ऐसेट लेबल को इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
ऐसेट लेबल की मदद से, अपनी ऐसेट और उनसे जुड़े दावों को मनचाही कैटगरी में रखकर मैनेज किया जा सकता है. ये काम किए जा सकते हैं:
  • हर ऐसेट पर 30 ऐसेट लेबल तक लगाए जा सकते हैं.
  • हर कॉन्टेंट मैनेजर के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 15,000 ऐसेट लेबल बनाए जा सकते हैं.

हमारा सुझाव है कि इस तय सीमा में रहकर अपने लेबल को सबसे असरदार बनाने के लिए, यहां दिए गए सबसे सही तरीके आज़माएं:

 लेबल के लिए, खास और आसानी से समझ में आने वाले नाम चुनना

  • लेबल के नाम से सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट का पता चलना चाहिए. यह एट्रिब्यूट, उन सभी ऐसेट या दावों से जुड़ा होना चाहिए जिन पर यह लेबल लगाया जा रहा है. इन एट्रिब्यूट में शैली, कलाकार का नाम, संगीत लेबल का नाम या जगह की जानकारी शामिल हो सकती है.
    • उदाहरण: पियानो, इंटरव्यू1, इंटरव्यू2, 1080 पिक्सल, गायन, 1996, चैंपियनशिप, क्लिप1, क्लिप2
  • ऐसे कीवर्ड चुनें जो आपका कॉन्टेंट मैनेज करने वाले और परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का विश्लेषण करने वाले सभी लोगों के लिए मददगार और काम के हों.
  • पहचान बताने वाले शब्दों का इस्तेमाल करें, ताकि बाद में अपलोड की जाने वाली ऐसेट के लिए, उन ऐसेट लेबल को फिर से इस्तेमाल किया जा सके.

लेबल के लिए साफ़ और आसानी से समझ में आने वाले नाम का इस्तेमाल करने से, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट बेहतर तरीके से बनाई जा सकेगी. साथ ही, इससे आपको कैंपेन के लिए लेबल का ग्रुप बनाने में मदद मिलेगी.

ऐसेट लेबल और कस्टम आईडी की तुलना: ऐसेट लेबल और कस्टम आईडी का इस्तेमाल एक ही तरह से नहीं किया जाना चाहिए. ऐसेट लेबल का इस्तेमाल ऐसेट और दावों की कैटगरी के ग्रुप बनाने के लिए किया जाना चाहिए, न कि यूनीक फ़ील्ड के तौर पर. उदाहरण के लिए, “RTC1403728” जैसा यूनीक कोड एक कस्टम आईडी होना चाहिए, न कि ऐसेट लेबल.

 एक से ज़्यादा लेबल लगाना

  • एक ऐसेट के लिए खास लेबल बनाने के बजाय, उस पर कई ऐसेट लेबल लगाएं. इससे ऐसेट को कई तरह के ग्रुप में बांटने के विकल्प मिलते हैं. किसी ऐसेट पर ज़्यादा से ज़्यादा 30 लेबल लगाए जा सकते हैं.

 जिन लेबल का इस्तेमाल नहीं हुआ है उन्हें मिटाना

  • समय-समय पर ऐसे ऐसेट लेबल को मिटा दें जिनका अब इस्तेमाल नहीं होता. ऐसा करने से, एक कॉन्टेंट मैनेजर के लिए, ऐसेट लेबल की संख्या को 15,000 की तय सीमा के अंदर बनाए रखने में मदद मिलती है.
  • इस्तेमाल नहीं किए गए लेबल मिटाने से, ऐसेट लेबल के पूरे ऑडिट से भी बचा जा सकता है.

ऐसेट लेबल को मिटाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17567982965177350827
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false