फ़ुल-स्क्रीन मोड में देखना

फ़ुल स्क्रीन मोड से आपको पूरी स्क्रीन पर वीडियो देखने की सुविधा मिलती है. 

Video viewing basics

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

फ़ुल स्क्रीन मोड में वीडियो देखना

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको देखना है.
  2. वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे दाईं ओर, फ़ुल स्क्रीन मोड पर क्लिक करें.

अगर वीडियो प्लेयर फ़ुल स्क्रीन मोड में है, तब भी स्क्रोल करके टिप्पणियां पढ़ी जा सकती हैं. इसके लिए, कॉमेंट आइकॉन पर पहले क्लिक करना होगा. स्क्रीन पर ऊपर स्क्रोल करके उन वीडियो की सूची देखी जा सकती है जिन्हें आप इसके बाद चलाना चाहें. सुझाव के तौर पर दिखने वाले वीडियो की इस सूची को छिपाने के लिए, वापस नीचे की ओर स्क्रोल करें.

फ़ुल स्क्रीन मोड से बाहर निकलना

फ़ुल स्क्रीन मोड से बाहर निकलने के लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद विकल्प, फ़ुल स्क्रीन मोड हटाएं पर क्लिक करें. इसके अलावा, वीडियो पर दो बार क्लिक करके भी फ़ुल स्क्रीन मोड से बाहर आया जा सकता है.

अगर आपको वीडियो देखने में कोई परेशानी आ रही है, तो यह देख लें कि आपके ब्राउज़र का वर्शन अप-टू-डेट है या नहीं.

फ़ुल स्क्रीन मोड के काम न करने के बारे में जानकारी

अगर YouTube के बजाय किसी दूसरी वेबसाइट पर YouTube वीडियो देखा जा रहा है, तो हो सकता है कि फ़ुल स्क्रीन मोड में देखने का विकल्प उपलब्ध ही न हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15944023858211684364
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false