कोई रिलीज़ प्रोफ़ाइल चुनना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

YouTube पर, रजिस्टर किए गए तीन DPid मौजूद हैं:

  • YouTube - PADPIDA2013020802I
  • YouTube_ContentID - PADPIDA2015120100H
  • YouTube_CreatorMusic - PADPIDA2022021109P

ERN फ़ीड के इस्तेमाल के अलग-अलग उदाहरणों को आसान बनाने के लिए, DDEX ने रिलीज़ प्रोफ़ाइलों का एक सेट पब्लिश किया है. YouTube में इन तीन प्रोफ़ाइलों का इस्तेमाल किया जाता है:

  • सिंगल रिसॉर्स रिलीज़ प्रोफ़ाइल - इस प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल, हर ट्रैक के हिसाब से साउंड रिकॉर्डिंग के मालिकाना हक की जानकारी और Content ID के अधिकारों को डिलीवर करने के लिए किया जाता है. YouTube इस फ़ीड से किसी भी एल्बम-लेवल मेटाडेटा का इस्तेमाल नहीं करता.
  • ऑडियो एल्बम प्रोफ़ाइल - ऑडियो एल्बम प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल, पूरी अवधि के ट्रैक की रिलीज़ और उनके मेटाडेटा को डिलीवर करने के लिए किया जाता है. सिर्फ़ इस प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके, YouTube Premium के लिए एल्बम डिलीवर किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इस फ़ीड में साउंड रिकॉर्डिंग के मालिकाना हक की जानकारी और Content ID के अधिकार भी शामिल किए जा सकते हैं.
  • वीडियो सिंगल - इस प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल, Content ID के वैकल्पिक अधिकारों वाले संगीत वीडियो अपलोड करने के लिए किया जा सकता है. YouTube इस फ़ीड से किसी भी एल्बम-लेवल मेटाडेटा का इस्तेमाल नहीं करता है.

सिंगल रिसॉर्स रिलीज़ बनाम ऑडियो एल्बम

जिन पार्टनर के पास संगीत का बड़ा कैटलॉग होता है वे आम तौर पर, दोनों प्रोफ़ाइलों का इस्तेमाल करके अपना कॉन्टेंट डिलीवर करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी रिलीज़ में 10 ट्रैक हैं:

  • YouTube Premium में मौजूद सभी ट्रैक और एल्बम मेटाडेटा के लिए 1 x ऑडियो एल्बम फ़ीड.
  • अलग-अलग ट्रैक के लिए, Content ID के अधिकारों के साथ 10 x सिंगल रिसॉर्स रिलीज़ फ़ीड.

भले ही इस तरीके से शुरुआती ओवरहेड बढ़ते हैं, मगर यह ऐसे मामलों में जटिलता को कम करता है जहां ट्रैक अलग-अलग एल्बम में शेयर किए जाते हैं और Content ID अधिकार किसी एक एल्बम से जुड़े नहीं होते हैं. अगर किसी पार्टनर के पास ऐसा छोटा कैटलॉग है जिसमें सभी ट्रैक एक ही एल्बम में दिखाए जाते हैं, तो हो सकता है कि वे दोनों फ़ीड को मिलाकर एक ही ऑडियो एल्बम फ़ीड डिलीवर करें.

  • अगर आपको YouTube Premium और Content ID के कॉन्टेंट को एक ही ऑडियो एल्बम फ़ीड में जोड़ना है, तो पक्का करें कि दिए गए हर ट्रैक के Content ID अधिकार सिर्फ़ एक एल्बम से जुड़े हों. Content ID के अधिकारों को अलग-अलग फ़ीड में नहीं रखा जा सकता. अगर ऐसा होता है, तो नया मेटाडेटा मौजूदा मालिकाना हक/नीतियों की जगह हमेशा लागू होगा.
  • अगर आपने MessageRecipient की वैल्यू के तौर पर सिर्फ़ Creator Music फ़ीड को डिलीवर किया है, तो कॉन्टेंट मैनेजर में उससे मिलती-जुलती साउंड रिकॉर्डिंग एसेट पहले से मौजूद होनी चाहिए. अगर आपको नई एसेट के लिए Creator Music वाले लाइसेंस की रणनीतियां डिलीवर करनी हैं, तो एक ऐसे फ़ीड का इस्तेमाल करें जिसमें Creator Music और Content ID, दोनों शामिल हों.
  • अगर किसी एल्बम के सभी ट्रैक Creator Music में शामिल किए जा सकते हैं, तो यहां दी गई ऑडियो एल्बम प्रोफ़ाइलों में से किसी एक का इस्तेमाल करें.

यहां ज़रूरी MessageRecipients की जानकारी और हर प्रोफ़ाइल के साथ काम करने वाले उदाहरण देखें:

  ऑडियो एल्बम प्रोफ़ाइल सिंगल रिसॉर्स रिलीज़ प्रोफ़ाइल
सिर्फ़ YouTube Premium हां (MessageRecipient: YouTube) नहीं
सिर्फ़ Content ID हां (MessageRecipient: YouTube_ContentID) हां
YouTube Premium और Content ID हां (MessageRecipients: YouTube और YouTube_ContentID) नहीं
सिर्फ़ Creator Music हां (MessageRecipient: YouTube_CreatorMusic) हां
YouTube Premium, Content ID, और Creator Music हां (MessageRecipients: YouTube, YouTube_ContentID, और YouTube_CreatorMusic) नहीं

 

DDEX रेफ़रंस रिसॉर्स पेज पर जाकर, इस्तेमाल के हर उदाहरण के लिए सैंपल फ़ीड डाउनलोड किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15622142868661623663
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false