YouTube Premium और क्रिएटर्स की मदद

YouTube Premium की सदस्यता लेने पर आप बिना विज्ञापन वाले वीडियो जैसी खास सुविधाओं का मज़ा ले सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने पसंदीदा YouTube क्रिएटर्स की मदद भी कर सकते हैं.

YouTube Premium क्रिएटर्स की मदद कैसे करता है

क्रिएटर्स YouTube की जान हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें उनके काम की सही कीमत मिले. इसलिए, जब आप YouTube पर विज्ञापन देखते हैं, तो उससे होने वाली कमाई को हम क्रिएटर्स के साथ बाँटते हैं. अगर आप YouTube Premium के सदस्य हैं, तो आपको विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे. इसलिए, हम आपसे सदस्यता पर हर महीने लिए जाने वाले शुल्क का कुछ हिस्सा क्रिएटर्स को देते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के जितने ज़्यादा वीडियो देखेंगे, उनकी कमाई उतनी ज़्यादा होगी. 

YouTube Premium की खास सुविधाओं की कीमत

दूसरी सदस्यता सेवाओं की तरह, आप YouTube Premium के लिए भी पैसे देकर YouTube पर ढेर सारी खास सुविधाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं. हम चाहते हैं कि आपको सदस्यता का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिले. इसलिए, हमने वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने, YouTube Originals देखने, और वीडियो डाउनलोड करके उन्हें इंटरनेट के बिना देखने जैसी सुविधाएं मुहैया कराई हैं. इससे आप YouTube का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं. साथ ही, क्रिएटर्स भी अपने वीडियो से सही कमाई करते रहते है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11237104616663336361
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false