लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय

आपके कैमरे पर लाइव स्ट्रीम का वीडियो कैप्चर होने और दर्शकों को वह वीडियो दिखने के बीच, समय का जो अंतर होता है उसे स्ट्रीम के इंतज़ार का समय कहते हैं. अपनी लाइव स्ट्रीम सेट अप करते समय, इस बात का ध्यान रखें कि स्ट्रीम के इंतज़ार का समय ज़्यादा होने पर आपके दर्शकों पर क्या असर पड़ सकता है.

अगर आपको दर्शकों के साथ लाइव चैट करना हो, तो इस बात का ध्यान रखें कि उनकी टिप्पणियों और सवालों के जवाब देने के बीच इंतज़ार का समय जितना कम हो उतना बेहतर है. ध्यान रखें कि इंतज़ार का समय कम होने पर, हो सकता है कि दर्शकों को वीडियो चलाते समय ज़्यादा बफ़र (रुक-रुककर चलना) का सामना करना पड़े.

अगर लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शकों से बातचीत नहीं की जाती है, तो इंतज़ार का समय ज़्यादा होना परेशानी वाली बात नहीं होती.

इंतज़ार का समय और क्वालिटी एक-दूसरे से क्यों जुड़े हैं?

इंतज़ार का समय जितना कम होगा वीडियो प्लेयर को आगे बढ़ने में उतना ही कम बफ़र करना पड़ेगा. आगे बढ़ने के लिए थोड़ा बफ़र रहना ज़रूरी है, क्योंकि यह इंतज़ार का समय तय करने का मुख्य स्रोत है. इंतज़ार का समय कम होने पर, पूरी लाइव स्ट्रीमिंग (एन्कोडर से प्लेयर तक) में वीडियो के रुक-रुककर दिखने की संभावना बढ़ जाती है. इससे दर्शकों को वीडियो देखने में परेशानी हो सकती है.
नेटवर्क व्यस्त होने और अन्य वजहों से भी लाइव स्ट्रीमिंग में परेशानियां हो सकती हैं. इससे आपकी स्ट्रीम में देरी हो सकती है. आप भले ही औसत स्ट्रीमिंग बिटरेट बरकरार रख पाने वाले किसी अच्छे नेटवर्क पर हों, लेकिन फिर भी स्ट्रीम में देरी हो सकती है.
आम तौर पर, आपके दर्शकों के वीडियो प्लेयर, लाइव स्ट्रीम का एक हिस्सा सुरक्षित रखकर इंटरनेट कनेक्शन की रफ़्तार में बदलावों के असर को कम कर सकते हैं. इस फ़ंक्शन को 'तकनीकी जानकारों के लिए आंकड़े' में 'बफ़र हेल्थ' भी कहते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग के बीच इंतज़ार का समय कैसे बदलें

लाइव कंट्रोल रूम में:

  1. YouTube Studio में जाएं. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएंउसके बादलाइव जाएंपर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर, 'स्ट्रीम' या 'मैनेज करें' पर क्लिक करें. कोई स्ट्रीम बनाएं या शेड्यूल की गई स्ट्रीम खोलें.
  3. स्ट्रीम डैशबोर्ड में, स्ट्रीम सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "स्ट्रीम में देरी" सेक्शन में जाकर, इंतज़ार का समय तय करने वाला विकल्प चुनें.

वेबकैम और मोबाइल स्ट्रीमिंग को हमेशा तब ही सेट अप किया जाता है, जब दर्शकों से बातचीत करनी हो. इनके लिए लाइव स्ट्रीम के इंतज़ार का समय सेट नहीं किया जा सकता.

लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय सेट करने के तीन विकल्प मौजूद हैं:

लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय सामान्य रखना

यह बिना किसी बातचीत वाली लाइव स्ट्रीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प है
अगर आपको लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शकों से बातचीत नहीं करनी है, तो "लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का सामान्य समय" चुनें. इससे दर्शकों को सबसे अच्छी क्वालिटी मिलेगी, क्योंकि इसमें वीडियो सबसे कम बफ़र होते हैं.
यह सेटिंग सभी रिज़ॉल्यूशन पर काम करती है. साथ ही, इसमें लाइव स्ट्रीमिंग की सभी सुविधाएं मिलती हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय कम रखना

यह सीमित दर्शकों के साथ बातचीत वाली लाइव स्ट्रीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प है
अगर आपको सीमित दर्शकों के साथ बातचीत करनी है और पोल वगैरह से उनके जवाब का इंतज़ार नहीं करना है, तो यह विकल्प चुनें. लाइव स्ट्रीम करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय कम रखने पर, ज़्यादातर दर्शकों को 10 सेकंड के अंदर स्ट्रीम दिखने लगती है. यह अन्य दो विकल्पों के मुकाबले ज़्यादा बेहतर सेटिंग है.
यह सेटिंग, 4K रिज़ॉल्यूशन पर काम नहीं करती.

लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय बहुत कम रखना

यह बहुत ज़्यादा बातचीत वाली ऐसी लाइव स्ट्रीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जिसमें दर्शक रीयल-टाइम में सवाल-जवाब करते हैं
अपने दर्शकों से बातचीत करने के लिए, इस विकल्प को चुनें. लाइव स्ट्रीम करने और उसके दिखने के समय का अंतर कम होने पर, ज़्यादातर दर्शकों को स्ट्रीम दिखने में पांच सेकंड से कम समय लगता है. हालांकि, इससे दर्शकों को लाइव स्ट्रीम बफ़र होने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह सेटिंग, 4K रिज़ॉल्यूशन पर काम नहीं करती.
ध्यान दें: इस सेटिंग में, आपके नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीमिंग करने से जुड़ी परेशानियां दर्शकों पर ज़्यादा असर डालेंगी. पक्का करें कि आपके इंटरनेट कनेक्शन से, आपकी पसंद के बिटरेट पर स्ट्रीमिंग की जा सकती हो. सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए, AV1 या HEVC का इस्तेमाल करें. इससे आपको किसी भी बिटरेट पर सबसे अच्छी क्वालिटी के वीडियो मिलेंगे और उनमें बफ़र की समस्या भी कम होगी. साथ ही, YouTube लाइव के एन्कोडर के सुझाव पाने के लिए यहां जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
301070131279142029
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false