YouTube पर खरीदारी की पुष्टि करने वाली सेटिंग बदलना

आप चुन सकते हैं कि आपके YouTube खाते में “तुरंत खरीदारी” करने की अनुमति दी जाए या नहीं. तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू होने पर, आपने जिस डिवाइस में साइन इन किया है उससे बिना कोई और पुष्टि के YouTube पर खरीदारी कर सकेंगे.

डिफ़ॉल्ट रूप से, खरीदारी की पुष्टि की सुविधा पहले से चालू होती है और आपके Google खाते से जुड़े हर डिवाइस पर लागू होती है. अगर खरीदारी की पुष्टि की सुविधा चालू है, तो इसका मतलब है कि YouTube पर खरीदारी करने के लिए कुछ जानकारी, जैसे कि आपके Google खाते के पासवर्ड की ज़रूरत होती है. खरीदारी की पुष्टि की सुविधा चालू होने पर, गलती से या आपकी मंज़ूरी के बिना लिए जाने वाले शुल्क से बचा जा सकता है. अगर आप बार-बार पुष्टि करना नहीं चाहते हैं, तो तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू करने का तरीका नीचे देखें.

ज़रूरी बातें:
  • ऐसा भी हो सकता है कि पुष्टि करने का आपका पसंदीदा तरीका हर खरीदारी पर लागू न हो. कुछ मामलों में, पुष्टि करने के लिए आपको दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है जो आपने नहीं चुना.
  • तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू होने पर भी YouTube पर कुछ फ़िल्में और टीवी शो खरीदने के लिए खरीदारी की पुष्टि की ज़रूरत पड़ सकती है. 
  • ज़रूरत होने पर आप कभी भी अपने Google खाते का पासवर्ड बदल सकते हैं या रीसेट कर सकते हैं.

खरीदारी की पुष्टि की सुविधा चालू करना

आपको मैन्युअल तरीके से खरीदारी की पुष्टि की सुविधा चालू करने की ज़रूरत नहीं है. यह खाते पर डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हो जाती है. इसका मतलब है कि जब आप पुष्टि की सेटिंग को चालू या बंद करेंगे, तब आपके Google खाते से जुड़े हर डिवाइस पर इसका असर होगा.

तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू करना

तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू करने पर, आपके Google खाते से जुड़े सभी डिवाइस में खरीदारी की पुष्टि सुविधा बंद हो जाएगी. तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू करने के लिए:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. बिलिंग और भुगतान चुनें.
  4. तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू करें पर क्लिक करें.
  5. निर्देश मिलने पर अपना पासवर्ड फिर से डालें.
  6. अब आपको “तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू हो गई है" दिखेगा. 

ध्यान दें: खरीदारी की पुष्टि की सुविधा बंद करके तुरंत खरीदारी की सुविधा चालू करने से, आपके खाते से बिना आपकी मंज़ूरी के खरीदारी हो सकती है. खरीदारी की पुष्टि की सुविधा बंद करने पर, खाते से होनी वाली सभी खरीदारी और उनके शुल्क की ज़िम्मेदारी आपकी होगी.

खरीदारी की पुष्टि की सुविधा फिर से चालू करना

अगर आप ऐसी खरीदारी के लिए बेहतर सुरक्षा चाहते हैं जो बिना आपकी मंज़ूरी के या गलती से होती है, तो आप जब चाहें खरीदारी की पुष्टि करने की सुविधा को फिर से चालू कर सकते हैं. खरीदारी की पुष्टि की सुविधा फिर से चालू करने के लिए:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. बिलिंग और भुगतान चुनें.
  4. तुरंत खरीदारी की सुविधा बंद करें  पर क्लिक करें

जब तुरंत खरीदारी की सुविधा बंद होती हैं, तब आपके Google खाते से जुड़े हर डिवाइस पर, हर खरीदारी के दौरान, पुष्टि के लिए कहा जाएगा.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3816320339021191837
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59