निजी के तौर पर लॉक किए गए वीडियो

YouTube पर बुरे बर्ताव वाले कॉन्टेंट को रोकने के लिए, हम उन तरीकों पर भरोसा करते हैं जो सच में कारगर हों और जिनका अच्छा असर पड़े. इसके ज़रिए, हम दुनिया भर के क्रिएटर्स और दर्शकों के लिए YouTube को एक शानदार प्लैटफ़ॉर्म बनाना चाहते हैं. इसी के तहत, हम किसी वीडियो में ऐसे टैग का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते जो उस वीडियो के बारे में न हों या गुमराह करने वाले हों.

अगर हमें पता चलता है कि आपके वीडियो से हमारी नीतियों का उल्लंघन हो रहा है, तो उसे निजी के तौर पर लॉक किया जा सकता है. जब किसी वीडियो को निजी के तौर पर लॉक कर दिया जाता है, तो वह आपके अलावा और किसी को नहीं दिखता. अगर किसी दर्शक के पास उस वीडियो का लिंक है, तो वह 'उपलब्ध नहीं है' के तौर पर दिखेगा.

लॉक किए गए वीडियो की सूचना मुझे कैसे मिलेगी?

आपको ईमेल भेजकर यह बताया जाएगा कि आपके एक वीडियो को निजी के तौर पर लॉक कर दिया गया है. कुछ मामलों में इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. अपील करने पर आपको एक और ईमेल भेजा जा सकता है. इसमें बताया जाएगा कि आपको आगे क्या करना है.

निजी के तौर पर लॉक किए गए मेरे वीडियो का क्या होता है?

निजी के तौर पर लॉक किया गया वीडियो आपके चैनल पर या खोज के नतीजों में नहीं दिखेगा. साथ ही, यह दूसरे दर्शकों को भी नहीं दिखेगा. वह वीडियो आपके सदस्यों को भी नहीं दिखेगा. निजी के तौर पर सेट किए गए किसी वीडियो के उलट, इस वीडियो की स्थिति को तब तक नहीं बदला जा सकेगा, जब तक कि इसकी फिर से समीक्षा नहीं कर ली जाती.

वीडियो को निजी के तौर पर लॉक किए जाने पर, आपके खाते के ख़िलाफ़ शिकायत नहीं की जाएगी. गड़बड़ियां ठीक करके वीडियो की फिर से समीक्षा करवाने के लिए, सीधे तौर पर अपने वीडियो मैनेजर को अपील सबमिट की जा सकती है. अपील सबमिट करने का तरीका नीचे दिया गया है.

इसे किस तरह ठीक किया जा सकता है?

  1. YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश देखें.
  2. एक बार फिर से देख लें कि आपका वीडियो हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं.
  3. अगर आपने किसी समस्या को हल कर लिया है या आपको लगता है कि हमसे गलती हुई है, तो YouTube Studio में जाकर अपील करें.

निजी के तौर पर लॉक किए गए उन वीडियो के लिए अपील नहीं की जा सकती है जिन्हें बिना पुष्टि वाली एपीआई सेवा का इस्तेमाल करके अपलोड किया गया है. आपको उस वीडियो को किसी ऐसी एपीआई सेवा का इस्तेमाल करके फिर से अपलोड करना होगा जिसकी पुष्टि हो चुकी हो. इसके अलावा, YouTube की मुख्य साइट या ऐप्लिकेशन से भी वीडियो को फिर से अपलोड किया जा सकता है. एपीआई ऑडिट के लिए, ऐसी एपीआई सेवा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी पुष्टि नहीं हुई हो.

यह पक्का करने के लिए कि आगे से आपके वीडियो निजी के तौर पर लॉक न किए जाएं, इस तरह के वीडियो पोस्ट न करें: 

  • ऐसे वीडियो जिनके "ब्यौरे" और "टैग" सेक्शन में ऐसे टैग हों जो वीडियो के बारे में न हों या गुमराह करने वाले हों. ज़्यादा जानने के लिए, मेटाडेटा से जुड़े सबसे सही तरीके वाला हमारा लेख देखें.
  • तीसरे पक्ष की ऐसी एपीआई सेवा का इस्तेमाल करके वीडियो पोस्ट न करें जिसकी पुष्टि न हुई हो.

कृपया ध्यान दें कि यह पूरी सूची नहीं है. 

अगर मेरी अपील पर मेरे पक्ष में फ़ैसला आता है, तो क्या मेरा वीडियो अपने-आप सबके लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा?

नहीं. अगर आपके पास अपील करने की सुविधा है और समीक्षा में आपका वीडियो सही पाया जाता है, तो आपके पास उसे सबके लिए उपलब्ध कराने का विकल्प होगा. आपके वीडियो को अपने-आप ही सबके लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. वीडियो तब तक निजी के तौर पर लॉक रहते हैं, जब तक आप उनकी निजता सेटिंग न बदल दें. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आप तय कर सकें कि कब आपको अपने वीडियो को सबके लिए उपलब्ध कराना है.

वीडियो से होने वाली कमाई पर इसका क्या असर होगा?

निजी के तौर पर लॉक किए गए वीडियो से कमाई नहीं की जा सकती. अपील सबमिट होने के बाद, समीक्षा में अगर आपका वीडियो हमारी नीतियों के हिसाब से सही पाया जाता है, तो उस वीडियो से कमाई करने की सुविधा फिर से चालू किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14171619900386084241
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false