YouTube से ईमेल पाने की सुविधा चालू करना
YouTube से ईमेल सूचनाएं पाने की सुविधा को चालू या बंद करना
आप चाहें, तो YouTube पर अपनी गतिविधि के बारे में ईमेल पाने का विकल्प चुनें. अपने खाते की सूचना सेटिंग में जाकर, प्रॉडक्ट के सामान्य अपडेट, क्रिएटर के लिए अपडेट, और सूचनाओं के बारे में ईमेल पाने के विकल्प चुने जा सकते हैं.
- YouTube में साइन इन करें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो सेटिंग को चुनें.
- बाईं ओर दिए गए सेक्शन में, सूचनाएं पर क्लिक करें.
- "ईमेल सूचना" में जाकर, अपनी प्राथमिकताएं चुनें.
YouTube से ईमेल पाने की सुविधा बंद करना
ईमेल से सूचना पाने की सुविधा बंद करने के लिए, ईमेल के नीचे दिए गए 'सदस्यता छोड़ें' लिंक पर क्लिक करें. आपके पास, YouTube से मिलने वाले कुछ खास ईमेल या सभी ईमेल की सदस्यता छोड़ने का विकल्प भी मौजूद है.