यूनीक दर्शकों के डेटा को समझना

यूनीक दर्शकों के डेटा का इस्तेमाल करके, अपने दर्शकों की सटीक संख्या को जाना जा सकता है. इसके अलावा, एक तय समयावधि में आपके वीडियो देखने वाले दर्शकों की अनुमानित संख्या को भी जाना जा सकता है. कोई व्यक्ति आपका वीडियो कंप्यूटर या मोबाइल पर देखे या एक से ज़्यादा बार देखे, उसे एक यूनीक दर्शक के तौर पर ही गिना जाता है.

ध्यान दें कि इन मेट्रिक की मदद से, आपके दर्शकों और आपके चैनल की पहुंच से जुड़ी सामान्य जानकारी मिलती है. अपनी परफ़ॉर्मेंस के बारे में खास जानकारी पाने के लिए, अपने चैनल और वीडियो से जुड़ी अन्य मेट्रिक देखी जा सकती हैं.

कई बार लोग अलग-अलग डिवाइस पर वीडियो देखते हैं या एक ही डिवाइस का इस्तेमाल कई लोग करते हैं. यह डेटा इस तरह के मामलों का आकलन करके पता लगाता है कि कोई वीडियो कुल कितने लोगों तक पहुंच रहा है. हमारा सिस्टम दर्शकों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए, हर डिवाइस के डेटा का इस्तेमाल करता है. इसमें साइन इन करके और बिना साइन इन किए YouTube देखने वाले दर्शक शामिल हैं.

सटीक डेटा के लिए, यूनीक दर्शकों की कुल संख्या 90 दिनों तक की समयावधि के लिए उपलब्ध रहती है. आपके पास 90 दिनों की अलग-अलग समय सीमाओं की तुलना करके, समय के साथ डेटा में हुए बदलाव को देखने का विकल्प होता है. यूनीक दर्शकों का डेटा 1 अगस्त, 2017 से मौजूद है.

यूनीक दर्शकों से जुड़ा डेटा देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Analytics चुनें.
  3. अपने यूनीक दर्शक देखने के लिए, दर्शक टैब पर क्लिक करें.

 यूनीक दर्शकों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं इस डेटा का इस्तेमाल कैसे करूं?
"यूनीक दर्शकों" से जुड़ा डेटा इस्तेमाल करने के कुछ तरीकेः
  • ज़्यादा देखें टैब में "हर दर्शक से मिलने वाले औसत व्यू" से जुड़े आंकड़ों को देखकर यह जाना जा सकता है कि आपके चैनल पर औसतन कितने यूनीक दर्शकों ने वीडियो देखे हैं.
  • अपने दर्शकों की संख्या से सदस्यों की संख्या की तुलना करें. साथ ही, ऐसे वीडियो की पहचान करें जिनकी वजह से अपने सदस्यों के अलावा, दूसरे दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिली.
  • नए दर्शकों में दिलचस्पी पैदा करने वाले वीडियो का पता लगाएं. इसके लिए, वीडियो पब्लिश करने से पहले और बाद में, अपने चैनल के यूनीक दर्शकों की संख्या की तुलना करें.
  • इस डेटा का इस्तेमाल कॉन्टेंट की रणनीति बनाने के लिए किया जा सकता है.
यूनीक दर्शकों की कुल संख्या, मेरे सभी वीडियो देखने वाले दर्शकों की संख्या से कम क्यों है?
अगर कोई दर्शक आपके चैनल पर एक से ज़्यादा वीडियो देखता है, तो हर वीडियो के लिए वह एक यूनीक दर्शक के तौर पर गिना जाएगा. हालांकि, कई वीडियो देखने वाले ऐसे दर्शक को आपके चैनल के लिए, एक यूनीक दर्शक माना जाएगा.
मेरे सदस्यों की संख्या के मुकाबले मेरे यूनीक दर्शकों की संख्या कम क्यों है?
सदस्यों की संख्या, आपके दर्शकों की संख्या का अनुमान लगाने का सबसे सटीक तरीका नहीं है. आम तौर पर, दर्शक बहुत सारे चैनलों के सदस्य होते हैं. इसलिए, ज़रूरी नहीं है कि उन्होंने जितने चैनलों की सदस्यता ली हुई है उन पर अपलोड होने वाले हर नए वीडियो को देखने के लिए वे चैनल पर जाएं.
अगर आपके यूनीक दर्शकों की संख्या चैनल के सदस्यों के मुकाबले कम है, तो ऐसा इस वजह से हो सकता है कि आपके सदस्यों ने चैनल की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू नहीं की हो या वे आपके नए वीडियो अपलोड होने के बाद तुरंत नहीं देखते हों.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
543933420797794816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false