कॉन्टेंट डिलीवरी की स्थिति बताने वाली रिपोर्ट

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

कॉन्टेंट मैनेजर से, कॉन्टेंट डिलीवरी की स्थिति बताने वाली फ़ाइलें डाउनलोड करना

स्प्रेडशीट की प्रोसेसिंग करने के बाद YouTube, कॉन्टेंट डिलीवरी की स्थिति बताने वाली फ़ाइलें पोस्ट करेगा. इनमें, पैकेज की प्रोसेसिंग के दौरान की गई कार्रवाइयों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही, इन फ़ाइलों में यह भी बताया जाएगा कि कौनसा वीडियो अच्छी तरह प्रोसेस हो गया और कौनसा नहीं हुआ.

अपलोड की स्थिति बताने वाली फ़ाइलों को देखने के लिए:

  1. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कॉन्टेंट डिलीवरी पर जाकर, 'मेरे पैकेज' टैब पर क्लिक करें.
  2. अपने पैकेज पर क्लिक करें.  स्थिति बताने वाली फ़ाइलें, ऐसे पैकेज के लिए ही जनरेट होंगी जिनकी प्रोसेसिंग पूरी हो चुकी है.
  3. अपलोड की स्थिति बताने वाली रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए, एक्सपोर्ट करें बटन पर क्लिक करें.

ईमेल पर भेजी गई, स्थिति बताने वाली फ़ाइलें

YouTube, स्थिति बताने वाली फ़ाइलों को आपकी अपलोड सेटिंग में दिए गए ईमेल पते पर भी भेजेगा. हर मेटाडेटा फ़ाइल के लिए एक ईमेल भेजा जाएगा.  आप अपलोड करने वाले का ईमेल पता बदल सकते हैं. इसके लिए, सेटिंग में जाकर, बाईं ओर दिए गए मेन्यू में अपलोड करने वाले के खाते पर जाएं.

रिपोर्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली फ़ाइलों के नाम

स्थिति बताने वाली रिपोर्ट का नाम, डिलीवरी के समय इस्तेमाल की गई मेटाडेटा फ़ाइल के नाम के हिसाब से तय होगा.  मूल मेटाडेटा फ़ाइल का नाम "metadata.csv" मानते हुए, यहां दी गई टेबल में, स्थिति बताने वाली रिपोर्ट की फ़ाइल के नाम की जानकारी दी गई है:

फ़ाइल का नाम टाइप नोट
status-metadata.csv.xml एक्सएमएल फ़ॉर्मैट में स्थिति फ़ाइल एक्सएमएल फ़ॉर्मैट काम नहीं करेगा
report-metadata.csv सीएसवी फ़ॉर्मैट में स्थिति फ़ाइल  
errors-metadata.csv सीएसवी फ़ॉर्मैट में गड़बड़ियों की जानकारी देने वाली फ़ाइल  

रिपोर्ट वाली फ़ाइल में दी गई जानकारी

हर रिपोर्ट में एक हेडर और कुछ पंक्तियां होती हैं. ये पंक्तियां, कॉमा लगाकर अलग की गई होती हैं.  रिपोर्ट में मेटाडेटा टेंप्लेट के हिसाब से, कई तरह के कॉलम हो सकते हैं. इनका इस्तेमाल, पैकेज से जुड़े डेटा को डालने के लिए किया जाता है.  पंक्ति की संख्या और स्थिति की जानकारी वाले कॉलम, सभी रिपोर्ट में होते हैं.  बाकी कॉलम, इस हिसाब से बदलते रहते हैं कि टेंप्लेट कौनसा है और डेटा किस तरह का डिलीवर किया गया है.  किसी कॉलम का इस्तेमाल न किए जाने पर, उसे रिपोर्ट से हटाया जा सकता है.

कॉलम का नाम जानकारी टेम्प्लेट किस टाइप का है
पंक्ति संख्या मेटाडेटा टेम्प्लेट में दी गई संख्या से मेल खाती हुई पंक्ति संख्या

सभी टाइप के टेम्प्लेट

स्थिति "प्रोसेस हो गया" या "गड़बड़ियां" सभी टाइप के टेम्प्लेट
चैनल चैनल आईडी वेब वीडियो
कस्टम आईडी उपलब्ध कराया गया कस्टम आईडी एसेट अपडेट करने वाले सभी टेम्प्लेट
वीडियो का थंबनेल थंबनेल को दिया गया फ़ाइल नाम वेब वीडियो
वीडियो आईडी वीडियो आईडी वेब वीडियो, संगीत वीडियो, स्थानीय भाषा के अनुसार
एसेट आईडी एसेट आईडी एसेट अपडेट करने वाले सभी टेंप्लेट
दावे का आईडी  दावे का आईडी वेब वीडियो
वीडियो फ़ाइल उपलब्ध कराई गई वीडियो फ़ाइल संगीत वीडियो
आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड) आईएसआरसी कोड संगीत वीडियो, साउंड रिकॉर्डिंग
ऑडियो ट्रैक उपलब्ध कराई गई ऑडियो फ़ाइल साउंड रिकॉर्डिंग, स्थानीय भाषा के अनुसार
सबटाइटल फ़ाइल उपलब्ध कराई गई सबटाइटल फ़ाइल स्थानीय भाषा के अनुसार
दिया गया कंपोज़िशन एसेट आईडी asset_id कॉलम की वैल्यू कंपोज़िशन
अपडेट किया गया कंपोज़िशन एसेट आईडी अपडेट की गई कंपोजिशन एसेट कंपोज़िशन
उपलब्ध कराया गया साउंड रिकॉर्डिंग एसेट आईडी related_asset_id कॉलम वैल्यू कंपोज़िशन
अपडेट किया गया साउंड रिकॉर्डिंग एसेट आईडी अपडेट की गई साउंड रिकॉर्डिंग एसेट कंपोज़िशन
आईएसडब्ल्यूसी आईएसडब्ल्यूसी कोड कंपोज़िशन
चौड़ी स्क्रीन वाली आर्टवर्क फ़ाइल उपलब्ध कराई गई चौड़ी स्क्रीन वाली आर्टवर्क फ़ाइल कार्यक्रम
वर्गाकार आर्टवर्क फ़ाइल उपलब्ध कराई गई वर्गाकार आर्टवर्क फ़ाइल कार्यक्रम
कार्यक्रम का कस्टम आईडी कार्यक्रम का कस्टम आईडी सीज़न
सीज़न का कस्टम आईडी सीज़न का कस्टम आईडी सीज़न

गड़बड़ी वाली फ़ाइल में किस तरह की जानकारी होती है

अगर स्थिति की जानकारी देने वाली रिपोर्ट में किसी गड़बड़ी के बारे में बताया गया है, तो इसके बारे में ज़्यादा जानकारी उसी फ़ाइल से पाई जा सकती है.

कॉलम का नाम जानकारी
गड़बड़ी कोड अंदरूनी गड़बड़ी कोड, स्ट्रिंग
गंभीरता गड़बड़ी की गंभीरता, "PERMANENT_ERROR" या "चेतावनी"
गड़बड़ी का मैसेज गड़बड़ी के बारे में पूरी जानकारी
गड़बड़ी की जगह मेटाडेटा टेंप्लेट में मौजूद ऐसी पंक्तियां जिन पर इस गड़बड़ी की वजह से असर पड़ा है

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
785946215342800330
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false