इंटरनेट की रफ़्तार धीमी (डायल-अप) होने पर वीडियो देखना

क्या आप अब भी 56 किलोबाइट की रफ़्तार वाला धीमा इंटरनेट चला रहे हैं? कोई बात नहीं. इंटरनेट की रफ़्तार धीमी होने पर भी आप YouTube वीडियो देख सकते हैं. यहां आप जान सकते हैं कि इंटरनेट की रफ़्तार धीमी होने पर भी बिना रुकावट के वीडियो कैसे देखें:

  • वीडियो प्लेयर में सेटिंग  पर क्लिक करके, वीडियो की हल्की क्वालिटी (जैसे 240p और 360p) चुनें. जब तक आप ब्राउज़र बंद नहीं करते, तब तक प्लेयर इस सेटिंग को अगले वीडियो चलाने के लिए याद रखेगा.
  • वीडियो चलाना शुरू करें और तुरंत रोकें बटन पर क्लिक करें. चलाएं बटन पर क्लिक करने से पहले, स्लेटी रंग के 'वीडियो प्रगति बार' में यह देख लें कि वीडियो का कुछ हिस्सा लोड हो गया हो.
  • अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें जिन पर VP9 जैसे नए वीडियो कोडेक काम करते हों. उदाहरण के लिए, आप Chromeया Firefox ब्राउज़र इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7040216613764545752
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false