Creator on the Rise और Artist on the Rise के बारे में

ध्यान दें: YouTube की यह सुविधा, चुनिंदा देशों और इलाकों में कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसों पर उपलब्ध है.

YouTube से, हर दिन नए क्रिएटर्स और कलाकार जुड़ रहे हैं. हम इनमें से कुछ के बारे में दुनिया को बताकर, YouTube पर अलग-अलग तरह के हुनर और ज़िंदादिल लोगों की मौजूदगी का जश्न मनाना चाहते हैं. साथ ही, हम क्रिएटर्स और कलाकारों को उनके प्रशंसकों तक पहुंचने में मदद करना चाहते हैं.

YouTube, उभरते क्रिएटर्स और कलाकारों को ट्रेंडिंग टैब में हाइलाइट करता है:

  • Artist on the Rise: यह किसी उभरते हुए संगीत कलाकार के नए संगीत वीडियो दिखाता है
  • Creator on the Rise: यह खास तौर पर किसी उभरते हुए YouTube चैनल (जो संगीत से जुड़ा न हो) को दिखाता है
  • Gaming Creator on the Rise: यह कंप्यूटर और मोबाइल पर उभरते हुए गेमिंग क्रिएटर्स को दिखाता है.

ट्रेंडिंग टैब 24 घंटे तक इन चुनिंदा कलाकारों और क्रिएटर्स को दिखाता है. इस दौरान, उन्हें "Artist on the Rise" या "Creator on the Rise" का नीले रंग का बैज भी मिलता है. यह ट्रेंडिंग टैब में उनके चैनल के नाम के साथ दिखता है. ट्रेंडिंग टैब के बारे में ज़्यादा जानें.

वे देश और इलाके जहां इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • Artist on the Rise: कनाडा, अमेरिका
  • Creator on the Rise: ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, लैटिन अमेरिका, मलेशिया, मेक्सिको, मध्य पूर्व, उत्तरी अफ़्रीका, पाकिस्तान, फ़िलिपींस, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, ताइवान, थाईलैंड, अमेरिका, वियतनाम
  • Gaming Creator on the Rise: जापान, अमेरिका

चुनने का तरीका

Creator on the Rise और Artist on the Rise, YouTube पर खास तौर पर उभरते हुए क्रिएटर्स और कलाकारों को दिखाता है. इसके लिए, आवेदन करने की ज़रूरत नहीं होती. ऊपर बताए गए देशों में रहने वाले जिन उभरते कलाकारों और क्रिएटर्स के चैनल पर सदस्यों की संख्या 1,000 से ज़्यादा होगी उन्हें अपने देश में ये सुविधाएं अपने-आप मिल जाएंगी. ये सुविधाएं आपके देश में मिलेंगी या नहीं, यह आपके चैनल की जगह की जानकारी पर निर्भर करता है. इसके अलावा, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि चैनल पर, किस देश से सबसे ज़्यादा वीडियो अपलोड किए जाते हैं.

उभरते कलाकारों और क्रिएटर्स की पहचान करने के लिए, हम कई बातों को ध्यान में रखते हैं. इसमें वीडियो को मिले व्यू और देखे जाने के कुल समय में बढ़ोतरी का ध्यान रखा जाता है. साथ ही, इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि कितनी बार नए वीडियो अपलोड किए गए हैं. इन आंकड़ों के आधार पर YouTube के सिस्टम और टीमें, चुने गए क्रिएटर्स और कलाकारों की समीक्षा करती हैं.

चुने जाने की सूचना

अगर आपको Creator on the Rise के तौर पर चुना जाता है, तो उसी दिन YouTube आपको इसकी सूचना ईमेल और मोबाइल पर देगा. अगर मुमकिन होगा, तो आपके चुने जाने की खुशी मनाने के लिए हम अपने स्थानीय Twitter हैंडल से ट्वीट भी करेंगे. अगर आपके पास भी Twitter हैंडल है, तो ट्वीट में आपका ज़िक्र किया जाएगा.

अगर आपको चुना जाता है, तो हो सकता है कि आपके चैनल पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाए. हम सुझाव देंगे कि आप अपने चैनल की सेटिंग, खास तौर पर अपने वीडियो पर टिप्पणियों को मॉडरेट करने की सेटिंग की समीक्षा कर लें.

ट्रेंडिंग टैब में Creator on the Rise या Artist on the Rise नहीं दिख रहा?

आपको ट्रेंडिंग टैब में, Creator on the Rise या Artist on the Rise न दिखने की ये कुछ वजहें हो सकती हैं:

  • YouTube, उभरते हुए क्रिएटर्स और कलाकारों को ट्रेंडिंग टैब में हाइलाइट करता है. ऐसा हफ़्ते में कभी-कभी किया जाता है. यह सुविधा कुछ देशों या इलाकों के लिए उपलब्ध है. ऐसा हो सकता है कि जब आप ट्रेंडिंग टैब पर हों, तब उभरते हुए क्रिएटर्स/कलाकारों को हाइलाइट न किया जा रहा हो. इसलिए, कुछ देर बाद देखें.
  • अगर आप ऐसे देश में हैं जहां यह सुविधा मौजूद नहीं है, तो आपको उभरते क्रिएटर्स या कलाकारों की जानकारी नहीं दिखेगी. आपके पास जगह की जानकारी की सेटिंग बदलने का विकल्प है. हालांकि, इसे बदलने पर ट्रेंडिंग टैब के साथ-साथ, YouTube की दूसरी सुविधाओं पर भी असर पड़ेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8167586103521769415
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false