की मदद से किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. होम स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में, सूचनाएं पर टैप करें.
  3. टैग करने पर मिली सूचनाएं पर टैप करें.
  4. जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना है उसकी ओर से आपको टैग किए जाने पर मिली सूचना के बगल में, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  5. इस उपयोगकर्ता को ब्लॉक करें पर टैप करें.
  6. इसके बाद, आपको एक पॉप-अप दिखेगा. उसमें ब्लॉक करें पर टैप करें.

किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

  1. myaccount.google.com/blocklist पर जाएं.
  2. आपको जिस व्यक्ति को अनब्लॉक करना है उसके नाम के बगल में मौजूद, पर टैप करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं अपने चैनल पर दर्शकों को कैसे छिपाऊं?

आपके पास, अपने चैनल के दर्शकों में से चुनिंदा दर्शकों को छिपाने का विकल्प है. किसी दर्शक को छिपाने के बाद, आपके चैनल पर की गई उसकी टिप्पणियां नहीं दिखेंगी. किसी दर्शक को छिपाने का तरीका जानें.

लोगों के खातों को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करें?

अनचाहे इंटरैक्शन से बचने के लिए, लोगों को ब्लॉक किया जा सकता है. किसी व्यक्ति को YouTube पर ब्लॉक करने पर, उसके खाते को Google के दूसरे प्रॉडक्ट पर भी ब्लॉक कर दिया जाता है. लोगों के खातों को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का तरीका जानें.

मैं लाइव चैट को कैसे मॉडरेट करूं?

लाइव चैट को मॉडरेट करके, लाइव स्ट्रीम को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है और दर्शकों के साथ अपने हिसाब से जुड़ा जा सकता है. YouTube आपको और आपके दर्शकों को सुरक्षित रखने के लिए, ज़रूरी टूल उपलब्ध कराता है. लाइव चैट को मॉडरेट करने का तरीका जानें.

क्या कॉन्टेंट और चैनलों को ब्लॉक करने के लिए, माता-पिता के कंट्रोल वाली सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है?

इन कंट्रोल को कई तरीकों से मैनेज किया जा सकता है. YouTube Kids चलाना बच्चों के लिए सुरक्षित और आसान है. YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल के लिए, माता-पिता के कंट्रोल वाली सुविधा के बारे में जानें.

मैं YouTube पर मिलने वाले खोज के नतीजों और वीडियो के सुझावों को कैसे मैनेज करूं?

YouTube से मनमुताबिक सुझाव और खोज के नतीजे पाने के लिए, कई तरीके अपनाए जा सकते हैं. YouTube पर खोज के नतीजों और आपको मिलने वाले सुझावों को मैनेज करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2647372275656895508
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false