Content ID विवादों के दौरान कमाई करना

Content ID विवाद के दौरान, वीडियो से कमाई की जा सकती है. ऐसा तब होता है, जब वीडियो का क्रिएटर और Content ID दावेदार, दोनों वीडियो से कमाई करना चाहते हों. किसी भी समय Content ID वाले दावे का विरोध किया जा सकता है. अगर पांच दिन के अंदर किसी दावे के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज किया जाता है, तो वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू पर रोक लगा दी जाएगी. ऐसा, उस दिन से होता है जिस दिन दावा किया गया था. अगर पांच दिन के बाद, Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज किया जाता है, तो हम वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को उस दिन से रोकना शुरू कर देंगे जिस दिन विरोध दर्ज किया गया था.

विवाद की प्रोसेस के दौरान, वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को अलग रखा जाएगा. यह रेवेन्यू, विवाद के फ़ैसले के बाद उस पक्ष को दिया जाता है जिसके हक में फ़ैसला आता है.

यहां इस बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है कि Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ विरोध करने की प्रोसेस के दौरान, वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का क्या होता है:

Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज करना

अगर आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा होता है, तो आपके पास ये विकल्प होते हैं:

  • कुछ न करें, अपने वीडियो पर दावा बरकरार रहने दें: दावा होने के पांच दिनों के बाद, इस दौरान रोका गया रेवेन्यू दावेदार को दे दिया जाएगा.
  • पांच दिनों के अंदर दावे के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज करें: ऐसे में, वीडियो पर विज्ञापन चलते रहेंगे. जब तक दावेदार आपके विरोध की समीक्षा करेगा, तब तक वीडियो से मिलने वाले पूरे रेवेन्यू को रोक लिया जाएगा.
  • पांच दिनों के बाद दावे के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज करें: जब तक दावेदार आपके विरोध की समीक्षा करेगा, तब तक वीडियो से मिलने वाला रेवेन्यू रोक दिया जाएगा. ऐसा, विरोध दर्ज होने की तारीख से किया जाएगा.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Content ID के दावे के ख़िलाफ़ विरोध करने पर क्या होता है.

Content ID के दावे के ख़िलाफ़ अपील दर्ज करना

अगर आपको बरकरार रखे गए दावे के ख़िलाफ़ अपील करना है या फिर दावे के ख़िलाफ़ सीधे अपील करना है, तो आपके पास ये विकल्प हैं:

  • कुछ न करें, अपने वीडियो पर दावा बरकरार रहने दें: पांच दिनों के बाद, इस दौरान रोका गया रेवेन्यू दावेदार को दे दिया जाएगा.
  • पांच दिनों के अंदर दावे के ख़िलाफ़ अपील करें: ऐसे में, वीडियो पर विज्ञापन चलते रहेंगे. जब तक दावेदार आपकी अपील की समीक्षा करेगा, तब तक वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को रोक दिया जाएगा.
  • पांच दिनों के बाद दावे के ख़िलाफ़ अपील करें: जब तक दावेदार आपकी अपील की समीक्षा करेगा, तब तक वीडियो से मिलने वाला रेवेन्यू रोक दिया जाएगा. ऐसा, अपील करने की तारीख से किया जाएगा.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Content ID वाले दावे के ख़िलाफ़ अपील करने पर क्या होता है.

YouTube Analytics में, उन वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी देखना जिन पर विवाद चल रहा है

अगर आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा मौजूद है और आपने उसका विरोध किया है या उसके ख़िलाफ़ अपील की है, तो उस वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा YouTube Analytics में नहीं दिखेगा. अगर दावा वापस लिया गया है, तो विवाद की अवधि के दौरान वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा, बाद में YouTube Analytics में जोड़ दिया जाएगा. अगर महीने की शुरुआत में दावे का फ़ैसला आता है, तो यह डेटा अगले महीने की 10 से 20 तारीख के बीच दिखना चाहिए. अगर महीने के आखिर में दावे का फ़ैसला आता है, तो डेटा दो महीने के बाद 10 से 20 तारीख के बीच दिखेगा.

उदाहरण के लिए:
  • आपने 12 जुलाई को Content ID वाले दावे का विरोध किया था और इसका फ़ैसला 6 अगस्त को आपके पक्ष में आया था. आपको 12 जुलाई से 6 अगस्त तक मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा, 10 सितंबर से 20 सितंबर के बीच Analytics में दिखेगा.
  • आपने 4 अगस्त को Content ID वाले दावे का विरोध किया था और इसका फ़ैसला 29 अगस्त को आपके पक्ष में आया था. आपको 4 अगस्त से 29 अगस्त तक मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा, 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच Analytics में दिखेगा.
अगर आपके पास कॉन्टेंट मैनेजर में डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट का ऐक्सेस है, तो आपको अपनी अडजस्टमेंट रिपोर्ट में यह जानकारी दिखेगी.
विवाद के दौरान, वीडियो से कमाई न करने का विकल्प चुना जा सकता है. इसके लिए, YouTube Studio के वीडियो पेज पर जाकर, वीडियो से कमाई करने की सुविधा बंद करें.

Content ID से जुड़े मामलों के बारे में ज़्यादा जानकारी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10011879220343367929
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false