YouTube वीडियो की स्पीड को कम या ज़्यादा करना

कई डिवाइसों पर वीडियो को अलग-अलग स्पीड पर चलाया जा सकता है. इसके अलावा, वीडियो को तेज़ी से आगे बढ़ाने और पीछे ले जाने की सुविधा होती है.

ध्यान दें: वीडियो को अलग-अलग स्पीड पर चलाने के लिए, आपके डिवाइस पर Android 5.0 या इसके बाद का कोई वर्शन होना चाहिए.

किसी वीडियो पर जाएं.

  1. वीडियो पर एक बार टैप करें. इसके बाद, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  2. वीडियो चलाने की स्पीड पर टैप करें.
  3. वह स्पीड चुनें जिस पर आपको वीडियो चलाना है.

वीडियो को 10 सेकंड तेज़ी से आगे बढ़ाने या पीछे ले जाने का तरीका:

  • पीछे जाने के लिए, वीडियो की स्क्रीन पर बाईं ओर दो बार टैप करें.
  • तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए, वीडियो की स्क्रीन पर दाईं ओर दो बार टैप करें.

वीडियो को दो-गुनी स्पीड पर तेज़ी से आगे बढ़ाने का तरीका: 

  1. वीडियो की स्क्रीन पर कहीं भी टैप करके रखें. 
  2. वीडियो को तेज़ी से आगे बढ़ने से रोकने के लिए, अपनी उंगली हटा लें.

स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग की सुविधा देने वाले डिवाइस

YouTube पर वीडियो देखने के आपके अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करने वाली सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि वीडियो चलाने की स्पीड को कंट्रोल करने की सुविधा, सभी स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग की सुविधा वाले डिवाइसों पर उपलब्ध न हो.
  1. वीडियो के वॉच पेज पर, सेटिंग  को चुनें.
  2. स्पीड को चुनें.
  3. वह स्पीड चुनें जिस पर आपको वीडियो चलाना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1371937085854815101
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false