YouTube Partner Program के बारे में खास जानकारी और इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तें

अब हम YouTube Partner Program (YPP) में ज़्यादा क्रिएटर्स को शामिल होने का मौका दे रहे हैं. इससे उन्हें फ़ैन फ़ंडिंग और YouTube Shopping की सुविधाएं जल्द मिल पाएंगी. ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है. अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके से हैं, तो YPP में होने वाले बदलावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें. 

अगर आप इनमें से किसी देश/इलाके से नहीं हैं, तो आपके लिए YouTube Partner Program से जुड़ी शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

देखें कि ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा YouTube Partner Program आपके लिए उपलब्ध है या नहीं. अगर उपलब्ध नहीं है, तो YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में जाकर, सूचना पाएं को चुनें. जब हम इस प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे और आपका चैनल इसकी ज़रूरी शर्तें पूरी कर लेगा, तब हम आपको ईमेल भेजेंगे. 
 

YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होकर, क्रिएटर्स YouTube के संसाधनों और कमाई करने की सुविधाओं का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं. साथ ही, उन्हें हमारी क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करने की सुविधा भी मिलती है. इस प्रोग्राम में शामिल क्रिएटर्स के साथ, उनके वीडियो पर विज्ञापन दिखाने से मिले रेवेन्यू को बांटा जाता है. प्रोग्राम में शामिल होने पर मिलने वाली सुविधाओं, इसकी ज़रूरी शर्तों, और इसके लिए आवेदन करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह लेख पढ़ें.

YouTube से पैसे कमाने के बारे में शुरुआती जानकारी

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
क्या आपको YPP के लिए आवेदन करना है, लेकिन इससे पहले आपको अपने चैनल पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने में मदद चाहिए? प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने के बारे में सलाह और YouTube Partner Program में शामिल होने के बारे में सलाह देखें.

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको क्या करना होगा

  1. YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का पालन करें.
    1. ये वे नीतियां और दिशा-निर्देश हैं जिनकी मदद से YouTube पर कमाई की जा सकती है. YouTube के साथ हुए कानूनी समझौते को स्वीकार करने पर, इन नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी होता है.
  2. यह ज़रूरी है कि आप उस देश या इलाके में हों जहां YouTube Partner Program उपलब्ध है.
  3. आपके चैनल पर, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए.
  4. आपके Google खाते के लिए, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू हो.
  5. आपके पास YouTube पर ऐडवांस सुविधाओं का ऐक्सेस हो.
  6. आपके चैनल से लिंक किया हुआ एक चालू AdSense for YouTube खाता होना चाहिए. अगर आपके पास पहले से कोई AdSense for YouTube खाता नहीं है, तो YouTube Studio में जाकर खाता सेट अप करें. YouTube Studio में जाकर सिर्फ़ नया AdSense for YouTube खाता बनाएं – ज़्यादा जानें.

प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने का तरीका

शॉर्ट वीडियो या लंबी अवधि के वीडियो के ज़रिए आपका चैनल YPP में शामिल हो सकता है. हालांकि, इसके लिए आपको प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. अगर ज़रूरी शर्तें पूरी हो जाने पर आपको सूचना चाहिए, तो YouTube Studio पर 'कमाई करें' सेक्शन में जाकर, जब मैं ज़रूरी शर्तें पूरी कर लूं, तब मुझे सूचना दें पर क्लिक करें. प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ज़रूरी इन शर्तों में से किसी भी एक को पूरा करने पर, आपको एक ईमेल मिलेगा.

1. आपके चैनल पर 1,000 सदस्य हों और पिछले 12 महीनों में लंबी अवधि के आपके सार्वजनिक वीडियो को 4,000 घंटों तक देखा गया हो या
2. आपके चैनल पर 1,000 सदस्य हों और सार्वजनिक तौर पर दिखने वाले आपके शॉर्ट वीडियो को पिछले 90 दिनों में एक करोड़ मान्य व्यू मिले हों.

ध्यान रखें कि Shorts फ़ीड में सार्वजनिक तौर पर मौजूद शॉर्ट वीडियो देखे जाने के घंटों को, लंबी अवधि के सार्वजनिक वीडियो देखे जाने से जुड़ी शर्त के तहत तय किए गए 4,000 मान्य घंटों में नहीं गिना जाएगा.

प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी

इन शर्तों की मदद से, हमें यह फ़ैसला लेने में आसानी होती है कि आपका चैनल हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं. आवेदन करने के बाद आपके चैनल की समीक्षा की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि वह हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक है या नहीं. अगर आपका चैनल हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक होगा, तो उसे YPP में शामिल कर लिया जाएगा. ध्यान रखें कि हम YPP में शामिल चैनलों की समय-समय पर जांच करते हैं, ताकि यह पक्का कर सकें कि वे हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक हैं.

YPP के लिए आवेदन करना

✨ नया✨ YouTube Partner Program की सुविधाओं का जल्दी ऐक्सेस

अगर आपका चैनल YPP में शामिल होने के लिए आवेदन करने की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल करके इसके लिए आवेदन करें:

  1. YouTube में साइन इन करें
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद YouTube Studio पर क्लिक करें
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कमाई करें पर क्लिक करें
  4. आवेदन करने के लिए, अभी आवेदन करें को चुनें
  5. बुनियादी शर्तें देखने के लिए, शुरू करें पर क्लिक करें. इसके बाद, उन्हें स्वीकार करने के लिए, स्वीकार करें पर क्लिक करें
  6. AdSense for YouTube खाता सेट अप करने के लिए, शुरू करें पर क्लिक करें या पहले से मौजूद कोई ऐसा AdSense for YouTube खाता जोड़ें जो चालू हो

आवेदन करने के बाद, आपको 'समीक्षा कराएं' चरण में, प्रोसेस जारी है दिखेगा. इसका यह मतलब है कि हमें आपका आवेदन मिल गया है!

आपके आवेदन की समीक्षा कैसे की जाती है

YPP की शर्तें स्वीकार करने और कोई चालू AdSense for YouTube खाता लिंक करने के बाद, आपका चैनल समीक्षा की सूची में अपने-आप शामिल हो जाएगा. ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) और समीक्षा करने वाले हमारे लोग, आपके पूरे चैनल की समीक्षा करेंगे. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि आपका चैनल, हमारी सभी नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करता है या नहीं. अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए, किसी भी समय YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन पर जाएं.

आपके चैनल की समीक्षा करने और किसी फ़ैसले पर पहुंचने के बाद, हम आपसे संपर्क करेंगे. आम तौर पर, इस प्रोसेस में करीब एक महीना लगता है

ध्यान रखें कि कई वजहों से देरी हो सकती है. जैसे, सामान्य से ज़्यादा संख्या में आवेदन आना, सिस्टम से जुड़ी समस्याएं होना या सीमित संसाधनों का होना. सभी आवेदनों को उसी क्रम में प्रोसेस किया जाता है जिस क्रम में वे हमें मिलते हैं. कभी-कभी चैनलों की कई बार समीक्षा की जाती है. खास तौर पर तब, जब YPP में किसी चैनल को शामिल किए जाने को लेकर समीक्षकों के बीच आम सहमति नहीं बन पाती. इस वजह से फ़ैसला लेने में ज़्यादा समय लग सकता है.

अगर पहली बार आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है, तो चिंता न करें - इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ 21 दिनों के भीतर अपील करें या चैनल पर लगातार ओरिजनल कॉन्टेंट अपलोड करते रहें. इससे आपको 30 दिन बाद दोबारा आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा. अगर आपका आवेदन पहले भी अस्वीकार किया गया था या आपने पहले भी दोबारा आवेदन किया था, तो नया आवेदन करने के लिए आपको 90 दिनों तक इंतज़ार करना होगा. आवेदन अस्वीकार होने की एक वजह यह हो सकती है कि हमारे समीक्षकों ने पाया हो कि आपके चैनल के कुछ वीडियो, हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते. इसलिए, YPP के लिए दोबारा आवेदन करने से पहले, अपने चैनल के इन वीडियो की जांच करें और इनमें बदलाव करें. अगली बार ज़्यादा मज़बूती से अपने चैनल की दावेदारी पेश करने के तरीकों के बारे में जानें.

कमाई करने और पेमेंट पाने का तरीका चुनना

YPP में शामिल होने के बाद, YouTube Studio में वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापन, Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापन, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं, Supers, Shopping वगैरह का इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है. कमाई करने से जुड़ी सुविधाएं चालू करने के लिए, आपको इससे जुड़े मॉड्यूल की शर्तों को स्वीकार करना होगा. मॉड्यूल और उनके विकल्पों के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

कमाई करने का तरीका चुनने के बाद, आपके पास विज्ञापन प्राथमिकताएं मैनेज करने और अपलोड किए गए वीडियो से कमाई करने की सुविधा चालू करने के अलावा और भी बहुत कुछ करने का विकल्प होगा. अक्सर पूछे जाने वाले सवालों की सूची देखें और जानें कि YPP में शामिल होने वाले नए क्रिएटर्स किस तरह के सवाल पूछते हैं.

पेमेंट पाना

YouTube पार्टनर के तौर पर अपनी कमाई को आसानी से समझने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाएं. यहां आपको AdSense for YouTube और पेमेंट से जुड़ी सामान्य समस्याएं हल करने के बारे में भी जानकारी मिलेगी. AdSense for YouTube, Google का एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे YPP में शामिल क्रिएटर्स को पेमेंट मिलता है.

कमाई जारी रखने के लिए लगातार वीडियो अपलोड करना

YouTube Partner Program में ज़्यादा से ज़्यादा क्रिएटर्स शामिल हो रहे हैं. इसलिए, चैनलों पर सही कॉन्टेंट डालना और उन पर लगातार वीडियो अपलोड करना ज़रूरी है. हम उन क्रिएटर्स पर ज़्यादा ध्यान देते हैं जो लगातार वीडियो अपलोड करते हैं और कम्यूनिटी से जुड़े रहते हैं. इसलिए, हम ऐसे चैनलों के लिए कमाई करने की सुविधा बंद कर सकते हैं जिन पर पिछले छह महीने या उससे ज़्यादा समय से, कोई वीडियो अपलोड नहीं किया गया हो या कम्यूनिटी टैब में कोई पोस्ट नहीं डाली गई हो.

आवेदन की प्रक्रिया के बारे में और दूसरे विषयों पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर क्या होता है?

प्रोग्राम में शामिल होने के लिए तय की गई शर्तों को पूरा न कर पाने पर भी, ओरिजनल कॉन्टेंट वाले वीडियो बनाना जारी रखें और ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों को अपने साथ जोड़ें. यहां दिए गए संसाधनों से, चैनल के सदस्यों की संख्या बढ़ाने में मदद मिल सकती है:

  • YouTube सहायता फ़ोरम में, YouTube इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों से समस्याओं को हल करने के तरीके सीखें.
  • क्रिएटर के लिए सलाह हब में, अपने चैनल को बेहतर बनाने और सदस्यों की संख्या बढ़ाने के बारे में आसान सलाह पाएं.
  • सीखने और आगे बढ़ने के लिए, youtube.com/creators पर जाएं. यहां से आपको अलग-अलग कार्यक्रमों, संसाधनों, और इवेंट के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी.
  • हमारे YouTube सहायता चैनल और YouTube Creators चैनल पर जाएं. यहां YouTube की सहायता टीम के ट्यूटोरियल, समस्या को हल करने के तरीके, और सलाह देने वाले वीडियो देखे जा सकते हैं.

अगर आपके चैनल पर, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी गई हैं, तो उनके खत्म होने के बाद ही आवेदन किया जा सकता है. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक हटाने के लिए की गई अपील के स्वीकार होने के बाद भी YPP में शामिल होने के लिए आवेदन किया जा सकता है. अगर YPP में शामिल मौजूदा सदस्यों के चैनल पर कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक होती हैं, तो उन्हें प्रोग्राम से नहीं हटाया जाएगा.

“सार्वजनिक वीडियो देखे जाने के मान्य घंटे” और "सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो पर मिले मान्य व्यू" का क्या मतलब है?

सार्वजनिक वीडियो देखे जाने के मान्य घंटे

सार्वजनिक वीडियो देखे जाने के किन घंटों को मान्य माना जाता है:

  • लंबी अवधि के जिन वीडियो को आपने सार्वजनिक के तौर पर सेट किया है उन्हें देखे जाने के घंटों को इसमें शामिल किया जाता है

इस तरह के वीडियो के लिए, 'देखने के घंटों' को YPP की तय शर्तों में शामिल नहीं किया जाता:

  • निजी वीडियो
  • 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो
  • मिटाए गए वीडियो
  • विज्ञापन कैंपेन
  • YouTube Shorts
  • ऐसी लाइव स्ट्रीम जो 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट हैं, मिटा दी गई हैं या वीओडी (वीडियो ऑन डिमांड) में नहीं बदली गई हैं

सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो पर मिले मान्य व्यू

सार्वजनिक शॉर्ट वीडियो पर मिले किन व्यू को मान्य माना जाता है:

  • उन शॉर्ट वीडियो पर मिले व्यू जिन्हें आपने 'सार्वजनिक' के तौर पर सेट किया है और जो Shorts फ़ीड में दिखते हैं
ध्यान रखें कि Shorts फ़ीड में सार्वजनिक तौर पर मौजूद शॉर्ट वीडियो देखे जाने के घंटों को, सार्वजनिक वीडियो देखे जाने से जुड़ी शर्त के तहत तय किए गए 4,000 मान्य घंटों में नहीं गिना जाता. शॉर्ट वीडियो को मिलने वाले व्यू की ज़रूरी शर्तों के साथ-साथ, यह जानने के लिए कि हम पेमेंट का हिसाब कैसे लगाते हैं, YouTube Shorts से कमाई करने की नीतियां देखें.

अगर मेरे चैनल ने प्रोग्राम की सभी शर्तें पूरी कर ली हैं, तो क्या उसे YPP में अपने-आप शामिल कर लिया जाएगा?

नहीं. शर्तों को पूरा करने वाले हर चैनल की समीक्षा की जाएगी. यह समीक्षा, तय मानकों के आधार पर की जाएगी. हमारी टीम आपके पूरे चैनल की समीक्षा करेगी, ताकि यह पता चल सके कि आपका चैनल, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों के मुताबिक है या नहीं. आवेदन करने के लिए ज़रूरी है कि आपके चैनल पर कोई कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक मौजूद न हो. जो चैनल हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं उनसे कमाई की जा सकती है.

अगर आवेदन करने के बाद मेरे चैनल के आंकड़े तय सीमा से कम हो जाएं, तो क्या होगा?

हम आपके चैनल को समीक्षा के लिए तब भेजते हैं, जब चैनल सार्वजनिक वीडियो देखे जाने के घंटों की तय सीमा और सदस्यों की तय संख्या की शर्तों को पूरा कर लेता है. इसलिए, आवेदन को समीक्षा के लिए भेजे जाने के बाद, अगर सदस्यों की संख्या कम हो जाती है या वीडियो देखे जाने के घंटों में कमी आ जाती है, तो इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है. अगर आपने ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद YPP के लिए आवेदन किया है, तब भी हम इस बात की समीक्षा करेंगे कि आपका चैनल, YPP में शामिल हो सकता है या नहीं. ध्यान दें कि चैनल की समीक्षा से पहले, उसे YPP में शामिल होने के सभी चरण पूरे करने होंगे. फ़िलहाल, इनमें ये चरण शामिल हैं: समझौते पर हस्ताक्षर करना और AdSense for YouTube खाते को लिंक करना.

अगर किसी चैनल पर छह महीने या इससे ज़्यादा समय तक कोई गतिविधि नहीं होती है और इस दौरान उस पर कोई कम्यूनिटी पोस्ट अपलोड या पोस्ट नहीं की जाती है, तो YouTube के पास उस चैनल के लिए कमाई करने की सुविधा बंद करने का पूरा अधिकार है.

अगर चैनल, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो उनके लिए कमाई करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा कि उनके वीडियो को देखे जाने के घंटे और चैनल पर सदस्यों की संख्या कितनी है.

मेरा चैनल अब YPP में शामिल नहीं है (या कभी इस प्रोग्राम में शामिल नहीं था). इसके बावजूद, मुझे अपने वीडियो पर विज्ञापन दिख रहे हैं. क्या इन विज्ञापनों से मेरी कमाई होगी?

YouTube, अपने प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद सभी कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखा सकता है. अगर आपको पहले YPP का सदस्य बनाया गया था और फ़िलहाल आप इस प्रोग्राम में शामिल नहीं हैं, तो आपको अब भी अपने वीडियो पर विज्ञापन दिख सकते हैं. ऐसे मामले में, आपको वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.

YPP में दोबारा शामिल होने से, आपके वीडियो पर दिखाए गए विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू में आपको हिस्सा मिल सकता है. हालांकि, यह हिस्सा आपको दोबारा शामिल होने के बाद दिखाए गए विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू में ही मिलेगा. ऐसे में, YPP के लिए दोबारा आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका चैनल इस पेज पर दी गई सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10691507057869405972
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false