ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं.
दावों की रिपोर्ट में, पार्टनर को उनके कॉन्टेंट मैनेजर में, ऐसेट से जुड़े मौजूदा, रद्द हो चुके, और अटके हुए दावों की जानकारी मिलती है.
इस रिपोर्ट में उन वीडियो पर किए गए दावे शामिल होते हैं जो निजी हैं, ब्लॉक किए गए हैं, और सबके लिए मौजूद नहीं हैं. इसमें हर दावे से जुड़ी ज़रूरी जानकारी और सेटिंग भी शामिल होती हैं. जैसे, लागू नीति, दावे का टाइप, दावा करने के लिए इस्तेमाल किया गया तरीका वगैरह की जानकारी.
दावों की रिपोर्ट हर दिन जारी की जाती है.
रिपोर्ट डाउनलोड करना
- Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, रिपोर्ट को चुनें.
- दावे टैब पर क्लिक करें.
- रिपोर्ट डाउनलोड करें कॉलम में, रिपोर्ट के वर्शन नेम पर क्लिक करें. इसके बाद, वह रिपोर्ट चुनें जिसे डाउनलोड करना है.
ध्यान दें: रिपोर्ट के किसी फ़ील्ड में एक से ज़्यादा आइटम होने पर, हर आइटम को इस पाइप कैरेक्टर से अलग किया जाता है: “|”.
रिपोर्ट में शामिल जानकारी
फ़ील्ड | जानकारी |
दावे का आईडी | दावे से जुड़ा, YouTube से बनाया गया आईडी. |
दावे की स्थिति | इससे पता चलता है कि दावा अभी मौजूद है, रद्द हो चुका है या अटका हुआ है. |
दावे की स्थिति के बारे में जानकारी | दावे की स्थिति के बारे में जानकारी, जैसे कि CLOSED_MANUALLY. |
किस तरह का दावा | वीडियो पर दावा करने के लिए इस्तेमाल किया गया तरीका. |
दावे का टाइप | इससे पता चलता है कि वीडियो के ऑडियो, विज़ुअल या ऑडियो-विज़ुअल में से किस हिस्से पर दावा किया गया है. |
ऐसेट का आईडी | दावे से जुड़ा, YouTube से बनाया गया ऐसेट का आईडी. |
वीडियो का आईडी | दावा किए गए वीडियो के लिए YouTube से बनाया गया आईडी. |
अपलोड करने वाला व्यक्ति | उस व्यक्ति का नाम जिसने दावा किए गए वीडियो को YouTube पर अपलोड किया था |
चैनल आईडी | दावा किए गए वीडियो को पब्लिश करने वाले चैनल के लिए, YouTube से बनाया गया चैनल आइडेंटिफ़ायर. |
चैनल का डिसप्ले नेम | उस चैनल का डिसप्ले नेम जिसने दावा किए गए वीडियो को पब्लिश किया था. |
वीडियो का टाइटल | दावा किए गए वीडियो का टाइटल. |
व्यू | दावा किए गए वीडियो के व्यू की संख्या. |
वीडियो के मिलते-जुलते हिस्से का कुल समय | वीडियो के मिलते-जुलते हिस्से का कुल समय, जिसके लिए दावा किया गया है. |
वीडियो का मिलता-जुलता सबसे लंबा हिस्सा | वीडियो का मिलता-जुलता सबसे लंबा हिस्सा, जिसके लिए दावा किया गया है. |
कॉन्टेंट किस तरह का है | दावा किए गए वीडियो का संगीत कॉन्टेंट किस तरह का है. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
पहचान वीडियो का आईडी | YouTube से बनाया गया, किसी पहचान वीडियो का आईडी. यह आईडी सिर्फ़ तब लागू होगा, जब दावा किसी ऐसे पहचान वीडियो से जुड़ा हो जिसे YouTube वीडियो से बनाया गया हो. |
पहचान आईडी | YouTube से बनाया गया, किसी दावे से जुड़े पहचान वीडियो का आईडी. पार्टनर के अपलोड किए गए दावों के लिए, यह फ़ील्ड खाली रहेगा. |
दावे की नीति का आईडी | लागू नीति के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर, जो फ़िलहाल एपीआई में उपलब्ध है. यह जानकारी, Studio कॉन्टेंट मैनेजर में नहीं दिखती. |
ऐसेट की नीति का आईडी | मालिकाना हक की नीति के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर, जो फ़िलहाल एपीआई में उपलब्ध है. यह जानकारी, Studio कॉन्टेंट मैनेजर में नहीं दिखती. |
दावे की नीति के तहत 'कमाई करें' की कार्रवाई | वे देश या इलाके जहां दावे की लागू नीति के तहत, 'कमाई करें' की कार्रवाई सेट की गई है. देश या इलाके का दो अक्षर वाला कोड. |
दावे की नीति के तहत 'ट्रैक करें' की कार्रवाई | वे देश या इलाके जहां दावे की लागू नीति के तहत, 'ट्रैक करें' की कार्रवाई सेट की गई है. देश या इलाके का दो अक्षर वाला कोड. |
दावे की नीति के तहत 'ब्लॉक करें' की कार्रवाई | वे देश या इलाके जहां दावे की लागू नीति के तहत, 'ब्लॉक करें' की कार्रवाई सेट की गई है. देश या इलाके का दो अक्षर वाला कोड. |
ऐसेट की नीति के तहत 'कमाई करें' की कार्रवाई | वे देश या इलाके जहां मालिकाना हक की नीति के तहत, 'कमाई करें' की कार्रवाई सेट की गई है. देश या इलाके का दो अक्षर वाला कोड. |
ऐसेट की नीति के तहत 'ट्रैक करें' की कार्रवाई | वे देश या इलाके जहां मालिकाना हक की नीति के तहत, 'ट्रैक करें' की कार्रवाई सेट की गई है. देश या इलाके का दो अक्षर वाला कोड. |
ऐसेट की नीति के तहत 'ब्लॉक करें' की कार्रवाई | वे देश या इलाके जहां मालिकाना हक की नीति के तहत, 'ब्लॉक करें' की कार्रवाई सेट की गई है. देश या इलाके का दो अक्षर वाला कोड. |
दावा करने की तारीख | वह तारीख जिस दिन दावा किया गया. |
वीडियो अपलोड करने की तारीख | दावा किए गए वीडियो को पब्लिश करने की तारीख. |
कस्टम आईडी | ऐसेट मेटाडेटा के इस फ़ील्ड का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. इसे किसी ऐसेट की खास तरह से पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आम तौर पर, यह एक इंटरनल कोड होता है. अन्य पार्टनर आपके कस्टम आईडी नहीं देख सकते. |
वीडियो कितने सेकंड का है | दावा किया गया वीडियो कितने सेकंड का है. |
ऐसेट का टाइटल | दावे से जुड़ी ऐसेट का टाइटल. |
ऐसेट के लेबल | ऐसेट से जुड़े, ऐसेट के लेबल की सूची. |
टीएमएस | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया टीएमएस आइडेंटिफ़ायर. यह जानकारी सिर्फ़ टीवी या फ़िल्म पार्टनर के काम की है. |
निर्देशक | ऐसेट के मेटाडेटा से ली गई निर्देशक की जानकारी. यह जानकारी सिर्फ़ टीवी या फ़िल्म पार्टनर के काम की है. |
सीज़न | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया सीज़न नंबर. यह जानकारी सिर्फ़ टीवी या फ़िल्म पार्टनर के काम की है. |
एपिसोड नंबर | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया एपिसोड नंबर. यह जानकारी सिर्फ़ टीवी या फ़िल्म पार्टनर के काम की है. |
एपिसोड का टाइटल | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया एपिसोड का टाइटल. यह जानकारी सिर्फ़ टीवी या फ़िल्म पार्टनर के काम की है. |
रिलीज़ की तारीख | ऐसेट के मेटाडेटा से ली गई रिलीज़ की तारीख. यह जानकारी सिर्फ़ टीवी या फ़िल्म पार्टनर के काम की है. |
गाने के लिए एचएफ़ए कोड | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया एचएफ़ए आइडेंटिफ़ायर. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड) | ऐसेट के मेटाडेटा में मौजूद सभी मालिकों से लिए गए आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड) आइडेंटिफ़ायर. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
जीआरआईडी | ऐसेट के मेटाडेटा से ली गई जीआरआईडी की जानकारी. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
कलाकार | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया कलाकार का नाम. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
एल्बम | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया एल्बम का नाम. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
रिकॉर्ड लेबल | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया रिकॉर्ड लेबल का नाम. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
आईएसडब्ल्यूसी | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया आईएसडब्ल्यूसी आइडेंटिफ़ायर. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
लेखक | ऐसेट के मेटाडेटा से लिए गए लेखकों के नाम. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
यूपीसी | ऐसेट के मेटाडेटा से लिया गया यूपीसी आइडेंटिफ़ायर. यह जानकारी सिर्फ़ म्यूज़िक पार्टनर के काम की है. |
Shorts की ज़रूरी शर्तें | इस फ़ील्ड से यह जानकारी मिलती है कि कोई वीडियो, YouTube शॉर्ट वीडियो है या नहीं. |