वीडियो का प्रोग्रेस बार

मोबाइल पर YouTube कॉन्टेंट एक्सप्लोर करने के लिए, नेविगेशन के बारे में सलाह

वीडियो प्रोग्रेस बार से यह पता लगाना आसान होता है कि आपने पिछली बार वीडियो कहां तक देखा था. अगर वीडियो को पूरा देखे बिना ही बंद कर दिया जाता है, तो उस वीडियो के थंबनेल के नीचे बार दिखता है. इससे पता चलता है कि आपने वीडियो कहां तक देखा है. जब वीडियो दोबारा चलाया जाता है, तो वह उसी जगह से चलता है जहां आपने उसे देखना बंद किया था.

प्रोग्रेस बार तब ही दिखता है, जब आपने टीवी, कंप्यूटर या YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन पर Google खाते से साइन इन किया हो.

ध्यान दें: वीडियो देखने का इतिहास मिटा देने से सभी प्रोग्रेस बार भी मिट जाएंगे.

अगर आपने कोई ऐसा वीडियो चुना है जो पूरा नहीं देखा गया था, तो वीडियो वहीं से शुरू होगा जहां तक आपने उसे पिछली बार देखा था. हालांकि, ऐसा हर बार नहीं होता है. जैसे, अगर वीडियो करीब-करीब पूरा देखा गया हो.

ध्यान दें: कभी-कभी प्रोग्रेस बार तुरंत अपडेट नहीं होता. ऐसा होने पर, अपने ब्राउज़र या फ़ीड को रीफ़्रेश करके दोबारा देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17511343434852721418
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false