YouTube Studio में कमाई करने से जुड़े आइकॉन की जानकारी देने वाली गाइड

Shorts पर विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा 1 फ़रवरी, 2023 से शुरू हो चुका है. अगर अब भी आपके शॉर्ट वीडियो के बगल में स्लेटी रंग के आइकॉन दिखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने YouTube Studio में इस मॉड्यूल को स्वीकार नहीं किया है.

वीडियो की कमाई करने की स्थिति के बारे में जानने और कमाई करने से जुड़े हर आइकॉन का मतलब समझने के लिए, इस लेख को पढ़ें. इस लेख में यह जानकारी भी दी गई है कि वीडियो के बगल में मौजूद कमाई करने से जुड़े आइकॉन के बदलने का मतलब क्या होता है.

ध्यान दें: किसी वीडियो से कमाई होगी या नहीं, यह कई बातों से तय होता है. जैसे, वीडियो पर कॉपीराइट दावे, रेवेन्यू का बंटवारा, और विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं. विज्ञापन दिखाकर कमाई करने के लिए वीडियो अपलोड करते समय, ध्यान देने वाली बातों के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो की कमाई करने की स्थिति के बारे में जानना

अपने वीडियो की कमाई करने की स्थिति जानने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. कमाई करें कॉलम में जाकर, कमाई करने की स्थिति बताने वाले आइकॉन देखें. किसी आइकॉन का मतलब जानने के लिए, उस पर कर्सर घुमाएं.

कमाई करने की स्थिति के हिसाब से वीडियो की सूची को फ़िल्टर करने के लिए:

  1. फ़िल्टर बार उसके बाद कमाई करना पर क्लिक करें.
  2. हरे रंग के आइकॉन वाले वीडियो देखने के लिए, कमाई हो रही है को चुनें. लाल और स्लेटी रंग के आइकॉन वाले वीडियो देखने के लिए, वीडियो से कमाई नहीं हाे रही है को चुनें. पीले रंग के आइकॉन वाले वीडियो देखने के लिए, सीमित को चुनें.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.

कमाई करने से जुड़े आइकॉन की गाइड

कमाई करने से जुड़े हर आइकॉन का मतलब समझने के लिए, इस टेबल को देखें.

आइकॉन और उसकी जानकारी

आइकॉन कब दिखता है

वीडियो की कमाई करने की स्थिति के लिए आइकॉन का क्या मतलब है कमाई करने की इस स्थिति के बारे में सलाह
जांच की जा रही है जब हमारे सिस्टम यह जांच कर रहे होते हैं कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं, तब यह आइकॉन वीडियो के बगल में दिखता है. विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं, इसकी जांच के दौरान हम आपके वीडियो पर विज्ञापन नहीं दिखाते हैं.

वीडियो अपलोड करने की प्रोसेस के दौरान, YouTube के सिस्टम यह जांच करते हैं कि विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं. आम तौर पर, जांच में 20 मिनट से कम समय लगता है. हालांकि, कभी-कभी इसमें एक घंटा भी लग सकता है.

जांच पूरी होने पर आइकॉन का रंग हरा, पीला या लाल हो जाता है.

आपको ज़्यादा से ज़्यादा रेवेन्यू मिले, इसके लिए हमारा सुझाव है कि पहले वीडियो की जांच पूरी होने दें और इसके बाद ही उसे सार्वजनिक के तौर पर सेट करें.

 चालू है जब कोई वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन करता है, तब यह आइकॉन उस वीडियो के बगल में दिखता है. वीडियो पर ज़्यादातर विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. ध्यान दें, ऐसा हो सकता है कि आपको इस वीडियो के लिए विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू पूरा न मिले. कभी-कभी, आपके रेवेन्यू को कॉपीराइट विवाद या अमान्य ट्रैफ़िक की वजह से कुछ समय के लिए रोका जा सकता है.
 अपवाद जब वीडियो के लिए दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट होती है, तब यह आइकॉन उस वीडियो के बगल में दिखता है. इस वीडियो पर सिर्फ़ ऐसे विज्ञापन दिखाए जाएंगे जो दर्शकों की पसंद के मुताबिक न हों. -
 रेवेन्यू शेयर किया जा रहा है यह आइकॉन तब दिखता है, जब किसी गाने के कवर वर्शन वाले वीडियो को अपलोड किया गया हो और उस पर किसी म्यूज़िक पब्लिशर ने दावा कर दिया हो. पहले इस म्यूज़िक पब्लिशर ने गाने के कवर वर्शन बनाने वाले क्रिएटर्स के साथ, YPP में रेवेन्यू शेयर करने की सहमति दी थी. संगीत के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ, वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा किया जाता है. आपको इस वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का कुछ हिस्सा ही मिलेगा, पूरा नहीं. ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले कवर वर्शन के वीडियो से कमाई करने और रेवेन्यू के बंटवारे के बारे में ज़्यादा जानें.
 एस्क्रो यह आइकॉन वीडियो के बगल में तब दिखता है, जब Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ विरोध की प्रोसेस के दौरान, वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को रोक दिया जाता है. विवाद सुलझ जाने के बाद, यह रेवेन्यू उसे दिया जाएगा जिसके पक्ष में फ़ैसला आएगा. अगर स्थिति के ब्यौरे में “कॉपीराइट दावा” लिखा हो: इसका मतलब है कि वीडियो में कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट था. साथ ही, कॉपीराइट का मालिक उस वीडियो से जुड़े विवाद या अपील की समीक्षा कर रहा है. Content ID वाले विवादों के दौरान कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.
 सीमित जब कोई वीडियो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता, तब यह आइकॉन उस वीडियो के बगल में दिखता है. ब्रैंड ऐसे वीडियो दिखाने से ऑप्ट आउट कर सकते हैं जिनमें विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन न किया गया हो. इस वजह से, आपको कम रेवेन्यू मिल सकता है. यह रेवेन्यू, उस वीडियो से होने वाले रेवेन्यू से कम होगा जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छा होता है.

अगर स्थिति के ब्यौरे में “विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं” लिखा हो: इस ब्यौरे का मतलब है कि ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) ने इस वीडियो की जांच की है. समीक्षा करने के लिए अनुरोध किया जा सकता है. इसका मतलब है कि नीति विशेषज्ञ, वीडियो की फिर से जांच करेगा. अगर उसे ठीक लगा, तो वह वीडियो की कमाई करने की स्थिति बदल सकता है.

अगर स्थिति के ब्यौरे में “विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं - समीक्षा में है” लिखा हो: इस ब्यौरे का मतलब है कि नीति विशेषज्ञ, वीडियो की समीक्षा कर रहा है. वह विशेषज्ञ कमाई करने की स्थिति को बरकरार रख सकता है या उसे बदल सकता है. उसका फ़ैसला अंतिम होता है.

अगर स्थिति के ब्यौरे में “विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं - समीक्षा से पुष्टि की गई” लिखा हो: इस ब्यौरे का मतलब है कि हमारे नीति विशेषज्ञों ने वीडियो की समीक्षा की है और उन्हें लगता है कि यह विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता. पीले आइकॉन वाली स्थिति को बदला नहीं जा सकता.

ध्यान दें: अगर किसी वीडियो पर अमान्य ट्रैफ़िक आता है, तो वीडियो पर पीले रंग का आइकॉन नहीं दिखेगा. जो वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं उनके लिए पीले आइकॉन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 कमाई नहीं की जा सकती आम तौर पर, यह आइकॉन वीडियो के बगल में तब दिखता है, जब उस वीडियो पर कॉपीराइट दावा किया गया हो. वीडियो से कमाई नहीं की जा सकती. अगर स्थिति के ब्यौरे में “कॉपीराइट” लिखा हो: इस ब्यौरे का मतलब है कि कॉपीराइट के मालिक ने, Content ID से आपके वीडियो पर दावा किया है. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, वीडियो हटाने का पूरा और मान्य अनुरोध सबमिट किया हो. ऐसा तब होता है, जब कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल, उसकी अनुमति के बिना किया गया हो. इस वजह से, अब वीडियो से कमाई नहीं की जा सकती.
 बंद है इस आइकॉन का मतलब है कि आपने वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, इस वीडियो पर कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की है. अगर आपको अपने शॉर्ट वीडियो पर यह आइकॉन दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने YouTube Studio में, Shorts से कमाई करने के मॉड्यूल को स्वीकार नहीं किया है. वीडियो से कमाई करने की सुविधा चालू नहीं की गई है. अगर स्थिति के ब्यौरे में “कॉपीराइट” लिखा हो: इसका मतलब है कि आपके वीडियो के कॉन्टेंट का कॉपीराइट किसी और के पास है. वीडियो पर दिखाए जा रहे विज्ञापन का रेवेन्यू, कॉपीराइट के मालिक को मिलता है. आपके लिए अच्छी खबर यह है कि कॉपीराइट का मालिक आपके साथ रेवेन्यू का बंटवारा करने के लिए तैयार है. अगर कमाई करने की स्थिति को बदलकर “चालू है” किया जाता है, तो आपको इस वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलेगा.

'कमाई करना' आइकॉन का रंग, हरा से पीला क्यों हो जाता है

कभी-कभी वीडियो के लिए, कमाई करने से जुड़े आइकॉन का रंग हरे  से  पीला हो जाता है. कमाई करने की स्थिति में यह बदलाव इसलिए होता है, क्योंकि हमारे सिस्टम आपके वीडियो को लगातार स्कैन करते हैं. इससे सिस्टम को यह जानकारी मिल पाती है कि वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन करता है या नहीं. हम इस प्रोसेस को ज़्यादा तेज़ और ज़्यादा स्थिर बनाने के लिए लगातार काम करते हैं.

आइकॉन में होने वाले बदलावों को लेकर आपको क्या करना चाहिए

अपने वीडियो को सार्वजनिक करने से पहले

वीडियो अपलोड करने की प्रोसेस के दौरान, हमारा सुझाव है कि आप वीडियो को तब तक पब्लिश न करें, जब तक जांच करने की प्रोसेस पूरी न हो जाए.

अपने वीडियो को सार्वजनिक करने के बाद

अपना वीडियो अपलोड करने के बाद, अगले 24 से 48 घंटों में वीडियो की कमाई करने की स्थिति में बदलाव हो सकता है. आम तौर पर, वीडियो की स्थिति 48 घंटों के बाद स्थिर हो जाती है. ध्यान रखें कि आपके वीडियो में दर्शकों की दिलचस्पी और उनके जुड़ाव के आधार पर, स्थिति फिर से बदल सकती है.

अगर आपको लगता है कि आपके वीडियो को गलती से पीले रंग का आइकॉन मिला है, तो वीडियो की मानवीय समीक्षा कराने का अनुरोध किया जा सकता है. जब कोई नीति विशेषज्ञ किसी वीडियो की समीक्षा कर लेता है और आखिरी फ़ैसला ले लेता है, तो कमाई करने से जुड़े आइकॉन में बदलाव नहीं होता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
665813654299343058
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false