फ़ुल-स्क्रीन मोड में देखना

फ़ुल स्क्रीन मोड से आपको पूरी स्क्रीन पर वीडियो देखने की सुविधा मिलती है. 

Use full screen mode to improve your YouTube viewing experience

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

फ़ुल स्क्रीन मोड में वीडियो देखना

जब डिवाइस हॉरिज़ॉन्टल मोड में हो, तब वीडियो देखने के लिए:

  1. जो वीडियो देखना है उस पर टैप करें.
  2. वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे, फ़ुल स्क्रीन मोड पर टैप करें.
  3. अपने डिवाइस को हॉरिज़ॉन्टल घुमाएं. 

जब डिवाइस वर्टिकल मोड में हो, तब वीडियो देखने के लिए:

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसे आपको देखना है. 
  2. वीडियो प्लेयर के नीचे कहीं भी, नीचे की ओर स्वाइप करें.

फ़ुल स्क्रीन मोड में ज़ूम इन करने के लिए:

  1. जिस वीडियो को जू़म करना है उस पर जाएं.
  2. वीडियो की स्क्रीन पर, दो उंगलियों से पिंच आउट करें.

ज़ूम इन करने के लिए, आपके डिवाइस का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 16:9 से ज़्यादा होना चाहिए. 

फ़ुल स्क्रीन मोड से बाहर निकलना

  1. वीडियो पर टैप करें.
  2. वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे, फ़ुल स्क्रीन मोड से बाहर निकलें पर टैप करें.

डिवाइस के वर्टिकल होने पर, फ़ुल स्क्रीन से बाहर निकलने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें. 

फ़ुल स्क्रीन मोड के काम न करने के बारे में जानकारी

अगर YouTube के बजाय किसी दूसरी वेबसाइट पर YouTube वीडियो देखा जा रहा है, तो हो सकता है कि फ़ुल स्क्रीन मोड में देखने का विकल्प उपलब्ध ही न हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5536263886555640604
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false