Apple TV पर स्क्रीन रीडर के साथ YouTube इस्तेमाल करना

आगे इस बात की जानकारी दी गई है कि Apple TV (चौथी और पांचवी जनरेशन) पर स्क्रीन रीडर के साथ YouTube कैसे इस्तेमाल करें. 

Apple TV पर स्क्रीन रीडर इस्तेमाल करने के लिए: 

  1. Apple TV में 'सेटिंग' खोलें.
  2. सामान्य चुनें.  
  3. सुलभता चुनें. 
  4. वॉइसओवर चुनें. 
  5. वॉइसओवर को चालू करने के लिए इसे फिर से चुनें.
  6. दो उंगलियों का इस्तेमाल करके, Siri रिमोट टचपैड पर तब तक घुमाएं, जब तक कि रोटोर डायल में "डायरेक्ट टच" न दिखे.
  7. "डायरेक्ट टच" चालू करें और फिर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें. 

आपको Apple के सहायता लेख में इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13108084660516108651
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false