इनलाइन प्लेयर का इस्तेमाल करना

इनलाइन प्लेयर की मदद से, YouTube ब्राउज़ करते समय भी वीडियो देखे जा सकते हैं.

ध्यान दें: ब्राउज़ करने के दौरान एक तय समय तक वीडियो देखने पर, उसे आपके देखने के इतिहास में जोड़ा जा सकता है. वीडियो देखने के इतिहास को मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इनलाइन प्लेयर की मदद से, होम टैब  और खोज के नतीजों वाला पेज ब्राउज़ करते समय, वीडियो देखे जा सकते हैं, उन्हें तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सकता है, और उन्हें पीछे किया जा सकता है. होम फ़ीड और खोज के नतीजों पर स्क्रोल करते समय वीडियो म्यूट होकर अपने-आप चलने लगते हैं. साथ ही, उन पर सबटाइटल भी अपने-आप चालू हो जाते हैं. इनलाइन प्लेयर की मदद से, आवाज़ को भी चालू किया जा सकता है.

वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते समय, इनलाइन प्लेयर डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो सकता है. अगर आपको इनलाइन प्लेयर की सुविधा को अपनी पसंद के हिसाब से बनाना है, तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

इनलाइन प्लेयर को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  चुनें.
  2. सेटिंग सेटिंग उसके बाद सामान्य पर टैप करें.
  3. फ़ीड में वीडियो चलाएं पर टैप करें.
  4. इनमें से अपना पसंदीदा विकल्प चुनें:
    • हमेशा चालू रखें - वाई-फ़ाई और मोबाइल डेटा पर इस्तेमाल करें
    • सिर्फ़ वाई-फ़ाई - वाई-फ़ाई से जुड़े होने पर ही इस्तेमाल करें
    • बंद करें - बिलकुल इस्तेमाल न करें

ध्यान दें: इनलाइन प्लेयर की सुविधा बीटा वर्शन में है और हो सकता है कि यह सभी के लिए उपलब्ध न हो. हालांकि, आने वाले समय में इसकी उपलब्धता में बदलाव हो सकता है. फ़िलहाल, इनलाइन प्लेयर को Android मोबाइल डिवाइसों पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सुविधा पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम या YouTube ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन पर काम नहीं करती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12080490950095615815
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false