अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा का इस्तेमाल करना

सबटाइटल की मदद से दर्शक किसी वीडियो को आसानी से समझ सकते हैं. YouTube आपके वीडियो के अपने-आप बनने वाले सबटाइटल के लिए, बोली की पहचान करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है.
ध्यान दें: ये सबटाइटल, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम की मदद से अपने-आप बनते हैं. इसलिए, ज़रूरी नहीं है कि सभी सबटाइटल की क्वालिटी एक जैसी हो. हम क्रिएटर्स को सलाह देते हैं कि वे पहले, पेशेवर स्तर के सबटाइटल जोड़ें. YouTube, बोली की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को लगातार बेहतर बना रहा है. हालांकि, हो सकता है कि अपने-आप बनने वाले सबटाइटल, वीडियो में कही गई बातों से मेल न खाएं. गलत उच्चारण, बोलने के लहजे, बोलियों या बैकग्राउंड के शोर की वजह से ऐसा हो सकता है. आपको हमेशा, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की जांच करनी चाहिए. इसके अलावा, जो भी सबटाइटल सही तरीके से न लिखे गए हों उनमें बदलाव भी करना चाहिए.

लंबी अवधि के वीडियो और शॉर्ट वीडियो के लिए, सबटाइटल अपने-आप बनने की सुविधा

सबटाइटल अपने-आप बनने की सुविधा ऐरेबिक, डच, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, हीब्रू, हिन्दी, इंडोनेशियन, इटैलियन, जैपनीज़, कोरियन, पॉर्चुगीज़, रशियन, स्पैनिश, टर्किश, यूक्रेनियन, और वियतनामीज़ भाषा में उपलब्ध है. अगर किसी वीडियो में एक से ज़्यादा भाषाओं के ऑडियो ट्रैक शामिल हैं, तो अपने-आप बनने वाले सबटाइटल डिफ़ॉल्ट भाषा में होंगे.

हम क्रिएटर्स को सलाह देते हैं कि वे पहले, पेशेवर स्तर के सबटाइटल जोड़ें. अगर वीडियो के लिए, सबटाइटल अपने-आप बनने की सुविधा उपलब्ध होगी, तो उस पर सबटाइटल अपने-आप दिखने लगेंगे. ऐसा हो सकता है कि जब वीडियो को अपलोड किया जा रहा हो, तब अपने-आप बनने वाले सबटाइटल उपलब्ध न हों. वीडियो के सबटाइटल तैयार होने में लगने वाला समय, इस बात पर निर्भर करता है कि वीडियो का ऑडियो कैसा है.

YouTube, बोली की पहचान करने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को लगातार बेहतर बना रहा है. हालांकि, हो सकता है कि अपने-आप बनने वाले सबटाइटल, वीडियो में कही गई बातों से मेल न खाएं. गलत उच्चारण, बोलने के लहजे, बोलियों या बैकग्राउंड के शोर की वजह से ऐसा हो सकता है. अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की हमेशा जांच करनी चाहिए. इसके अलावा, जो भी सबटाइटल सही तरीके से न लिखे गए हों उनमें बदलाव भी करना चाहिए.

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की जांच करने और ज़रूरत पड़ने पर उनमें बदलाव करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें आपको कैप्शन या सबटाइटल जोड़ना है.
  4. “सबटाइटल” में जाकर, जिस सबटाइटल में बदलाव करना है उसके बगल में ज़्यादा '' पर क्लिक करें.
  5. अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की जांच करें. अगर सबटाइटल का कोई हिस्सा सही नहीं है, तो उसे बदलें या हटा दें.

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल से जुड़ी समस्याएं हल करना

अगर आपके वीडियो के लिए, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल जनरेट नहीं हो रहे हैं, तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है:

  • वीडियो के ऑडियो को प्रोसेस करने में आ रही दिक्कत की वजह से सबटाइटल अभी उपलब्ध नहीं हैं.
  • वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा के लिए, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • वीडियो की अवधि बहुत ज़्यादा है.
  • वीडियो में आवाज़ की क्वालिटी खराब है या इसमें जिस बोली का इस्तेमाल किया गया है उसे YouTube नहीं समझ सकता.
  • वीडियो की शुरुआत में काफ़ी देर तक कोई आवाज़ नहीं है.
  • वीडियो में कई लोग बोल रहे हैं, इसलिए किसी की भी आवाज़ साफ़ तौर पर नहीं सुनाई दे रही है या एक ही समय पर कई भाषाएं बोली जा रही हैं.
लाइव दिखाए जा रहे वीडियो में अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा
ध्यान दें: लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा, सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है. सबटाइटल अपने-आप बनने की सुविधा, सिर्फ़ अलग-अलग लाइव स्ट्रीम के लिए चालू की जा सकती है, न कि पूरे चैनल के लिए.

लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा, फ़िलहाल अंग्रेज़ी चैनलों के लिए शुरू की गई है. इन चैनलों के लिए ज़रूरी है कि स्ट्रीमिंग के दौरान, "लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय सामान्य हो" और उसमें पेशेवर स्तर के सबटाइटल उपलब्ध न हों. हम क्रिएटर्स को सलाह देते हैं कि वे पहले, पेशेवर स्तर के सबटाइटल जोड़ें. लाइव सबटाइटल से जुड़ी शर्तों के बारे में जानें.

लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल वीडियो में नहीं दिखेंगे. अपने-आप बनने वाले नए सबटाइटल, वीओडी (वीडियो ऑन डिमांड) की प्रोसेस के हिसाब से जनरेट किए जाएंगे. ऐसा हो सकता है कि अपने-आप बनने वाले नए सबटाइटल, लाइव स्ट्रीम के दौरान जनरेट हुए सबटाइटल से अलग हों.

लाइव स्ट्रीम के दौरान, सबटाइटल अपने-आप बनने की सुविधा सेट अप करना

लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा को चालू करने का तरीका यहां बताया गया है (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है):

  1. YouTube पर जाएं.
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं  उसके बाद लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, स्ट्रीम  चुनें.
  4. स्ट्रीम की सेटिंग में, सबटाइटल चालू करें.
  5. सबटाइटल के सोर्स के रूप में, "अपने-आप बनने वाले सबटाइटल" चुनें.
  6. अपने वीडियो की भाषा चुनें (सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है).

लाइव स्ट्रीम के दौरान, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल से जुड़ी समस्याएं हल करना

अगर लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने-आप बनने वाले सबटाइटल नहीं दिखते, तो ऐसा इन वजहों से हो सकता है:

  • सभी चैनलों के लिए यह सुविधा चालू नहीं की गई है. फ़िलहाल, इसे सिर्फ़ उन चैनलों के लिए शुरू किया जा रहा है जिनके 1,000 से ज़्यादा सदस्य हैं.
  • चैनल पर, लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय कम या बहुत कम है (जैसा, एक मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने के दौरान होता है). लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने-आप बनने वाले सबटाइटल सिर्फ़ तब दिखते हैं, जब लाइव स्ट्रीमिंग करने और उसके दिखने के बीच इंतज़ार का समय सामान्य होता है.
  • वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा के लिए, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
  • वीडियो में आवाज़ की क्वालिटी खराब है या इसमें जिस बोली का इस्तेमाल किया गया है उसे YouTube नहीं समझ सकता.
  • वीडियो में कई लोग बोल रहे हैं, इसलिए किसी की भी आवाज़ साफ़ तौर पर नहीं सुनाई दे रही है या एक ही समय पर कई भाषाएं बोली जा रही हैं.
ध्यान दें: अगर आपको YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने-आप बनने वाले सबटाइटल नहीं दिखाने हैं, तो क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की ऐडवांस सेटिंग

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल में मौजूद ऐसे शब्द जो आपत्तिजनक हो सकते हैं

YouTube Studio में “ऐसे शब्द न दिखाएं जो आपत्तिजनक हो सकते हैं” सेटिंग होती है. यह सेटिंग ऐसे शब्दों को छिपाने में मदद करती है जो आपत्तिजनक हो सकते हैं. इसे चालू करने से, अपने-आप बनने वाले सबटाइटल में, आपत्तिजनक समझे जा सकने वाले शब्दों की जगह पर डिफ़ॉल्ट रूप से एक खुला ब्रैकेट, दो अंडरस्कोर, और एक बंद ब्रैकेट यानी “[ __ ]” दिखने लगता है. इस सेटिंग से ऑडियो ट्रैक या मैन्युअल रूप से बदले गए सबटाइटल पर कोई असर नहीं पड़ता है. यह सिर्फ़ अपने-आप बनने वाले सबटाइटल में गलती से आने वाले आपत्तिजनक शब्दों को रोकती है. इससे, आपके वीडियो की कमाई करने की स्थिति पर भी असर नहीं पड़ता.

अपने-आप बनने वाले सबटाइटल की सुविधा, अपलोड किए गए वीडियो और लाइव स्ट्रीम पर ही काम करती है.

हम बोली की पहचान करने वाले अपने सॉफ़्टवेयर को लगातार बेहतर बना रहे हैं. हमारी कोशिश है कि अपने-आप बनने वाले सबटाइटल में कम से कम गड़बड़ियां हों. इसलिए, हम सभी क्रिएटर्स को सलाह देते हैं कि वे इन सबटाइटल की अच्छी तरह से जांच करें.

ज़रूरत पड़ने पर, “ऐसे शब्द न दिखाएं जो आपत्तिजनक हो सकते हैं” सेटिंग को बंद करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग चुनें.
  3. चैनलउसके बाद  ऐडवांस सेटिंग चुनें.
  4. "अपने-आप बनने वाले सबटाइटल" में जाकर, ऐसे शब्द न दिखाएं जो आपत्तिजनक हो सकते हैं से चुने हुए का निशान हटाएं.
ध्यान दें: यह सेटिंग सिर्फ़ ऐसे सबटाइटल के लिए उपलब्ध है जो अपने-आप बनते हैं या जिनका अनुवाद अपने-आप होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12968415224116368554
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false