कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने के अनुरोध के लिए इस्तेमाल की जाने वाली संपर्क जानकारी

जब हमारे वेबफ़ॉर्म की मदद से, कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जाता है, तब हमें आपकी कुछ खास निजी जानकारी की ज़रूरत होती है.

आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

  • अगर कॉपीराइट के उल्लंघन की वजह से, कोई वीडियो हटाया गया है, तो YouTube पर वीडियो की जगह कॉपीराइट के मालिक का नाम दिखेगा.
  • कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने के अनुरोध को पूरा करने के लिए, आपको अपना पूरा कानूनी नाम देना होगा. यह नाम, कॉपीराइट के उल्लंघन की वजह से हटाए गए वीडियो को अपलोड करने वाले व्यक्ति के साथ शेयर किया जाएगा.
  • वीडियो हटाने के अनुरोध में दिया गया आपका मुख्य ईमेल पता, कॉपीराइट के उल्लंघन की वजह से हटाए गए वीडियो को अपलोड करने वाले व्यक्ति के साथ शेयर किया जा सकता है. वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति, कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक की समस्या को हल करने के लिए, आपसे संपर्क कर सकता है.
  • आपके घर या ऑफ़िस का पता और फ़ोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा. इन्हें तभी शेयर किया जाएगा, जब किसी मुकदमे के लिए इनकी जानकारी मांगी जाएगी. अगर YouTube को आपकी कोई जानकारी शेयर करने की ज़रूरत पड़ेगी, तो हम ऐसा करने से पहले आपको सूचना देंगे.
  • कथित तौर पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बारे में जानकारी, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटाए गए वीडियो को अपलोड करने वाले व्यक्ति के साथ शेयर की जाएगी, ताकि उसे पता चल सके कि उसका वीडियो क्यों हटाया गया है. 

वीडियो हटाने के अनुरोधों का सार्वजनिक रिकॉर्ड

जिसने कॉपीराइट का उल्लंघन किया है वह आपसे वीडियो हटाने के अनुरोध की एक कॉपी मांग सकता है. इस सार्वजनिक रिकॉर्ड में, नीचे दी गई जानकारी शामिल है:

  • कॉपीराइट मालिक का नाम
  • मुख्य ईमेल पता
  • दूसरा ईमेल पता (वेबफ़ॉर्म में दिया गया वैकल्पिक फ़ील्ड)
  • आपका पूरा कानूनी नाम
  • कथित तौर पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट का ब्यौरा
  • ज़्यादा जानकारी मांगने के लिए YouTube ने जो अनुरोध किए थे उन पर आपका जवाब. अगर वीडियो हटाने का आपका शुरुआती अनुरोध अधूरा या अमान्य है, तो YouTube आपसे ज़्यादा जानकारी मांगेगा.

संपर्क जानकारी शेयर करने से जुड़ी समस्याएं

अगर आपको लगता है कि YouTube पर कोई आपका उत्पीड़न कर रहा है, तो आपको कॉपीराइट उल्लंघन के बजाय, उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी की शिकायत करने के बारे में ज़्यादा जानना चाहिए.

हालांकि, कभी-कभी उत्पीड़न और कॉपीराइट उल्लंघन से जुड़ी समस्याएं एक ही वीडियो से जुड़ी हो सकती हैं, लेकिन यह भी संभव है कि ऐसे मामलों में कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले वीडियो हटाने का अनुरोध करना सबसे सही विकल्प न हो. कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का अनुरोध करने से पहले आपको कॉपीराइट के अपवाद, जैसे कि फ़ेयर यूज़ के बारे में ज़्यादा जानने से मदद मिल सकती है.

ध्यान रखें कि आधिकारिक प्रतिनिधि (जैसे कि कोई वकील) कॉपीराइट के मालिक की ओर से, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट कर सकता है. अनुरोध सबमिट करने के लिए, आधिकारिक प्रतिनिधि को अपने YouTube खाते का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही, उन्हें वीडियो हटाने का अनुरोध करते समय, कॉपीराइट के मालिक के साथ अपना संबंध बताना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2739839763377131415
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false