YouTube उपहार कार्ड या कोड रिडीम करना

YouTube पर खरीदारी करने के लिए, YouTube उपहार कार्ड या कोड इस्तेमाल करें. उपहार कार्ड या कोड रिडीम करने पर, आपका Google Play बैलेंस बढ़ जाएगा. इसके बाद, इस बैलेंस से नीचे दी गई सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • YouTube Premium
  • YouTube Music Premium
  • YouTube TV
  • YouTube पर फ़िल्में और टीवी शो
  • Google Play पर डिजिटल कॉन्टेंट
  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं
  • सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स (मोबाइल पर)

Google Play बैलेंस के बारे में ज़्यादा जानें. Google Play बैलेंस से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए Google Play की सहायता टीम से संपर्क करें.

मेक्सिको में उपहार कार्ड खरीदना

मेक्सिको में कई खुदरा दुकानदारों से उपहार कार्ड खरीदे जा सकते हैं. इनमें Oxxo स्टोर भी शामिल हैं. यहां MX$100, MX$300 या MX$600 कीमत के उपहार कार्ड उपलब्ध रहते हैं.

YouTube उपहार कार्ड या कोड रिडीम करना

  1. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपको उपहार कार्ड रिडीम करने के लिए करना है.
  2. अपने उपहार कार्ड पर दिए गए यूआरएल या youtube.com/redeem पर जाएं.
  3. अपने उपहार कार्ड पर लिखा कोड डालें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. अगर आपको अपनी बची हुई रकम का इस्तेमाल अभी करना है, तो चुनें कि आपको क्या खरीदना है. पेमेंट का तरीके के तौर पर Google Play बैलेंस को चुनें.
  6. लेन-देन पूरा करने के लिए खरीदें पर क्लिक करें.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली YouTube की मौजूदा सदस्यता के पैसे चुकाने के लिए, अपने Google Play बैलेंस में पैसे जोड़ना

  1. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपको उपहार कार्ड रिडीम करने के लिए करना है.
  2. अपने उपहार कार्ड पर दिए गए यूआरएल या youtube.com/redeem पर जाएं. 
  3. अपने उपहार कार्ड पर लिखा कोड डालें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

अपना उपहार कार्ड रिडीम करने के बाद, पक्का कर लें कि यह आपके YouTube Premium, YouTube Music Premium या YouTube TV की सदस्यता के लिए पेमेंट के तरीके के तौर पर चुना गया हो:

  1. payments.google.com में साइन इन करें.
  2. पैसे चुकाकर ली गई YouTube की अपनी सदस्यता देखें और मैनेज करें को चुनें.
  3. "आपको कैसे पैसे चुकाने हैं" में, पेमेंट का तरीका बदलें पर क्लिक करें.
  4. अपना Google Play बैलेंस चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

उपहार कार्ड या कोड के लिए रिफ़ंड का अनुरोध करना

रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, Amazon या उस खुदरा दुकानदार से संपर्क करें जिससे उपहार कार्ड खरीदा गया था.
ध्यान दें: उपहार कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके Google खाते में दर्ज किया गया देश/इलाका, उस देश/इलाके से मेल खाए जहां उपहार कार्ड ऑफ़र किया गया है. अगर आपको ऐसा मैसेज मिलता है कि YouTube के उपहार कार्ड आपके देश/इलाके में मान्य नहीं हैं, तो पुष्टि करें कि उपहार कार्ड का देश/इलाका आपके निवास के देश/इलाके से मेल खाता हो. अगर आपको Google खाते में अपना पता या देश/इलाके की जानकारी ठीक करनी है, तो शायद आप मौजूदा Google Play क्रेडिट का इस्तेमाल न कर पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10577149226745634212
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false