YouTube Priority Flagger Program के बारे में जानकारी

YouTube के Priority Flagger Program में, सरकारी एजेंसियों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को बेहतरीन टूल मिलते हैं. ये एजेंसियां और गैर-सरकारी संगठन, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो को रिपोर्ट करने में बहुत कारगर होते हैं.

YouTube के Priority Flagger Program के तहत मिलने वाली सुविधाएं:

  • YouTube से सीधे संपर्क करने के लिए, सरकारी एजेंसियां और एनजीओ को एक वेब फ़ॉर्म मिलता है
  • शिकायत किए गए वीडियो से जुड़ा फ़ैसला देखने की सुविधा
  • उन वीडियो की समीक्षा के लिए प्राथमिकता तय करना जिन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की ज़रूरत है
  • YouTube पर मौजूद तरह-तरह के वीडियो पर चर्चा करना और सुझाव/राय देना या शिकायत करना
  • समय-समय पर मिलने वाली ऑनलाइन ट्रेनिंग

प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तें

सरकारी एजेंसियां और एनजीओ, YouTube के Priority Flagger Program में शामिल हो सकते हैं. सबसे बेहतर उम्मीदवार वे हैं जो:

  • कम से कम एक नीति के सभी पहलुओं के विशेषज्ञ हों
  • अक्सर, बहुत सटीक तरीके से वीडियो की पहचान करके उसकी शिकायत करते हों
  • YouTube पर मौजूद तरह-तरह के वीडियो पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लेने और सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए तैयार रहते हों

जिन देशों या इलाकों में मानवाधिकार उल्लंघन और अभिव्यक्ति की आज़ादी को दबाने के मामले आते रहते हैं वहां के एनजीओ और ऐसे दूसरे एनजीओ को इस प्रोग्राम में शामिल करने के लिए, ज़्यादा बारीकी से समीक्षा की जा सकती है.

YouTube के Priority Flagger Program में शामिल होने का तरीका

अगर आप किसी एनजीओ या सरकारी एजेंसी के प्रतिनिधि हैं, तो YouTube या Google के मामले देखने वाले स्थानीय व्यक्ति से संपर्क करें.

सलाह: इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने और भरोसेमंद फ़्लैगर बनने से पहले, सरकारी एजेंसियों और एनजीओ के प्रतिनिधियों को YouTube की एक ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. इस दौरान उन्हें हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों और उन्हें लागू करने से जुड़े तरीकों की जानकारी दी जाएगी.

YouTube के Priority Flagger Program में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें

Priority Flagger Program से, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को लागू करने में मदद मिलती है. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए ऐसा करना ज़रूरी है:

  • नियमित तौर पर ऐसे वीडियो की शिकायत करना जिनसे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है. YouTube के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह प्रोग्राम में सक्रिय तरीके से हिस्सा न लेने वाले किसी भी व्यक्ति को हटा दे.
  • YouTube के अलग-अलग तरह के वीडियो पर होने वाली बातचीत में हिस्सा लेना और सुझाव/राय देना या शिकायत करना.
  • Priority Flagger Program के तहत, वीडियो की शिकायत करने के लिए YouTube में साइन इन करना.
  • अपना ईमेल पता या संगठन के कम से कम एक ऐसे व्यक्ति का ईमेल पता देना जो Priority Flagger Program से जुड़े मामले नियमित तौर पर देखता हो. हम इस ईमेल पते पर, Priority Flagger Program के बारे में समय-समय पर ईमेल भेजेंगे.

Priority Flagger Program में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को, जानकारी दूसरों को न बताने के समझौते (एनडीए) का पालन करना होगा.

YouTube के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह अपने विवेक से, लोगों को इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने से मना कर सके, प्रोग्राम की शर्तों में बदलाव कर सके या प्रोग्राम पर कुछ समय के लिए रोक लगा सके.

जिन वीडियो की शिकायत की जाती है उनकी समीक्षा करने की प्रोसेस

भरोसेमंद फ़्लैगर जिन वीडियो की शिकायत करते हैं उनकी समीक्षा, YouTube के कॉन्टेंट मॉडरेटर करते हैं. यह समीक्षा, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक की जाती है. जब भरोसेमंद फ़्लैगर कोई वीडियो फ़्लैग करते हैं, तब वह वीडियो अपने-आप नहीं हटता और न ही उस पर अलग तरह की कोई नीति लागू होती है. इन पर वही नियम लागू होते हैं जो किसी अन्य उपयोगकर्ताओं के फ़्लैग किए गए वीडियो पर होते हैं. हालांकि, भरोसेमंद फ़्लैगर, दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो की बहुत सटीक पहचान करते हैं. इसलिए, हमारी टीम उन वीडियो की समीक्षा पहले करती है जिनकी शिकायत ये फ़्लैगर करते हैं.

Priority Flagger Program खास तौर पर, उन वीडियो की शिकायत करने के लिए बनाया गया है जिनसे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है. इसके तहत, किसी स्थानीय कानून का उल्लंघन करने वाले वीडियो की शिकायत नहीं की जा सकती. यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके, स्थानीय कानून का उल्लंघन करने वाले वीडियो के बारे में शिकायत की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10469001011809788731
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false