अपनी सदस्यता की निजता सेटिंग बदलना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

आपने जिन चैनलाें की सदस्यता ली है उनकी सूची को सार्वजनिक या निजी के तौर पर सेट किया जा सकता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी सेटिंग निजी के तौर पर सेट होती हैं.

  • निजी: जब सदस्यताओं को निजी के तौर पर सेट कर दिया जाता है, तो दूसरे लोग यह नहीं देख सकते कि आपने किन चैनलाें की सदस्यता ली है. आपके खाते का नाम, चैनल के सदस्यों की सूची में नहीं दिखता. भले ही, आपने सदस्यता ली हो.
    ध्यान दें: अगर आपने सिर्फ़ सदस्यों के लिए उपलब्ध लाइव चैट में हिस्सा लिया है, तो दूसरे दर्शक यह देख पाएंगे कि आपने इस चैनल की सदस्यता ली है.
  • सार्वजनिक: जब सदस्यताओं को सार्वजनिक के तौर पर सेट कर दिया जाता है, तो दूसरे लोग यह देख सकते हैं कि आपने किन चैनलों की सदस्यता ली है. आपके चैनल के होम पेज पर वे सभी चैनल दिखते हैं जिनकी सदस्यता आपने ली है. आपका खाता हर उस चैनल के सदस्यों की सूची में दिखता है जिसके आप सदस्य हैं.

चैनल की सदस्यताओं को सार्वजनिक या निजी के तौर पर सेट करना

  1. कंप्यूटर पर YouTube में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, निजता चुनें.
  5. मेरी सभी सदस्यताओं को निजी रखें को चालू या बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3299723364832291243
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false