कमाई करने वाले वीडियो पर विज्ञापन कैसे दिखेंगे

हमने वीडियो के पहले या बाद में दिखने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए विकल्प चुनने का तरीका आसान बना दिया है, ताकि क्रिएटर्स को मिलने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो. हमने अलग-अलग विज्ञापन के लिए दिए जाने वाले विकल्प हटा दिए हैं. इसमें वीडियो शुरू होने से पहले, वीडियो खत्म होने के बाद, स्किप किए जा सकने वाले, और स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन शामिल हैं. अब, लंबी अवधि के नए वीडियो पर विज्ञापन दिखाने का विकल्प चालू करने पर, जब भी सही समय होगा, तब हम आपके दर्शकों को वीडियो शुरू होने से पहले, वीडियो खत्म होने के बाद, स्किप किए जा सकने वाले या स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन दिखाएंगे. इस बदलाव के बाद, आप सबके लिए हमारा सुझाव है कि हर फ़ॉर्मैट के विज्ञापनों को दिखाने का विकल्प सभी के लिए चालू रखें. यही सबसे सही तरीका है. वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों के विकल्पों में, कोई बदलाव नहीं हुआ है. हमने लंबी अवधि वाले आपके मौजूदा वीडियो के लिए भी विज्ञापन के विकल्पों को बरकरार रखा है. ऐसा सिर्फ़ कमाई करने की सेटिंग में कोई बदलाव न होने तक रहेगा.

चैनल पर कमाई करने की सुविधा चालू करने के बाद, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि वॉच पेज या Shorts फ़ीड में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से मिले रेवेन्यू का बंटवारा करना है या नहीं. ये विज्ञापन विज्ञापनों की नीलामी, Google Ad Manager, और उन सोर्स से मिलते हैं जिन्हें YouTube बेचता है. कमाई करने की सुविधा चालू करने के बाद, विज्ञापन दिखने में कुछ समय लग सकता है.

आपके वीडियो पर दिखाए जाने के लिए विज्ञापन अपने-आप चुने जाते हैं. यह कई बातों से तय होता है, जैसे कि आपके वीडियो का मेटाडेटा क्या है और आपके वीडियो का कॉन्टेंट विज्ञापन देने वालों के हिसाब से सही है या नहीं.

हम अपने सिस्टम को मॉनिटर करने के साथ-साथ, उन्हें अपडेट करते रहते हैं, ताकि आपके वीडियो के हिसाब से ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाए जा सकें. हालांकि, हम आपके वीडियो पर दिखाए जाने वाले हर विज्ञापन को मैन्युअल तरीके से कंट्रोल नहीं करते. इसलिए, हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि वीडियो के हिसाब से ही विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

ऐसा ज़रूरी नहीं है कि जिन वीडियो पर कमाई करने की सुविधा उपलब्ध हो उन पर हमेशा विज्ञापन दिखाए जाएं. ऐसा भी हो सकता है कि वीडियो देखने के दौरान कोई भी विज्ञापन न दिखे. अगर आपको लगता है कि किसी गड़बड़ी की वजह से विज्ञापन नहीं दिखाए जा रहे हैं, तो अपने वीडियो पर विज्ञापन न दिखाए जाने की वजहें जानें.

Partner Sold विज्ञापन क्या होते हैं?

YouTube ने 2010 से कुछ पार्टनर को ऐसे वीडियो के लिए विज्ञापन बेचने की अनुमति दे दी है जिन्हें वे YouTube पर अपलोड करते हैं. इन विज्ञापनों को "Partner Sold विज्ञापन" कहते हैं. Partner Sold विज्ञापन पाने के लिए, संगठनों को अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर वीडियो दिखाने होंगे. साथ ही, उनके पास अपने वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन बेचने के लिए बुनियादी ढांचा भी होना चाहिए. कंपनी में ऐसे लोग भी शामिल होने चाहिए जो खास तौर पर विज्ञापनों की बिक्री करते हों.

Partner Sold विज्ञापनों के लिए, पार्टनर सीधे विज्ञापन देने वालों के साथ काम करते हैं. इससे वे उस कॉन्टेंट पर विज्ञापन दे सकते हैं जिसका मालिकाना हक उनके पास है. विज्ञापन देने वाले लोग इन पार्टनर से विज्ञापन खरीदते हैं, ताकि विज्ञापन किसी खास वीडियो पर दिखाए जा सकें. इसका मतलब है कि Partner Sold विज्ञापन ऐसे वीडियो पर भी दिखाए जा सकते हैं जिन्हें YouTube "विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से सही नहीं" मानता. ये पार्टनर, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के साथ सीधे काम करके, विज्ञापन दिखाने की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं. ये उन वीडियो पर भी विज्ञापन चलाने का जोखिम लेते हैं जिन्हें विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, ब्रैंड के लिहाज़ से शायद सही न मानें.

ध्यान दें कि पार्टनर किसी त्रासदी से जुड़े वीडियो के लिए विज्ञापन नहीं बेच सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14603836410227027573
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false