आगे इस बात की जानकारी दी गई है कि Apple TV (चौथी और पांचवी जनरेशन) पर स्क्रीन रीडर के साथ YouTube कैसे इस्तेमाल करें.
Apple TV पर स्क्रीन रीडर इस्तेमाल करने के लिए:
- Apple TV में 'सेटिंग' खोलें.
- सामान्य चुनें.
- सुलभता चुनें.
- वॉइसओवर चुनें.
- वॉइसओवर को चालू करने के लिए इसे फिर से चुनें.
- दो उंगलियों का इस्तेमाल करके, Siri रिमोट टचपैड पर तब तक घुमाएं, जब तक कि रोटोर डायल में "डायरेक्ट टच" न दिखे.
- "डायरेक्ट टच" चालू करें
YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
आपको Apple के सहायता लेख में इस बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.