15 मिनट से ज़्यादा लंबे वीडियो अपलोड करना

अपने वीडियो की अवधि की सीमा बढ़ाना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आप 15 मिनट तक लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं. खाते की पुष्टि करने के बाद 15 मिनट से ज़्यादा वाले वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं.

अपने Google खाते की पुष्टि करने के लिए:

  1. YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बनाएं  उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
  3. ऐसा वीडियो चुनें जो 15 मिनट से लंबा हो.
  4. अपने वीडियो का शीर्षक, ब्यौरा, और सेटिंग चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  5. Google खाते की पुष्टि करने के लिए, दिया गया तरीका अपनाएं. मोबाइल डिवाइस पर मैसेज के रूप में या पहले से रिकॉर्ड किए गए कॉल से, 'पुष्टि करने के लिए भेजा जाने वाला कोड' पाने का विकल्प चुना जा सकता है. 

अपलोड किए जाने वाले वीडियो का मैक्सिमम साइज़

256 जीबी या 12 घंटे (दोनों में से जो भी कम हो) तक का वीडियो अपलोड किया जा सकता है. अपलोड किए जाने वाले वीडियो के लिए तय सीमा में हमने पहले भी बदलाव किए हैं. इसलिए, आपको ऐसे पुराने वीडियो दिख सकते हैं जो 12 घंटे से लंबे हैं.

अक्सर होने वाली समस्याएं हल करना

मैंने अपने खाते की पुष्टि कर दी है. इसके बावजूद, मेरा वीडियो नहीं चल रहा है.

अपने खाते की पुष्टि करने के बाद, आपको वीडियो फिर से अपलोड करना होगा:
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बनाएं  को चुनें और अपना वीडियो फिर से अपलोड करें.
मुझे नहीं पता कि मैंने अभी तक अपने खाते की पुष्टि की है या नहीं.

आप अपने Google खाते की पुष्टि कर चुके हैं या नहीं, यह देखने के लिए सुविधा पाने की ज़रूरी शर्तें पर जाएं. अगर आप खाते की पुष्टि कर चुके हैं, तो आपको 'वे सुविधाएं जिनके लिए फ़ोन से पुष्टि करना ज़रूरी है' बॉक्स में "चालू है" दिखेगा.

मैंने पहले ही अपने खाते की पुष्टि कर ली है, लेकिन इसके बाद भी लंबे वीडियो अपलोड नहीं हो रहे हैं.

अगर आप पहले लंबे वीडियो अपलोड कर पा रहे थे, लेकिन अब नहीं कर पा रहे हैं, तो कॉपीराइट दावों और शिकायतों के लिए अपने खाते की जांच करें.

मेरे वीडियो का साइज़ 256 जीबी से ज़्यादा है.

अगर आपके वीडियो का साइज़ 256 जीबी से ज़्यादा है, तो उसे YouTube पर अपलोड करने से पहले, किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर में कंप्रेस कर लें. कंप्रेस करने से वीडियो की फ़ाइल का साइज़ कम हो जाएगा, लेकिन क्वालिटी बनी रहेगी. YouTube के लिए, वीडियो को कंप्रेस करने का एक आम तरीका यह है कि H.264 कोडेक का इस्तेमाल करके उसका फ़ॉर्मैट बदल दें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11888605660939089285
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false