गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के टूल और सेवाएं

'YouTube लाइव' पर उपलब्ध तीसरे पक्ष के टूल और सेवाओं का इस्तेमाल करके, अपनी लाइव स्ट्रीम को ज़्यादा दिलचस्प और इंटरैक्टिव बनाएं.

ध्यान दें: Google LLC, नीचे दिए गए किसी भी प्रॉडक्ट को नहीं बनाता और न ही उनका प्रमोशन करता है. इसलिए, यह ज़रूरी है कि आप इन प्रॉडक्ट के बारे में अच्छे से जान लें और तय करें कि कौनसा प्रॉडक्ट आपके या आपके कारोबार के लिए सबसे सही है.

गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग वाले टूल

टूल ब्यौरा
Discord Discord के वॉइस और मैसेज वाले चैट ऐप्लिकेशन से अपनी कम्यूनिटी को और दमदार बनाएं. इसमें आपको एकदम साफ़ आवाज़, सर्वर और चैनल से जुड़ी मदद के कई विकल्प, और मोबाइल ऐप्लिकेशन जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी. Discord से अपने सदस्यों को निजी वॉइस और मैसेज सर्वर ऐक्सेस करने की सुविधा दी जा सकती है.
GameWisp GameWisp, YouTube उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐसा सदस्यता टूल है जिससे वे अपने दर्शकों की दिलचस्पी बनाएं रखने के साथ-साथ कमाई कर सकते हैं.
IFTTT.com IFTTT (If This, Then That), तीसरे पक्ष की वेब पर आधारित सेवा है. यह अलग-अलग ऐप्लिकेशन, सेवाओं, और डिवाइसों को एक साथ जोड़ती है. सुपर चैट की सुविधा अब IFTTT के साथ काम करती है. इससे सुपर चैट में अपने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, क्रिएटर्स एक मज़ेदार और इंटरैक्टिव तरीका जोड़ सकते हैं. IFTTT और सुपर चैट के बारे में ज़्यादा जानें.
Infiniscene Infiniscene आपको सीधे आपके वेब ब्राउज़र से लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा देता है. अपने Google खाते से साइन इन करें और आपको जो शेयर करना है उसे जोड़ें. इसके बाद, 'लाइव जाएं' को चुनें. बिना किसी मुश्किल सेट अप के अपनी स्ट्रीम को अपग्रेड करें. इससे, अब बिटरेट और एन्कोडर की मुश्किल सेटिंग से जुड़ी कोई गड़बड़ी नहीं होगी.
Nightbot Nightbot एक चैटबॉट है. इसकी मदद से आपकी लाइव स्ट्रीम की चैट, बदलावों और नई सुविधाओं के साथ अपने-आप चलेगी.
StreamElements StreamElements, स्ट्रीम करने वाले लोगों को सभी सुविधाएं एक ही टूलसेट में उपलब्ध कराता है. इस टूलसेट में, कई सुविधाएं शामिल हैं. जैसे, स्ट्रीम ओवरले (ग्राफ़िक पैकेज), दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए एक चैटबॉट, कमाई करने का सिस्टम, और स्ट्रीम पूरी होने के बाद आपके इनबॉक्स में उसकी रिपोर्ट भेजने की सुविधा. StreamElements की सहायता टीम, स्ट्रीम का सेट अप करने में आपकी मदद करेगी, ताकि आप इन टूल का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठा सकें.
Streamlabs स्ट्रीम पर दर्शकों का ध्यान खींचने वाली पॉप-अप सूचना भेजकर, हमेशा आपके साथ जुड़े रहने वाले दर्शकों का शुक्रिया करें. पैसे चुकाने के एक से ज़्यादा विकल्पों से दान लें. साथ ही, दान के लक्ष्यों को मैनेज करें और सीन में लेबल जोड़ने जैसे दूसरे कई काम करें.
XSplit Broadcaster & Gamecaster XSplit Gamecaster से सिर्फ़ एक बटन पर क्लिक करके, आसानी से स्ट्रीम किया जा सकता है. साथ ही, गेमिंग के दौरान अपने सबसे अच्छे पलों को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है. पूरी दुनिया के साथ अपना गेमप्ले शेयर करने का यह बेहतरीन तरीका है. इसे इस्तेमाल करना आसान है.
YuzzitPro

YuzzitPro का इस्तेमाल करके, लाइव स्ट्रीम की काट-छांट से हाइलाइट बनाई जा सकती हैं. इवेंट के खास पलों की क्लिप बनाकर, उसे एक क्लिक में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा सकता है. इसके लिए, इवेंट खत्म होने का इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं है. क्लाउड-आधारित होने की वजह से, YuzzitPro के लिए किसी महंगे कंप्यूटर की ज़रूरत नहीं है. इसे अपने ब्राउज़र से ऐक्सेस किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसके लिए, किसी ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं है.

कुछ और संसाधन

अगर आपको YouTube पर स्ट्रीम करने के लिए एन्कोडिंग सॉफ़्टवेयर चुनने में मदद चाहिए, तो लाइव वेरिफ़ाइड किए गए डिवाइस और सॉफ़्टवेयर की हमारी सूची देखें.

आपको हमारे YouTube लाइव एपीआई दस्तावेज़ों में, लाइव स्ट्रीमिंग के अपने टूल बनाने के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9278436880698553234
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false