YouTube के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट

कीबोर्ड शॉर्टकट से, YouTube पर नेविगेट करने में लगने वाला समय बचाएं.

कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची ऐक्सेस करने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें और कीबोर्ड शॉर्टकट Keyboard को चुनें. इसके अलावा, कीबोर्ड पर SHIFT के साथ ? भी दबाया जा सकता है. प्लेयर के कुछ बटन पर कर्सर ले जाने पर, आपको उनके कीबोर्ड शॉर्टकट दिखेंगे. उदाहरण के लिए, फ़ुल स्क्रीन आइकॉन पर कर्सर ले जाने पर, आपको 'फ़ुल स्क्रीन (f)' दिखेगा. इससे यह पता चलता है कि f दबाने से फ़ुल स्क्रीन खुलती है.

कीबोर्ड शॉर्टकट | YouTube सहायता से पेशेवर लोगों की सलाह पाने के बारे में जानकारी

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

कीबोर्ड शॉर्टकट

कंप्यूटर का नया वर्शन इस्तेमाल करने पर, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करने से पहले आपको वीडियो प्लेयर पर क्लिक करना होगा. कंप्यूटर के क्लासिक वर्शन पर वापस लौटने के लिए, प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर जाएं और पहले वाले YouTube को वापस लाएं पर क्लिक करें.
कीबोर्ड शॉर्टकट फ़ंक्शन
Spacebar सीक (आगे/पीछे ले जाने वाला) बार चुनने पर, वीडियो चलाने/रोकने के लिए. अगर बटन पर फ़ोकस मौजूद है तो उसे चालू करें.
कीबोर्ड पर मीडिया चलाने/रोकने का बटन वीडियो चलाने / रोकने के लिए.
k प्लेयर में वीडियो रोकने/चलाने के लिए.
m वीडियो की आवाज़ को म्यूट/अनम्यूट करने के लिए.
कीबोर्ड पर मीडिया बंद करने वाला बटन वीडियो बंद करने के लिए.
कीबोर्ड पर अगले मीडिया ट्रैक वाला बटन प्लेलिस्ट में अगले ट्रैक (वीडियो) पर ले जाने के लिए.
सीक बार (आगे/पीछे ले जाने वाला बार) पर बना लेफ़्ट/राइट ऐरो वीडियो को पांच सेकंड पीछे/आगे ले जाने के लिए.
j प्लेयर में वीडियो को 10 सेकंड पीछे ले जाने के लिए.
l प्लेयर में वीडियो को 10 सेकंड आगे बढ़ाने के लिए.
. जब वीडियो रुका हो, तब अगले फ़्रेम पर जाने के लिए.
, जब वीडियो रुका हो, तब पिछले फ़्रेम पर वापस जाने के लिए.
> वीडियो चलाने की स्पीड बढ़ाने के लिए.
< वीडियो चलाने की स्पीड कम करने के लिए.
सीक (आगे/पीछे ले जाने वाला) बार पर Home/End वीडियो के शुरुआती/आखिरी सेकंड पर ले जाने के लिए.
सीक (आगे/पीछे ले जाने वाला) बार पर अप/डाउन ऐरो आवाज़ को 5% बढ़ाने/कम करने के लिए.
1 से 9 तक की संख्याएं वीडियो का 10% से 90% तक का हिस्सा देखने के लिए.
नंबर 0 वीडियो के शुरुआती हिस्से पर जाने के लिए.
/ खोज बॉक्स पर जाने के लिए.
f फ़ुल-स्क्रीन पर देखने के लिए. अगर फ़ुल स्क्रीन पर वीडियो देखने वाला मोड चालू है, तो फिर से F दबाएं या फ़ुल स्क्रीन पर वीडियो देखने वाले मोड से बाहर निकलने के लिए escape दबाएं.
c अगर सबटाइटल उपलब्ध हो, तो उसे चालू करने के लिए. सबटाइटल छिपाने के लिए, C को फिर से दबाएं.
Shift के साथ N दबाएं अगले वीडियो पर जाने के लिए (प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करने पर, प्लेलिस्ट का अगला वीडियो चलने लगेगा. प्लेलिस्ट का इस्तेमाल न करने पर, YouTube का सुझाया गया अगला वीडियो चलने लगेगा).
Shift के साथ P दबाएं पिछले वीडियो पर जाने के लिए. ध्यान दें, प्लेलिस्ट इस्तेमाल करने पर ही यह शॉर्टकट काम करता है.
i मिनी प्लेयर खोलने के लिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4096911124598062460
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false