YouTube में साइन इन करने के लिए अपने Google खाते का इस्तेमाल करना

YouTube में साइन इन करने के लिए आपके पास एक Google खाता होना चाहिए. Google खाता, Google के सभी प्रॉडक्ट के लिए काम करता है. जैसे: Gmail, Blogger, Maps, YouTube वगैरह के लिए.

शुरू करने का तरीका | YouTube में क्यों और कैसे साइन इन करें और कैसे YouTube चैनल बनाएं

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

अगर आपने इनमें से किसी भी प्रॉडक्ट में पहले साइन इन किया है, तो इसका मतलब है कि आपके पास पहले से ही Google खाता है. साइन इन करने के लिए, वह ईमेल पता डालें जिसे इन प्रॉडक्ट में साइन इन के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. उदाहरण के लिए, अगर आप Gmail उपयोगकर्ता हैं, तो Gmail का अपना उपयोगकर्ता नाम डालें. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो YouTube पर खाता बनाएं.

Google खातों और YouTube के बारे में याद रखने वाली कुछ अहम जानकारी यहां दी गई है:

  • अपने Google खाते से YouTube में साइन इन करें. YouTube में साइन इन करने के लिए, अपने Google खाते का ईमेल पता और पासवर्ड डालें. YouTube पर साइन अप करने के बाद, अगर Google की किसी दूसरी सेवा पर Google खाते से साइन इन किया जाता है, तो YouTube में भी अपने-आप साइन इन हो जाता है.
  • Google खाते को मिटाने से आपका YouTube डेटा मिट जाएगा. इसमें आपके सभी वीडियो, टिप्पणियां, और सदस्यताएं शामिल हैं. अपना Google खाता मिटाने से पहले, आपको इस बात की पुष्टि करनी होगी कि आपको यह पता है कि Google की सभी सेवाओं से आपका डेटा हमेशा के लिए मिट जाएगा. इसमें YouTube पर मौजूद डेटा भी शामिल है.
कुछ पुराने और ऐसे YouTube चैनल जो अब इस्तेमाल में नहीं हैं (मई 2009 से पहले बनाए गए), किसी Google खाते से शायद न जुड़े हों. इन चैनलों को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले, आपको इन्हें किसी Google खाते से जोड़ना होगा.

अपने Google खाते से YouTube में साइन इन करने पर, आपको YouTube की कई सुविधाओं का ऐक्सेस मिलता है:

  • वीडियो को पसंद करना
  • पसंदीदा वीडियो सेव करना
  • चैनल की सदस्यता लेना
  • वीडियो को बाद में देखना
  • देखने का इतिहास जानना
  • वीडियो की शिकायत करना

आपके देखे गए वीडियो के हिसाब से, YouTube आपको वीडियो के सुझाव दे सकता है. साथ ही, आपको उन चैनलों के हिसाब से वीडियो के सुझाव मिल सकते हैं जिनकी आपने सदस्यता ली है.

अगर ज़रूरत के मुताबिक, वीडियो देखने का आपका कोई इतिहास सेव नहीं किया गया है, तो YouTube की वे सुविधाएं हटा दी जाएंगी जो वीडियो देखने के इतिहास के आधार पर आपको सुझाव देती हैं. जैसे, YouTube के होमपेज पर मिलने वाले सुझाव.
 
जब तक आपका चैनल न हो, YouTube पर आपको सार्वजनिक तौर पर पहचान नहीं मिलती. आपकी गतिविधि पूरी तरह से निजी होती है. अगर आपको अपने वीडियो अपलोड करने हैं, वीडियो पर टिप्पणी करनी है या प्लेलिस्ट बनानी है, तो जब चाहें, YouTube चैनल बनाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1156860471231916091
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false