YouTube पर लाइव चैट में अन्य दर्शकों को ब्लॉक करना

अगर आपको अब लाइव चैट में किसी दर्शक के मैसेज नहीं देखने हैं, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है. ब्लॉक किए गए दर्शकों को भी तब तक आपके मैसेज नहीं दिखेंगे, जब तक कि आप उनके चैनल पर या किसी ऐसे चैनल पर पोस्ट न करें जिसके वे मॉडरेटर हों.

ध्यान दें: दर्शक ही दूसरे दर्शकों को ब्लॉक कर सकते हैं. किसी दर्शक को ब्लॉक करने पर, हो सकता है कि उसे Google के दूसरे प्रॉडक्ट और सेवाओं से भी ब्लॉक कर दिया जाए. क्रिएटर्स और मॉडरेटर, लाइव चैट को मॉडरेट करके अपने चैनल से दर्शकों को छिपा सकते हैं.

लाइव चैट पर लोगों को ब्लॉक करने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

लाइव चैट में किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना

  1. किसी दर्शक को अनब्लॉक करने के लिए, उसके मैसेज पर टैप करें.
  2. ब्लॉक करें पर टैप करें.

लाइव चैट में किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

किसी दर्शक को अनब्लॉक करने के लिए, myaccount.google.com/blocklist पर जाएं.

इसी विषय से मिलते-जुलते लेख

टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना

लोगों के खाते ब्लॉक या अनब्लॉक करना

लाइव चैट को मॉडरेट करना

कॉन्टेंट और चैनलों को ब्लॉक करना - माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा

YouTube पर खोज के नतीजों और आपको मिलने वाले सुझावों को मैनेज करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14221891454685164153
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false