चैनलों को ब्रैंड खातों पर माइग्रेट किए जाने के बारे में जानकारी

साल 2014 से पहले बनाए गए खातों में हुए बदलावों के बारे में जानकारी

साल 2014 से पहले बनाए गए चैनलों पर, वे सभी सुविधाएं नहीं थीं जो अब नए खातों पर मिलती हैं. सभी चैनलों को एक जैसी सुविधाएं देने के लिए, हमने आपके चैनल को ब्रैंड खाते से जोड़कर अपडेट कर दिया है. आपके चैनल के नाम, वीडियो, और सदस्यों की संख्या में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, अब अपनी पहचान को निजी रखा जा सकता है. आपके नाम और ईमेल पते जैसी निजी जानकारी अब सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखेगी.

अगर आपको नहीं पता कि आपका खाता 2014 से पहले या बाद का है, तो YouTube पर जाकर पता लगाया जा सकता है.

खातों में ये बदलाव हुए हैं:

  • आपका YouTube चैनल अपने-आप ब्रैंड खाते से जुड़ गया है. अब YouTube चैनल के लिए, ऐसे नाम और फ़ोटो का इस्तेमाल किया जा सकता है जो आपके Google खाते से अलग हो.
  • अब आपके पास टिप्पणी करने, चैनल का नाम या हैंडल बदलने, और चैनल मैनेजर को जोड़ने का पूरा ऐक्सेस है.
  • आपको अपने चैनल की सेटिंग में कुछ जगह अपना ईमेल पता दिख सकता है. हालांकि, यह सभी लोगों को नहीं दिखाया जाएगा. अपने YouTube चैनल को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • आपके चैनल के वीडियो पहले जैसे ही रहेंगे. अगर आपको चैनल की सूची या सदस्यता की जानकारी नहीं दिखती, तो खाता बदलने के बटन का इस्तेमाल करके खाता बदलें.
ध्यान दें: ब्रैंड खाते का इस्तेमाल करते समय, आपको कुछ जगहों पर अलग तरह का ईमेल पता मिल सकता है. जैसे कि channel-name-1234@pages.plusgoogle.com यह सही ईमेल पता नहीं है. यह सिर्फ़ ब्रैंड खाते की पहचान के लिए है. Google+ के अब उपलब्ध न होने पर भी आपके पास एक ब्रैंड खाता हो सकता है.
आपके पास ब्रैंड खाते के लिए, सूचना भेजने का ईमेल पता सेट करने का विकल्प है. इससे आपको अपने YouTube चैनल से जुड़ी ईमेल सूचनाएं मिल पाएंगी. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4783386909510548819
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false