वीडियो अपलोड होने की सूचनाएं भेजना बंद करने का तरीका

YouTube पर वीडियो अपलोड करते समय, आप यह तय कर सकते हैं कि आपके सदस्यों को वीडियो अपलोड होने की सूचना दी जाए या नहीं. किसी भी चैनल से, 24 घंटे के दौरान, दर्शकों को वीडियो अपलोड किए जाने और लाइव स्ट्रीम के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा तीन सूचनाएं मिलती हैं. अगर आप एक दिन में तीन से ज़्यादा वीडियो अपलोड करते हैं, तो कुछ वीडियो के लिए सूचनाएं भेजना बंद करके, चुनिंदा वीडियो के लिए ही सूचनाएं भेजने का विकल्प चुन सकते हैं.

वीडियो अपलोड होने की सूचनाएं भेजना बंद करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, बनाएं  उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें. 
  3. उस फ़ाइल को चुनें जिसे अपलोड करना है और अपने वीडियो की जानकारी डालें. इसके बाद, ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
  4. जब आप "लाइसेंस और वीडियो उपलब्ध कराना" सेक्शन पर पहुंच जाएं, तब "सदस्यता फ़ीड पर पब्लिश करें और सदस्यों को सूचना भेजें" के आगे बने बॉक्स से सही का निशान हटाएं.

ऐसा करने पर सदस्यों को सूचनाएं नहीं मिलेंगी. साथ ही, वे आपका वीडियो अपनी सदस्यता फ़ीड में नहीं देख पाएंगे. YouTube Analytics के "बेल सूचनाएं भेजी गईं" कार्ड में आपको दिखेगा कि ऐसी कोई सूचना नहीं भेजी गई है.

सार्वजनिक रूप से लाइव दिखाए जा रहे वीडियो की सूचनाएं बंद नहीं की जा सकतीं. हालांकि, जो लाइव स्ट्रीम सबके लिए उपलब्ध नहीं हैं, उनकी सूचनाएं नहीं भेजी जाएंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5565484517308679756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false