वीडियो और लाइव स्ट्रीम में अपनी जगह की जानकारी टैग करना

जब वीडियो और लाइव स्ट्रीम में जगह की जानकारी टैग की जाती है, तो दर्शकों के लिए वीडियो खोजना आसान हो जाता है. इससे वे उस जगह पर टैग किए गए दूसरे वीडियो भी देख पाते हैं.

अपने किसी भी वीडियो के वॉच पेज पर जाकर, उसमें टैग की गई जगहों की जानकारी देखी जा सकती है. दर्शकों को उन सभी वीडियो पर टैग दिखेगा जो उनके साथ शेयर किए गए होंगे. भले ही, वे वीडियो सार्वजनिक हों, निजी हों या सबके लिए मौजूद न हों. दर्शक किसी जगह की जानकारी पर क्लिक करके, उससे जुड़े सार्वजनिक वीडियो खोज सकते हैं.

वीडियो और लाइव स्ट्रीम पर अपनी जगह की जानकारी टैग कैसे करें📍

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

YouTube Studio में किसी वीडियो में जगह की जानकारी जोड़ना

  1. YouTube Studio खोलें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. स्क्रीन के सबसे ऊपर, लाइव या अपलोड किए गए वीडियो टैब पर क्लिक करें.
  4. वीडियो के टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
  5. ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  6. "वीडियो की जगह" में, उस जगह का नाम ढूंढें जिसे वीडियो के साथ टैग करना है.
  7. जगह चुनने के बाद, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर सेव करें पर क्लिक करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12097402412743433413
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false