YouTube और YouTube Studio ऐप्लिकेशन अपडेट करना

YouTube और YouTube Studio  ऐप्लिकेशन का बेहतर अनुभव पाने के लिए, इन्हें नए वर्शन में अपडेट करें. हम ऐप्लिकेशन के अपडेट भेजते हैं, ताकि आपको नई सुविधाएं, बेहतर अनुभव, और समस्याओं के समाधान के साथ-साथ, अन्य विकल्प मिल सकें.  

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन  Play स्टोर खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. मेरे ऐप्लिकेशन और गेम पर टैप करें.
  4. जिन ऐप्लिकेशन के लिए अपडेट उपलब्ध हैं उन पर "अपडेट करें" का लेबल दिखेगा.
  5. सभी ऐप्लिकेशन अपडेट करने के लिए, सभी ऐप अपडेट करें पर टैप करें. किसी खास ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए, उसे ढूंढें और अपडेट करें पर टैप करें.

कभी-कभी ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए, आपको डिवाइस रीस्टार्ट करना पड़ सकता है. अपने-आप होने वाले अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: कुछ ऐप्लिकेशन को, अपडेट के बाद नई अनुमतियों की ज़रूरत होती है. आपको ऐसी सूचना दिख सकती है जिसमें आपसे नई अनुमतियां देने के बारे में पूछा गया हो.

Apple TV पर YouTube ऐप्लिकेशन अपडेट करना

  1. Apple TV पर, App Store पर जाएं.  
  2. YouTube ऐप्लिकेशन खोजें.
  3. YouTube ऐप्लिकेशन चुनें.
  4. Update चुनें. यह विकल्प न दिखने का मतलब है कि YouTube ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट है.

Android TV पर YouTube ऐप्लिकेशन को अपडेट करना

Android TV पर मौजूद Google Play Store को डिफ़ॉल्ट रूप से, कभी भी अपने-आप ऐप्लिकेशन अपडेट करने के लिए सेट किया जाना चाहिए. इससे YouTube ऐप्लिकेशन भी अपने-आप अपडेट हो जाएगा. अगर आपने ऐप्लिकेशन अपने-आप अपडेट होने की सेटिंग बंद की हैं और आपको इन्हें फिर से चालू करना है, तो:

  1. अपने रिमोट पर होम बटन को दबाएं.
  2. ऐप्लिकेशन चुनें और फिर Google Play Store चुनें.
  3. सेटिंग चुनें.
ऐप्लिकेशन को अपने-आप अपडेट करें को चुनें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन को कभी भी अपने-आप अपडेट करें को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6420868772166049745
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false