कोई चैनल अगर ब्रैंड खाते से जुड़ा हुआ है, तो एक से ज़्यादा लोग उसे अपने-अपने Google खाते से मैनेज कर सकते हैं. ब्रैंड खाते से जुड़े YouTube चैनलों को मैनेज करने के लिए, आपको अलग उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड की ज़रूरत नहीं है.
देखें कि आपका चैनल किसी ब्रैंड खाते से जुड़ा है या नहीं:
-
myaccount.google.com/brandaccounts पर जाएं. इसके लिए, आपको पहले साइन इन करना पड़ सकता है.
-
"आपके ब्रैंड खाते" सेक्शन में जाकर, अपने चैनल से जुड़े ब्रैंड खाते देखें.
- अगर आपको चैनल से जुड़ा कोई ब्रैंड खाता नहीं मिलता है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो में जाकर देखें कि सही खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
YouTube पर, एक समय में सिर्फ़ एक ही चैनल इस्तेमाल किया जा सकता है. आपके पास ब्रैंड खाता होने पर भी, यह अपने आप नहीं मान लिया जाता कि आप उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. एक खाते से दूसरे खाते पर जाने का तरीका जानें.