YouTube का फ़ैमिली प्लान सेट अप करना

YouTube का फ़ैमिली प्लान खरीदें. इसकी मदद से, एक फ़ैमिली ग्रुप बनाकर, Primetime चैनलों की सुविधा या पैसे चुकाकर ली गई YouTube की सदस्यता शेयर की जा सकती है. फ़ैमिली ग्रुप में, परिवार के ज़्यादा से ज़्यादा पांच सदस्य शामिल हो सकते हैं. Primetime चैनलों की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया, और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध है.

YouTube और YouTube TV पर फ़ैमिली ग्रुप बनाने का तरीका

फ़ैमिली प्लान कैसे काम करता है

YouTube के फ़ैमिली प्लान खरीदकर, अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ सदस्यता के फ़ायदे शेयर किए जा सकते हैं. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि परिवार के सभी सदस्यों के घर का पता एक ही हो.

  • फ़ैमिली मैनेजर:
    • यह खाते का मुख्य मालिक होता है.
    • यह Google फ़ैमिली ग्रुप बना सकता है और परिवार के सदस्यों को ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेज सकता है.
  • परिवार के सदस्य:
    • ये अपने Google खाते से, पैसे चुकाकर ली गई वह सदस्यता ऐक्सेस कर सकते हैं जो उनके साथ शेयर की गई है.
    • ये उन Primetime चैनलों का कॉन्टेंट देख सकते हैं जो फ़ैमिली मैनेजर ने खरीदे हैं. ये अपने हिसाब से भी अलग से किसी YouTube Primetime चैनल की सदस्यता खरीद सकते हैं. इसका ऐक्सेस, फ़ैमिली मैनेजर के साथ शेयर नहीं किया जाता.
    • ये अपनी निजी लाइब्रेरी बना सकते हैं, सदस्यताएं ले सकते हैं, और वीडियो के लिए अलग से सुझाव पा सकते हैं. हम वीडियो देखने से जुड़ी उनकी पसंद की जानकारी या वीडियो देखने का उनका इतिहास, परिवार के बाकी सदस्यों के साथ शेयर नहीं करते.
    • 18 साल से कम उम्र के सदस्यों के लिए, उम्र से जुड़ी पाबंदियां लागू होती हैं.
  • फ़ैमिली ग्रुप में शामिल सदस्यों के पास इनका ऐक्सेस होता है:
ध्यान दें: बेलारूस, आइसलैंड, इज़रायल, स्लोवेनिया, दक्षिण कोरिया, और वेनेज़ुएला में फ़िलहाल फ़ैमिली प्लान उपलब्ध नहीं हैं.

YouTube Premium के फ़ैमिली प्लान

YouTube Premium फ़ैमिली प्लान के सभी फ़ायदे पाने के लिए, यहां जाकर फ़ैमिली प्लान की सदस्यता चुनें. इन फ़ायदों में, बिना विज्ञापन के वीडियो देखने, ऑफ़लाइन देखने के लिए उन्हें डाउनलोड करने, और उन्हें बैकग्राउंड में चलाने की सुविधा शामिल होती है.

YouTube Music Premium के फ़ैमिली प्लान

YouTube Music Premium के फ़ैमिली प्लान के सभी फ़ायदे पाने के लिए, यहां जाकर फ़ैमिली प्लान की सदस्यता चुनें. इन फ़ायदों में, बिना विज्ञापन के गाने सुनने, ऑफ़लाइन सुनने के लिए उन्हें डाउनलोड करने, और उन्हें बैकग्राउंड में चलाने की सुविधा शामिल होती है.

YouTube TV के फ़ैमिली प्लान

अगर आपने YouTube TV की सदस्यता खरीदी है, तो एक फ़ैमिली ग्रुप बनाकर इसे शेयर किया जा सकता है. इस ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा पांच लोग शामिल हो सकते हैं. इसके लिए, आपको अलग से पैसे देने की ज़रूरत नहीं होती. फ़ैमिली ग्रुप बनाने वाला व्यक्ति, फ़ैमिली मैनेजर बन जाता है.
फ़ैमिली मैनेजर के तौर पर, YouTube TV का फ़ैमिली प्लान खरीदने और फ़ैमिली ग्रुप में सदस्यता से जुड़े फ़ैसले लेने का विकल्प सिर्फ़ आपके पास होता है. अतिरिक्त सदस्यताएं और पैकेज खरीदने पर, परिवार के सदस्य इन ऐड-ऑन को अपने खातों से ऐक्सेस कर सकते हैं.
आपको घर के पते की जानकारी भी जोड़नी होगी. साथ ही, आपके पास परिवार के किसी सदस्य को फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजने या ग्रुप से किसी सदस्य को हटाने का भी विकल्प होता है. 
साइन अप करने और फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए:
  1. YouTube TV में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग  उसके बाद परिवार से शेयर करने की सुविधा को चुनें.
  3. सेट अप करें को चुनें.
  4. Google फ़ैमिली ग्रुप बनाएं.
  5. पैसे चुकाकर ली जाने वाली YouTube की सेवाओं से जुड़ी शर्तें और Google निजता नीति पर अपनी सहमति दें.
  6. रद्द करें या आगे बढ़ें को चुनें.
  7. ग्रुप से जुड़ने के लिए, आपके परिवार के सदस्यों को ईमेल के ज़रिए न्योता मिलेगा. लॉग इन करने के लिए वे अपने Google खातों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

YouTube Primetime चैनलों के फ़ैमिली प्लान

अगर आपने फ़ैमिली प्लान सेट अप किया है, तो Primetime चैनलों का ऐक्सेस परिवार के उन सभी सदस्यों के साथ अपने-आप शेयर हो जाएगा जिन्हें न्योता भेजा गया है.

फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए ज़रूरी शर्तें

अहम जानकारी: Google Workspace खाते से किसी फ़ैमिली प्लान को चालू करने या उसमें शामिल होने का विकल्प नहीं मिलता. फ़ैमिली प्लान लेने के लिए, Google खाता बनाएं या अपने मौजूदा खाते से साइन इन करें.

फ़ैमिली मैनेजर के लिए ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली मैनेजर के तौर पर, YouTube का फ़ैमिली प्लान खरीदने या फ़ैमिली ग्रुप में सदस्यता से जुड़े फ़ैसले लेने का विकल्प सिर्फ़ आपके पास होता है. आपको घर के पते की जानकारी जोड़नी होगी. साथ ही, आपके पास परिवार के किसी सदस्य को ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजने या ग्रुप से किसी सदस्य को हटाने का भी विकल्प होता है.

YouTube का फ़ैमिली प्लान, अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने के लिए इन शर्तों को पूरा करना ज़रूरी है:

  • आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा या आपके देश/इलाके में YouTube का इस्तेमाल करने के लिए तय की गई उम्र के बराबर या उससे ज़्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास Google खाता होना चाहिए. अगर आपके पास Google Workspace खाता है, तो आपको सामान्य Google खाता बनाना होगा या उससे साइन इन करना होगा.
  • आप जिस देश में हों वहां YouTube Premium, YouTube Music Premium या Primetime चैनलों की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.
    • ध्यान दें:
      • कोरिया में फ़ैमिली प्लान उपलब्ध नहीं हैं.
      • YouTube Primetime चैनलों की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया, और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध है.
  • आप किसी और फ़ैमिली ग्रुप में न हों.
  • आपने पिछले 12 महीनों में फ़ैमिली ग्रुप न बदले हों.

परिवार के सदस्य के लिए ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली मैनेजर, परिवार के पांच सदस्यों को फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेज सकता है. YouTube फ़ैमिली प्लान के किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तें:

  • आपके पास Google खाता होना चाहिए. अगर आपके पास Google Workspace खाता है, तो आपको सामान्य Google खाता बनाना होगा या उससे साइन इन करना होगा.
  • आपके और फ़ैमिली मैनेजर के घर का पता एक ही हो.
  • आप जिस देश या इलाके में हों वहां YouTube Premium, YouTube Music Premium या Primetime चैनलों की सुविधा उपलब्ध हो.
  • आप किसी और फ़ैमिली ग्रुप में न हों.
  • आपने पिछले 12 महीनों में फ़ैमिली ग्रुप न बदले हों.
सलाह: YouTube का फ़ैमिली प्लान सेट अप और मैनेज करने का तरीका जानें. फ़ैमिली प्लान से जुड़ी किसी भी मदद के लिए, किसी भी समय सहायता टीम से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4828348876744192061
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false