अपलोड के बाद वीडियो की खराब क्वालिटी

जब कोई वीडियो अपलोड किया जाएगा, तो उसे शुरू में हल्की क्वालिटी में प्रोसेस किया जाएगा. इस तरीके से वीडियो तेज़ी से अपलोड होगा. अपलोड पूरा होते ही आपका वीडियो तमाम डिवाइसों पर, हल्की क्वालिटी में स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा.

बेहतर क्वालिटी, जैसे कि 4K या 1080 पिक्सल वाले वीडियो को प्रोसेस होने में ज़्यादा समय लग सकता है. इस प्रोसेस के दौरान, यह मुमकिन है कि कुछ घंटों तक आपके वीडियो पर बेहतर क्वालिटी के विकल्प मौजूद न रहें. हाई रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो प्रोसेस हो जाने के बाद, आपके वीडियो अच्छी क्वालिटी में उपलब्ध होंगे.

वीडियो प्रोसेस होने में लगने वाले समय के बारे में जानकारी

प्रोसेस होने में लगने वाला समय कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे:

  • वीडियो फ़ॉर्मैट
  • वीडियो की लंबाई
  • फ़्रेम रेट
  • क्वालिटी

बेहतर क्वालिटी, जैसे कि 4K या 1080 पिक्सल वाले वीडियो को प्रोसेस होने में ज़्यादा समय लग सकता है. ज़्यादा फ़्रेम रेट वाले वीडियो, जैसे कि 60-FPS (फ़्रेम प्रति सेकंड) पर भी यही बात लागू होती है.

उदाहरण के लिए, 4K वाले वीडियो 1080 पिक्सल वाले वीडियो की तुलना में चार गुना बड़े होते हैं. अपलोड पूरा होने के बाद, 4K क्वालिटी वाले वीडियो को दिखने में चार गुना ज़्यादा समय लग सकता है. ऐसा 4K वीडियो जो 60 मिनट लंबा और 30 FPS के फ़्रेम रेट वाला है, उसे हाई रिज़ॉल्यूशन में प्रोसेस होने में चार घंटे तक लग सकते हैं. 60 FPS के फ़्रेम रेट वाले 4K वीडियो को प्रोसेस होने में ज़्यादा समय लगेगा.

वीडियो की क्वालिटी देखना

यह देखने के लिए कि क्या आपके वीडियो पर बेहतर क्वालिटी वाले विकल्प देने की प्रोसेस पूरी हो चुकी है या नहीं, वीडियो का वॉच पेज देखें.

  1. अपने वीडियो का वॉच पेज खोलें.
  2. वीडियो प्लेयर में, सेटिंग चुनें.
  3. क्वालिटी पर क्लिक करें.

अगर बेहतर क्वालिटी वाले विकल्प अब भी मौजूद नहीं हैं, तो इसका मतलब है कि बैकग्राउंड में अब भी प्रोसेस जारी है. अपने वीडियो की क्वालिटी बदलने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4778600829013483734
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false