कम्यूनिटी पोस्ट पर क्रिएटर्स के साथ इंटरैक्ट करना

कम्यूनिटी पोस्ट की मदद से अपने पसंदीदा क्रिएटर्स से, पहले के मुकाबले ज़्यादा इंटरैक्ट किया जा सकता है. YouTube पर क्रिएटर के पोल, क्विज़, तस्वीरों, और GIF के साथ-साथ, अन्य चीज़ों का जवाब दिया जा सकता है.

कम्यूनिटी पोस्ट, क्रिएटर के चैनल पर कम्यूनिटी टैब में दिखती हैं. ये होम फ़ीड और सदस्यता फ़ीड में भी दिख सकती हैं.

पोस्ट के साथ इंटरैक्ट करना

कंप्यूटर पर YouTube में साइन इन करके, कम्यूनिटी पोस्ट का जवाब दिया जा सकता है और इन्हें मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, कम्यूनिटी पोल और क्विज़ में हिस्सा लिया जा सकता है.

कम्यूनिटी पोस्ट और टिप्पणियों का जवाब देना

किसी कम्यूनिटी पोस्ट का जवाब देने के लिए:

  1. किसी चैनल पर जाकर कम्यूनिटी टैब पर क्लिक करें.
  2. क्रिएटर की पोस्ट (टेक्स्ट, इमेज, पोल, क्विज़ या वीडियो) के नीचे, टिप्पणी करें पर क्लिक करें. किसी पोस्ट या जवाब पर टिप्पणी की जा सकती है.
  3. अपना जवाब लिखें.
  4. टिप्पणी करें पर क्लिक करें.

कम्यूनिटी पोस्ट पर किसी टिप्पणी का जवाब देने के लिए

  1. टिप्पणी के नीचे, जवाब दें पर क्लिक करें.
  2. अपनी टिप्पणी लिखें.
  3. जवाब दें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: पसंद करें  या नापसंद करें पर क्लिक करके भी पोस्ट का जवाब दिया जा सकता है. याद रखें कि आपके जवाब के साथ वही खाता दिखाया जाएगा जिससे आपने साइन इन किया है.

कम्यूनिटी पोस्ट, क्विज़, और पोल पर अपनी टिप्पणियों में बदलाव करना
  1. अपने कंप्यूटर पर YouTube में साइन इन करें.
  2. टिप्पणी के इतिहास पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7964585217829530107
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false