हाल ही में आपके चैनल से जुड़े सदस्यों की सूची देखना

चैनल के डैशबोर्ड पर जाकर, हाल ही में जुड़े सदस्यों की सूची देखी जा सकती है. YouTube Studio में, यह भी देखा जा सकता है कि समय के साथ आपके चैनल के सदस्यों की संख्या में कितना बदलाव हुआ है.

हाल ही में आपके चैनल से जुड़े सदस्यों की सूची देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. डैशबोर्ड पर, “हाल ही में बने सदस्य” कार्ड खोजें.
  3. कार्ड को बड़ा करने के लिए, पूरी सूची देखें पर क्लिक करें.

सलाह: इस सूची में सबसे ऊपर जाकर, कोई समयसीमा चुनी जा सकती है. इसके बाद, सूची को सदस्यों की संख्या के हिसाब से क्रम में लगाया जा सकता है.

कौनसे सदस्य दिखाए जाते हैं

आपके हाल ही के सदस्यों की सूची में ऐसे सदस्यों के नाम मौजूद हो सकते हैं:

  • जिन्होंने अपनी सदस्यताओं को सार्वजनिक करने का विकल्प चुना है
  • जिन्होंने पिछले 28 दिनों में आपके चैनल की सदस्यता ली है

कौनसे सदस्य नहीं दिखाए जाते हैं

आपके हाल ही के सदस्यों की सूची में ऐसे सदस्यों के नाम मौजूद नहीं होते:

  • जिन्होंने अपनी सदस्यताओं को निजी रखने का विकल्प चुना है
  • जिनके खाते निलंबित कर दिए गए हैं या जिनके खाते को स्पैम माना गया है

सदस्यता के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कई बार YouTube कम्यूनिटी में हमसे सदस्यता से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यहां हमने अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि आप आगे भी इससे जुड़े सवाल पूछते रहें. अगर आपको अपने काम की जानकारी नहीं मिलती है, तो हमें YouTube फ़ोरम पर बताएं.

क्या YouTube, चैनल से दर्शकों की सदस्यता अपने-आप खत्म कर देता है?
ऐसा नहीं है. हालांकि, हमने देखा है कि चैनल से दर्शकों की "सदस्यता अपने-आप खत्म होने" के बारे में कुछ सवाल पूछे गए हैं. हमें जब भी कोई ऐसी शिकायत मिलती है, तो हम उसे गंभीरता से लेते हैं. सदस्यताओं से जुड़ी टीम इन मामलों की असली वजह जानने की कोशिश करती है और इसके लिए सबमिट किए डेटा की जांच-पड़ताल करती है.
हमने जिन भी मामलों की जांच की उनमें हमें सदस्यता अपने-आप खत्म होने की कोई समस्या नहीं मिली. जांच में ये बातें पता चली हैं:
  • ज़्यादातर मामलों में, हमने पाया कि दर्शक अब भी चैनल के सदस्य हैं.
  • कुछ दर्शकों ने खुद ही चैनल की सदस्यता गलती से छोड़ दी थी. इसलिए, हमने सदस्यता छोड़ते समय उपयोगकर्ताओं से पुष्टि करवाने के लिए पॉप-अप की सुविधा भी जोड़ी है (फ़िलहाल, यह सुविधा iPhone और iPad पर उपलब्ध नहीं है).
  • कई लोगों को उनके 'होम पेज' टैब में वीडियो न दिखने की वजह से ऐसा लगा कि चैनल से उनकी सदस्यता खत्म हो गई है. जब हमने इन मामलों को देखा, तो पाया कि वे तब भी चैनल के सदस्य थे और उनकी सदस्यता हटाई नहीं गई थी. होम टैब में, आपको ऐसे वीडियो दिखाए जाते हैं जिनमें हमें लगता है कि आपकी ज़्यादा दिलचस्पी है. यह ज़रूरी नहीं है कि आपको होम टैब में अपनी सदस्यता वाले चैनलों के सभी वीडियो दिखें, लेकिन आपको इनकी पूरी सूची सदस्यता फ़ीड में मिल सकती है.
  • कुछ क्रिएटर्स को उनके चैनल की सदस्य सूची में, कुछ खास दर्शक न दिखने की वजह से ऐसा लगा कि चैनल से उनकी सदस्यता हटा दी गई है. इस सूची में उन ही सदस्यों के नाम मौजूद होते हैं जिन्होंने अपनी सदस्यताएं सभी को दिखाने का विकल्प चुना है. सदस्यताएं, डिफ़ॉल्ट रूप से निजी पर सेट होती हैं.
क्या मेरे चैनल के सदस्यों की सदस्यता फ़ीड में मेरे सभी वीडियो दिखाई देते हैं?
  • ऐसे वीडियो जिन्हें आपने क्रिएटर के रूप में पब्लिश किया है, आपके सदस्यों की सदस्यता फ़ीड में डिफ़ॉल्ट रूप से दिखाए जाते हैं. हालांकि, एक ऐसी बेहतर सेटिंग मौजूद है जिसका इस्तेमाल, वीडियो पब्लिश करते समय उसे किसी सदस्यता फ़ीड में दिखने से रोकने के लिए किया जा सकता है. रोज़ाना वीडियो पब्लिश करने वाले कुछ क्रिएटर, सदस्यता फ़ीड में सिर्फ़ कुछ वीडियो दिखाने की रणनीति के लिए इस सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं.
  • अगर आपने कोई वीडियो अपलोड किया है, तो हमारी कोशिश होती है कि उसे जल्द से जल्द सदस्यता फ़ीड में पब्लिश कर दिया जाए. आम तौर पर, इसमें सिर्फ़ कुछ मिनट या इससे कम समय लगता है. यह काम जल्द से जल्द करना, सदस्यता टीम की पहली प्राथमिकता होती है. पिछले छह महीनों में, हमने वीडियो पब्लिश करने में लगने वाले समय में दो-तिहाई की कमी की है.

मेरे चैनल के सदस्य, मुझसे यह शिकायत क्यों कर रहे हैं कि मेरे वीडियो उनके सदस्यता फ़ीड में नहीं दिख रहे?

जब तक कि आप वीडियो को लोगों तक पहुंचाने के विकल्पों में बदलाव न करें, तब तक हम हर वीडियो को सदस्यता फ़ीड में पब्लिश करते हैं. जब हमें दर्शकों से ये शिकायतें मिलती हैं कि उन्हें फ़ीड में वीडियो नहीं दिख रहे हैं, तो आम तौर पर इनमें से कोई एक वजह होती है:

  • अगर आपके पास कई चैनलों की सदस्यता है, तो शायद आपसे कुछ वीडियो देखना छूट जाए. कई दर्शकों ने दर्जनों — यहां तक कि कुछ ने सैकड़ों! — चैनलों की सदस्यताएं ली होती हैं. सदस्यता फ़ीड में, कभी-कभी जिस वीडियो को खोजा जा रहा होता है, उसे दूसरी सदस्यताओं वाले वीडियो में से खोजना मुश्किल हो सकता है. अगर आपने ऐसे चैनलों की सदस्यता ली है जो अक्सर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, तो शायद सदस्यता फ़ीड में पुराने वीडियो न दिखें.
  • ध्यान रखें कि सभी वीडियो सदस्यता फ़ीड में तो दिखते हैं, लेकिन ज़रूरी नहीं कि वे होम टैब में भी दिखें. होम टैब में आपको ऐसे वीडियो दिखते हैं जिन्हें एक दर्शक के रूप में अभी देखने में आपकी ज़्यादा दिलचस्पी हो सकती है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपने जिन चैनलों की सदस्यता ले रखी है उनके वीडियो, होम टैब में दिखेंगे.

अगर आपको ऐसा लगता है कि वीडियो न दिखने की कोई और वजह है, तो आप हमें अपनी शिकायत भेजें. हम इसे ठीक करने की पूरी कोशिश करेंगे.

YouTube, सदस्यों की गिनती कैसे करता है?
हम समय-समय पर पुष्टि करते रहते हैं कि आपके YouTube चैनल पर होने वाली गतिविधियां और उस पर मौजूद खाते सही हैं या नहीं. इसकी मदद से, हम पक्का करते हैं कि हमारी साइट की मेट्रिक में स्पैम, गलत गतिविधियां करने वाले, और बंद खाते शामिल न हों. YouTube पर सभी को एक समान मौका देने के लिए ऐसा किया जाता है. सदस्यों की संख्या के बारे में जानें.
क्या बंद खातों की गिनती, मेरे सदस्यों की संख्या में की जाती है?
जब कोई उपयोगकर्ता अपने Google खाते को पूरी तरह से बंद कर देता है, तो वह YouTube का सदस्य नहीं रहता. इसी वजह से उसे आपके सदस्यों की संख्या में शामिल नहीं किया जाता.
आपके पास चैनल के YouTube Analytics में यह देखने की सुविधा होती है कि आपके कितने सदस्यों ने अपने खाते मिटा दिए हैं. YouTube Analytics में उन्हें “बंद खातों” के रूप में गिना जाता है.
बंद खातों को आपके सदस्यों के रूप में नहीं गिना जाता है. सदस्यों की संख्या के बारे में ज़्यादा जानें.
क्या मेरे सदस्यों की संख्या में स्पैम खाते शामिल किए जाते हैं?
जब हमें यह पता चलता है कि कोई खाता स्पैम वाला है, तो उसे आपके सदस्यों की कुल संख्या में शामिल नहीं किया जाता. हालांकि, आपके चैनल से इन खातों की सदस्यता खत्म नहीं की जाती. ऐसे खाते के उपयोगकर्ता को अब भी ऐसा दिखेगा कि वह चैनल का सदस्य बना हुआ है. साथ ही, उसे अपनी सदस्यता फ़ीड में आपके वीडियो मिलते रहेंगे.
हम स्पैम खाता इस्तेमाल करने वाले दर्शकों की सदस्यता चैनल से खत्म नहीं करते. सदस्यों की संख्या के बारे में ज़्यादा जानें.
मेरे सदस्यों की संख्या में बदलाव क्यों हो रहा है या यह कम क्यों हो रही है?

आम तौर पर, चैनल के सदस्यों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी होना सामान्य बात है. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके सदस्यों की संख्या में बदलाव हुआ है या उसमें गिरावट आई है, तो ऐसा इनमें से किसी एक वजह से हो सकता है:

  • दर्शकों का आपके चैनल की सदस्यता लेना और छोड़ना सामान्य रूप से जारी है.
  • हमने आपके चैनल से स्पैम सदस्य हटा दिए हैं. अगर सदस्यों की संख्या पर इसका असर होता है, तो YouTube Studio में आपको इसकी सूचना मिलेगी.
  • हमने आपके चैनल से ऐसे खाते हटा दिए हैं जो बंद हो चुके हैं.
    • शायद इन खातों को या तो उपयोगकर्ता ने बंद कर दिया है या किसी नीति के उल्लंघन की वजह से, YouTube ने इन्हें हटा दिया है.

अगर सदस्यों की संख्या में औसत से ज़्यादा कमी या बढ़ोतरी लग रही है, तो ऐसा किसी जानी-पहचानी समस्या की वजह से हो सकता है. अगर आपको लगता है कि सदस्यों की संख्या में औसत से ज़्यादा कमी या बढ़ोतरी हो रही है, तो इस समस्या की शिकायत की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15712105782920626322
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false