कम्यूनिटी पोस्ट पर क्रिएटर्स के साथ इंटरैक्ट करना

कम्यूनिटी पोस्ट की मदद से अपने पसंदीदा क्रिएटर्स से, पहले के मुकाबले ज़्यादा इंटरैक्ट किया जा सकता है. YouTube पर क्रिएटर के पोल, क्विज़, तस्वीरों, और GIF के साथ-साथ, अन्य चीज़ों का जवाब दिया जा सकता है.

कम्यूनिटी पोस्ट, क्रिएटर के चैनल पर कम्यूनिटी टैब में दिखती हैं. ये होम फ़ीड और सदस्यता फ़ीड में भी दिख सकती हैं. सिर्फ़ कम्यूनिटी पोस्ट के फ़ीड में जाने के लिए, होम फ़ीड पर सभी पोस्ट देखें पर टैप करें. फ़ीड में आपको उन चैनलों की पोस्ट दिख सकती हैं जिनमें आपने पहले कभी दिलचस्पी दिखाई हो या जो हमें लगता है कि आपको पसंद आएंगी.

पोस्ट के साथ इंटरैक्ट करना

कम्यूनिटी पोस्ट का जवाब देने और इनकी सूचनाएं मैनेज करने के साथ ही, कम्यूनिटी पोल और क्विज़ के जवाब देने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.

ध्यान दें: iPad पर कम्यूनिटी पोस्ट की सूचनाएं पाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
कम्यूनिटी पोस्ट का जवाब देना
  1. होम फ़ीड, सदस्यताएं फ़ीड या कम्यूनिटी टैब में किसी कम्यूनिटी पोस्ट पर जाकर, टिप्पणी करें ''" पर टैप करें.
  2. कम्यूनिटी पोस्ट या किसी टिप्पणी पर अपना जवाब दें.
  3. भेजें पर टैप करें.

ध्यान दें: पसंद करें या नापसंद करें पर टैप करके भी पोस्ट का जवाब दिया जा सकता है. याद रखें कि आपके जवाब के साथ वही खाता दिखाया जाएगा जिससे आपने साइन इन किया है.

कम्यूनिटी पोस्ट की सूचनाएं मैनेज करना

अगर आपने कम्यूनिटी पोस्ट वाले किसी चैनल की सदस्यता ली है, तो ऑप्ट इन करने पर आपको इसकी सूचनाएं मिलेंगी. सूचनाएं पाने की सेटिंग बदलने के बारे में ज़्यादा जानें. उस चैनल पर जाएं जिसके लिए आपको सूचनाएं मैनेज करनी हैं.

​सदस्यता फ़ीड में कम्यूनिटी पोस्ट मैनेज करना

सदस्यता फ़ीड में, पोस्ट और वीडियो, दोनों या सिर्फ़ वीडियो की सूचनाएं पाने का विकल्प चुना जा सकता है.

  1. सदस्यताएं पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दिए गए फ़िल्टर बार में, बाईं ओर स्वाइप करें उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. चुनें कि आपको वीडियो और पोस्ट, दोनों की सूचनाएं चाहिए या सिर्फ़ वीडियो की सूचनाएं.

​सूचना देने वाली घंटी पर क्लिक करके भी चैनल की सभी सूचनाएं मैनेज की जा सकती हैं. सभी , मनमुताबिक बनाए गए या कोई नहीं में से कोई एक विकल्प चुनें.​

होम पेज से कम्यूनिटी पोस्ट हटाना

होम फ़ीड में दिखने वाली किसी भी कम्यूनिटी पोस्ट को हटाया जा सकता है. इसके लिए, पोस्ट के बगल में दिए गए, ज़्यादा '' पर टैप करें और फिर 'दिलचस्पी नहीं है' को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15467870943247334532
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false